Friday, February 19, 2010

सीमांचल विकास मोर्चा का एक दिवसीय धरना

प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को सीमांचल विकास मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा कनकई नदी में पुल निर्माण एवं विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु धरना दिया गया। सीमांचल किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रो. मुसब्बिर आलम ने बताया कि इस एक दिवसीय धरना का मुख्य उद्देश्य कनकई नदी में पुल निर्माण के लिए सरकार और राजनेताओं का ध्यान आकर्षित करना है। उन्होंने बताया कि टेढ़ागाछ क्षेत्र के विकास का मुख्य बाधक कनकई नदी है। वर्षो से यहां के आवाम कनकई नदी और रेतुआ नदी का दंश झेल रहे हैं और भी कई समस्याएं मुंह बाये खड़ी है। जैसे इंदिरा आवास में लूट खसोट, कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति को पेयजल मुहैया कराना, बेरोजगारों को काम देकर पलायन रोकना आदि की मांग करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

No comments:

Post a Comment