Friday, February 5, 2010

तीन दिवसीय जलसा में उलेमाओं की उमड़ी भीड़

दारुल उलूम अहले सुन्नत जनता हाट ताजदारे मदिना कांफ्रेंस मे तीन दिवसीय जलसा का आयोजन गुरुवार से प्रारंभ हुआ। असर नमाज के बाद हाफीज व कारी शालीक रजा ने तिलावत से की। इस मौके पर उपस्थित मौलाना फारुक आलम बलरामपुर (कटिहार), हाफीज नौशाद आलम, मुफ्ती खतिब, मौलवी तैयब आलम, कारी अब्दुल जलील, मौलाना तैयब आलम नूरी व शायर शहरेयार साहेब व क्षेत्रीय शायरों फैयाज आलम ने अपनी तकरीर में दिन व हदीस की बातें कहीं। क्षेत्रीय शायर फैयाज आलम तथा शेहनसायें तरन्नूम हाफीज शालिक, नाते कलाम ने लोगों में जोश भर आई। वहीं जलसा को सफल बनाने में उपमुखिया मंजूर आलम, जहांगीर आलम, सलामत हुसैन, नईमउद्दीन, सलामत हुसैन, मगफुर आलम, फारुक आलम, नौशाद आलम, नुरुल हूदा का योगदान काफी सराहनीय रहा। वहीं आज दूसरे दिन जलसा में बड़ी तादाद में महिलाओं की भीड़ रहेगी। यह जानकारी मुनतजीर आलम ने दी।

No comments:

Post a Comment