Tuesday, February 16, 2010

स्वाइन फ्लू विदेशों में महामारी के रूप में, बिहार में अभी नहीं: सीएस

भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के तत्वावधान में स्थानीय खगड़ा मेला में स्वाइन फ्लू पर आयोजित हुआ एक भव्य कार्यक्रम जिसमें कार्यस्थल पर जुटी भारी भीड़ जहां स्वाइन फ्लू के संबंध में दी गई जानकारी। कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिला परिषद के अध्यक्ष फैयाज आलम ने। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे सिविल सर्जन डा. आई. डी. रंजन। श्री रंजन ने बताया कि सम्प्रति बिहार में स्वाइन फ्लू का प्रसार नहीं है, यह रोग विदेशों में महामारी के रूप में फैला हुआ है, अपने देश में अभी फिर भी वैसी स्थिति नहीं है लेकिन आवश्यकता है इस बात की हम सावधान रहे। फ्लू से पीड़ित मरीज को शीघ्र ही अच्छे डाक्टर से जांच करा लेनी चाहिए तथा निदेशानुसार खून आदि की भी जांच करा लेनी चाहिए। जिला परिषद के अध्यक्ष फैयाज आलम ने भी लोगों को आह्वान किया कि वे पूरी खान पान, रहन सहन, साफ सफाई पर पूरी तरह ध्यान दे तथा आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र ही डाक्टर से सलाह लें। प्रारंभ में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी एम.के. आलम ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा स्वाइन फ्लू को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला।

No comments:

Post a Comment