Friday, February 26, 2010

खगड़ा मेला: सरकस में दिखाई पड़ रहा ओलम्पिक का नजारा

प्रदेश का प्रसिद्ध खगड़ा मेला की रौनक संप्रति अपने चरम पर है। यहां आने वालों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। मेले में सजे विभिन्न दुकानों के साथ तरह-तरह के खेल तमाशे, झूले व मनोरंजन के साधन उपलब्ध है। यहां का मुख्य आकर्षण है विख्यात नटराज सर्कस जिसे देखने आम शहरियों के अलावे दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सपरिवार पहुंच रहे हैं। सर्कस के कलाकारों द्वारा एक से एक रोमांचक एवं मनमोहक कार्यक्रम पेश किये जा रहे हैं। लोहे के विशाल ग्लोब के अंदर चार-चार जाबांज मोटरसाइकिल सवार धुप्प अंकार में फर्राटे के साथ चक्कर लगाते देख उपस्थित दर्शकों के कलेजे के मुंह को आ जाते हैं। आगामी दो मार्च तक खगड़ा मेला में चलने वाले नटराज सर्कस के प्रबंधक एम.रहमान उर्फ हैप्पी ने बताया कि आधुनिकता के इस दौड़ में सर्कस की लुप्त होती कला को बरकरार रखने का हमारा प्रयास सतत जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment