Thursday, February 11, 2010

उच्च विद्यालय के बच्चों को बुधवार को मिली दोहरी खुशी

आज का दिन खुशी का है। यह बात बहादुरगंज के विधायक तौशीफ आलम ने कहीं। वे उच्च विद्यालय तुलसिया के 105 बच्चियों के बीच में मुख्यमंत्री साइकिल योजना के अन्तर्गत साइकिल, इसी विद्यालय के परिसर में मुख्यमंत्री खेल योजना के अन्तर्गत 38 लाख रुपए के लागत से बनने वाला स्टेडियम, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय जयनगर में नौ लाख रुपए से विद्यालय भवन और डूबाडांगी शमशान घाट पर निज विधायक निधि से दो लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण का शिलान्यास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसमें से तीन योजनाएं छात्र-छात्राओं के विकास से जुड़ी हैं। वहीं अंभिभावकों को संदेश देते हुए विधायक तौशीफ ने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए बालिकाओं और बालकों को सुशिक्षित बनाना आवश्यक है। क्योंकि शिक्षा वह पूंजी है जो कभी समाप्त नहीं होगी। इस पहले कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन झा ने साहित्कार पंडित रामचन्द्र शुक्ल का निबंध ''मित्रता'' के हवाले से छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि मित्रों के चुनाव की उपयुक्तता पर जीवन की सफलता निर्भरता करती है, क्योंकि संगति का गुप्त प्रभाव हमारे आचरण पर भारी पड़ता है। उन्होंने जोर देकर वे छात्र-छात्राएं आगे निकलेगी जो अपने से श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं से दोस्ती करेंगे। मुख्यमंत्री साइकिल वितरण समारोह में विधायक तौशीफ, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष श्री बमभोल, तुलिसिया के मुखिया तथा दर्जनों ग्रामीण, उच्च विद्यालय तुलसिया के शिक्षकगण तथा कांग्रेसी कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्य रुप से मौजूद थे। स्वागत प्रधानाध्यापक यजमल यजदानी ने किया। इससे पूर्व स्टेडियम का शिलान्यास करने के दौरान ठेकेदार कौशर फर्जी और इंजीनियर ब्रिज बिहारी साहू ने बताया कि आठ माह के अन्दर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment