Thursday, February 25, 2010

हीरोहोन्डा-जेडी मोटर ने आयोजित किया गांव में घर-आंगन कार्यक्रम

बुधवार को स्थानीय हीरोहोन्डा-जेड़ी मोटर कंपनी किशनगंज में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर स्थानीय प्रखंड के उत्तक्रमित मध्य विद्यालय सतखमार में घर-आंगन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसे सफल बनाने के लिए जेडी मोटर के मालिक दिलीप कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, हीरोहोंडा के सेल्स इन्जीनियर प्रशान्त कुमार, सेल्स मैनेजर कौशल प्रसाद, वर्कशाप मैनेजर सूरज सिन्हा, सुजित सरकार और मैकेनिक शमशाद, चांद, सुल्तान और छोटू ने महती भूमिका निभाई। वहीं मुखिया ग्राम पंचायत सिंघिया मो. रज्जाक ने हीरोहोंडा के पदाधिकारियों को घर आंगन कार्यक्रम गांव में आयोजित करने के लिए आभार जताया है। इस अवसर पर जादूगर जग्गा ने आश्चर्य जनक जादू प्रस्तुत करके बच्चों का उत्साह वर्धन किया। घर आंगन कार्यक्रम का समापन वर्ग एक से दो तक के बच्चे के बीच में स्लेट, वर्ग तीन से पांच तक के बच्चों में पेन्सिल बाक्स और कलम तथा वर्ग छह से आठ तक बच्चों के बीच में कम्पाक्स वितरण के साथ किया गया। ग्रामीणों के प्रति आभार जताते हुए जेडी मोटर कंपनी को मालिक श्री अग्रवाल ने बताया कि हीरोहोन्डा इस प्रकार का कार्यक्रम लेकर गांवों में जाती रहेगी। इस अवसर पर मुख्य रुप से सरपंच उमाकांत दास और पूर्व मुखिया मो. रज्जाक भी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतखमार कुशेश्वर पासवान ने किया।

No comments:

Post a Comment