Wednesday, February 3, 2010

ईट उद्योग मालिको ने मजदूरों के हित में लागू किया भविष्य निधि योजना

ईट उद्योग में कार्यरत मजदूरों को प्रमंडल के सभी जिले में भविष्य निधि का लाभ मिल रहा है। यह दरियादिली 168 ईट उद्योग मालिकों ने दिखाई हैं। यह तीन वर्ष के अन्दर और बढ़ गई होगी। यह बात हिन्द खेत मजदूर पंचायत के प्रदेश महासचिव अलीमुद्दीन ने दी ं। श्री अलीम वर्ष 2003 से प्रमंडल के 480 ईट भठ्ठों पर कार्यरत मजदूर और कर्मियों के हित की जानकारी देते हुए बताया कि वे समाज के सहयोग से ठाकुरगंज प्रखंड में एक दशक से मजदूरों के बच्चों के लिए नि:शुल्क स्कूल और व्यस्क बालिकाओं के लिए सिलाई-कटाई का हुनर सिखाने के लिए केन्द्र चला रहे हैं । उन्होंने एक विशेष भेंट में बताया कि स्वस्थ समाज और स्वस्थ व्यक्ति में वहीं संबंध है जो कार और चालकों के बीच में है। इससे पहले उन्होंने सहायक आयुक्त भविष्य निधि उप क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर के हवाले बताया कि आज से तीन वर्ष पहले पूर्णिया प्रमंडल के 480 ईट भट्ठा थे जिसमें 168 पर भभिष्य नधि योजना लागू कर दी गई है ।
उन्होंने कहा कि इससे पहले 29 अगस्त 2003 तक 15 ईट भट्ठों पर भविष्य निधि एवं प्रकीर्ण अधिनियम 1952 से आतृप्त किया गया था । वहीं सात जून 2007 को भविष्य निधि संगठन श्रम मंत्रालय भारत सरकार ने पत्र संख्या एसआरओ/वीजीपी /ईवी/ एच 07 /56 में जानकारी दी कि168 ईट भठ्ठों पर भविष्य निधि योजना से आतृप्त किया गया हैं। गौरतलब है कि बातचीत के दौरान ठाकुरगंज प्रखंड के शालगुड़ी गांव स्थित उनके ईट भट्ठा मजदूर स्कूल में सात-आठ बालिकाएं सिलाई कटाई का हुनर सीख रही थी । इन्हीं में से एक बालिका तबस्सुम आरा व ममता कुमारी ने बताया कि मौसम ठीक रहने पर प्रतिदिन 15 बालिकाओं को उन लोगों के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

No comments:

Post a Comment