Monday, February 15, 2010

सड़क निर्माण में अनियमितता, डीएम ने दिये जांच के आदेश

प्रधानमंत्री योजना के तहत काठकुंआ से तारणी होते हुए मुसलडांगा तक बने सड़क में अनियमितता बरतने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की है। जिसके बाद डीएम ने सड़क निर्माण की जांच का आदेश जारी किया है। जांच का जिम्मा बीडीओ रामकुमार पोद्दार को सौंपा गया है। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि एनभीसीसी के तहत पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर निवासी आलोक वर्धन इसके अभिकर्ता हैं और इस सड़क निर्माण में प्राक्कलन को ताक पर रखकर काम किया गया जिससे सड़क के एक वर्ष हो चुका है लेकिन सड़क किनारे मिट्टी दिया जाना अभी शेष है, निर्माण में अच्छी सामग्री लगाई गई है कोई भी जांच करे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। बहरहाल जांच का मामला बीडीओ स्तर पर लंबित है, जिसके लिए एक टीम गठित की जा रही है। इसके पूर्व कनीय अभियंता नागेश्वर प्रसाद साह को बीडीओ ने जांच करने को कहा था। लेकिन अभियंता श्री साह ने इतनी बड़ी योजना का अकेले जांच करने में असमर्थता जताई है।

No comments:

Post a Comment