Tuesday, February 16, 2010

अमान परिवर्तन के शिलान्यास कार्यक्रम में खर्च हुए साढ़े तीन लाख रुपये

केन्द्रीय रेलमंत्री का रेलवे कार्यक्रम में भागेदारी हो तथा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेलवे मंत्री द्वारा इस्तेमाल किये गये हेलीक्राफ्टर का भाड़ा रेलवे द्वारा नहीं दिया जाय। ये बातें उजागर हुई सूचना के अधिकार के तहत पूछे गये एक सवाल के जवाब में। मामला अलुआबाड़ी-सिलीगुड़ी रेलखंड के अमान परिवर्तन से जुड़ा है। कटिहार रेल मंडल के लोक सूचना पदाधिकारी से आवेदन कर्ता द्वारा उपरोक्त रेलखंड के अमान परिवर्तन कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में रेलवे द्वारा खर्च की गई राशि का आंकड़ा मांगे जाने के साथ कार्यक्रम के लिए ठाकुरगंज पहुंचे रेलमंत्री के आने के लिए हेलीकाप्टर के कितने भाड़े का रेलवे ने भुगतान किया था यह जानकारी मांगी गई थी। जिसके जवाब में रेलवे ने 17 अक्टूबर 2007 को रेलमंत्री से ठाकुरगंज में हुए कार्यक्रम में 3,49,985 रुपये खर्च करने की जानकारी दी। साथ ही हेलीकाप्टर के किसी भी भाड़े का रेलवे द्वारा भुगतान नहीं किये जाने की बात कहीं।

कटिहार रेल मंडल के डिविजनल कार्मेशियल मैनेजर द्वारा दिये गये इस जवाब में कुछ बिन्दुओं के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराते हुए आवेदक ने अपील भी दायर कर दी है। जिसमें रेलवे द्वारा 17 अक्टूबर 2007 को ठाकुरगंज में हुए कार्यक्रम के दौरान खर्च की राशि के पूर्ण ब्योरा जिसमें विज्ञापन, निमंत्रण पत्र, मंच सज्जा, फूलमाला, माननीय मंत्री तथा अन्य अतिथियों के आने जाने में व्यय। हेलीपेट निर्माण आदि में खर्च की राशि का पूर्ण ब्योरा मांगा है तथा रेलवे के उस दावे पर प्रश्न चिन्ह लगाया है जिसमें रेलवे मंत्री के हेलीक्राफ्टर इस्तेमाल का भाग रेलवे ने नहीं दिये जाने की बात कहीं। आवेदन ने रेलवे से यह जानकारी मांगी है कि यदि रेलवे ने हेलीक्राफ्टर का भाड़ा नहीं दिया तो किसने दिया। क्यों कि रेलवे के कार्यक्रम में रेलमंत्री शामिल हो और भाड़ा कोई और दे यह बात समझ से परे हैं।

No comments:

Post a Comment