Monday, February 22, 2010

जेपी आंदोलन के सेनानी सम्मान से वंचित

आपात काल के दौरान प्रतिबंधित पत्रिका लोकवाणी वितरण के क्रम में 6 जनवरी 1976 को ठाकुरगंज निवासी नगराज नखत को पौआखाली पुलिस ने एनआरपी चौक से गिरफ्तार कर जेल भेजा तथा नखत के ऊपर 7 क्रीलो एमेंड मेंट 33 043 भारतीय सुरक्षा अधिनियम चलाया । बिहार सरकार द्वारा जारी जेपी आंदोलन के साथियों के प्रथम सूची में इनका नाम नहीं है जिस पर लोग आश्चर्य प्रकट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 25 दिन किशनगंज कारा में रखने के पश्चात श्री नखत को विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर भेजा गया था। वहां पर वे नौ माह की जेल की यातना के पश्चात इन्हें जमानत पर मुक्ति मिली। राज्य सरकार जेपी के साथियों की सूची में इनका नाम नही देखकर लोग आश्चर्य प्रकट कर रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment