Thursday, February 18, 2010

जिले में ग्राम विकास शिविर आयोजित

जिले के विभिन्न प्रखंडों में ग्राम विकास शिविर आयोजित की गई। किशनगंज प्रखंड के टेउसा पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया जिनमें अंचल निरीक्षक देवनंदन, कार्यपालक अभियंता नरेगा, कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड पशु चिकित्सक, प्रखंड सहायक द्वेष कुमार चौधरी, पंचायत तकनीकि मनोज कुमार, पंचायत सचिव सुभाष्ज्ञचंद देव, मुखिया सुबोल हरिजन इत्यादि शामिल हुए। शिविर में दाखिल खारिज 5, वासगीत पर्चा 17, वृद्धापेंशन 10, जाब कार्ड वितरण 15, जाब कार्ड प्राप्त हेतु आवेदन 15 पड़े।

पोठिया निसं के अनुसार कसबा कलियागंज पंचायत में आयोजित ग्रामीण विकास शिविर में कूपन का मुद्दा छाया रहा। बड़े पैमाने पर लोगों ने बीपीएल सूची में नाम छूटने की बात कही जिस कारण ऐसे लोग किरासन कूपन से वंचित हो रहे हैं। इस बाबत बीडीओ रामकुमार पोद्दार ने लोगों से कहा कि छुटे हुए परिवार का नाम सर्वे कर जिला भेज दिया गया है जहां से राज्य सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा गया है। इसके अलावे शिविर में नरेगा के तहत निबंधित मजदूरों को काम नहीं मिलने, डाकघर में पासबूक नहीं खुलने, जैसे मामले उठे। इस दौरान शिविर में 56 आवेदन पड़े जिसमें लक्ष्मी बाई योजना के तहत 40, वृद्धावस्था के 3 तथा छुटे हुए बीपीएल धारी के 8 आवेदन पड़े। मौके पर बीडीओ सहित मुखिया साबरा खातून, नरेगा पीओ प्रभाष कुमार, कृषि पदाधिकारी किशोर रजक, पंचायत सचिव रामउद्गार राय आदि उपस्थित थे।

पौआखाली निप्र के अनुसार प्रखंड अंतर्गत भोलमारा पंचायत में ग्राम विकास शिविर के तहत विभिन्न मामले में कुल 46 आवेदन पड़े जिनमें पन्द्रह दाखिल खारिज, 22 जाति निवासी, 1 मृत्यु, 3 जन्म प्रमाण पत्र वितरित की गई। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद नहीं थे। इसके अलावे प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment