Friday, February 12, 2010

अक्षर मेला में अव्वल स्थान वाले प्रतिभागी को डीसई ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत गुरुवार को प्रखंड के भाटाबाड़ी मध्य विद्यालय परिसर में एक दिवसीय अक्षर मेला का का शुभारंभ प्रभारी जिला शिक्षा अधीक्षक विनायक त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया एवं मेले के औचित्य व उद्देश्य पर संक्षेप से प्रकाश डाला। इस दौरान संकुल अधीन क्षेत्र आये अक्षर दूतों की उपस्थिति में नवसाक्षर महिलाओं के बीच अंक, अक्षर, शब्द व वाक्य ज्ञान आदि बिन्दुओं पर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बेहतर स्थान प्राप्त करने वाली नवसाक्षरों को पुरस्कृत भी किया गया। अक्षर मेले के सफल आयोजन को लेकर कोर्डिनेटर अकील आजम, हेडमास्टर हसन जावेद, नुरुल आजम, रागीब नियाज, हसनैन राजा, नैयर आलम, मंजर आलम, तृप्ति चटर्जी सहित संकुलधीन स्कूलों के अक्षर दुत सक्रिय थे । उधर सीआरसी लोहागाड़ा अधीन मध्य विद्यालय चंदवार के परिसर में भी अक्षर मेला का सफल आयोजन किया गया जिसमें कोर्डिनेटर अबुल कासिम, हेडमास्टर मतीऊरर्हमान, ताहिर आलम, सईदुरर्हमान, इंद्रप्रसाद, चंद्र मोहन सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment