Tuesday, February 9, 2010

योजनाओं को सफल कार्यान्वयन को ले बैंकों से आह्वान

डीएलसीसी की जिला स्तरीय बैठक में विधायक श्री ईमान तथा डीडीसी उमेश कुमार की मौजूदगी में जिलाधिकारी फेराक अहमद ने क्रेडिट रेशियो पर गहनता से विचार किया एवं सारे बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजना के तहत अपनाई गई भूगर्भ जल परियोजना, स्वर्णजयंति ग्राम स्वरोजगार योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें एवं गरीबों के वांछित कल्याण हेतु सरकारी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन हेतु साहसिक कदम उठावें। फेराक अहमद अपने कार्यालय कक्ष में 8 फरवरी को बैंक प्रबंधकों से विचार विमर्श करने के बाद उन्हें आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बिहार सरकार ने किशनगंज जिला के लिए निर्धारित लक्ष्य 556 स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजनान्तर्गत ली गई परियोजना की प्रगति पर गहरा असंतोष जताया तथा कहा कि अब तक मात्र 112 योजनाएं ही पूर्ण हुई है। उन्होंने शेष योजनाओं के पचास प्रतिशत को 26 जनवरी तक तथा बाकी पचास प्रतिशत को 26 मार्च तक पूरा कर लेने का सख्त निर्देश लागू किया तथा कहा कि इसमें कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने इसी प्रकार किसान क्रेडिट कार्ड, भूगर्भ जल परियोजना एवं पावर टिलर वितरण योजना की ही गहन समीक्षा की तथा प्रतिवेदन पर गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि उन सभी को हर हालत में 26 मार्च तक पूरा कर लिया जाय। आज की बैठक में मुख्य रूप से स्टेट बैंक,सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया, ओरियंटल बैंक समेत उत्तर ग्रामीण बैंक आदि ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment