Thursday, February 4, 2010

भारत-नेपाल के जिलास्तरीय अधिकारियों की शीघ्र होगी बैठक : डीएम

नक्सली समस्या तथा भारत नेपाल सीमा पर बेहतर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारत(किशनगंज) एवं नेपाल झापा के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की शीघ्र ही आयोजित होगी बैठक जिसमें संभावित नक्सलवाद एवं उससे उठने वाली संभावित समस्याओं तथा विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने पर होगा विचार। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 3 फरवरी को संभावित नक्सली समस्या पर ठोस निगरानी रखने के लिए बुलाई गई बैठक में सदस्यों से विचार विमर्श करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में नक्सलवाद से संबंधित कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। फिर भी हमें सीमा पर निगरानी बनाये रखने के लिए पूरी निष्ठा से सुरक्षा प्रहरियों को तैनात सजग बनाये रखना है। उन्होंने विशेष रूप से भारत नेपाल सीमा पर स्थित जिले के तीन ठाकुरगंज, दिघलबैंक एवं टेढ़ागाछ प्रखंडों के थाना प्रभारियों को सचेत किया कि वे अपनी सजगता बनाये रखें। आज की बैठक में आरक्षी अधीक्षक डा। चौधरी चंद्रशेखर आजाद, सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा, सीमा सशस्त्र बल के समादेष्टा, जिला मुख्यालय में पदस्थापित आरक्षी उपाधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी आर.एन. सिंह समेत आरक्षी बल के तथा गुप्तचर के संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment