Wednesday, February 10, 2010

राजग शासन में बिहार प्रदेश का हो रहा है चहुंमुखी विकास

देश के अंदर किशनगंज विकास के हर मामले में सबसे पीछे है। इस बात का उल्लेख तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सरकार में गठित जस्टिस सच्चर कमेटी आयोग की रिपोर्ट में किया गया है, किंतु बिहार में किशनगंज सहित सभी जिलों का विकास चौमुखी विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले चार वर्षो से हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। ये बातें मंगलवार को वर्षो से उपेक्षित मुख्यमंत्री जिला विकास योजना से बनने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के जीर्णोद्धार सह शिलान्यास के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहीं। कार्यक्रम के पहले दिघलबैंक के सीमावर्ती पंचायतों के आधे दर्जन युवाओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इससे पहले विष्णुकांत झा, पैक्स चेयरमैन डा. जमाल, महेन्द्र सिंह, मो. ताहा, रामबहादुर साहा ने भी समारोह को संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम में डीगेन प्रसाद सिन्हा, रामविलास ठाकुर, धनपती सिंह, पशुपति सिंह, हरि माहेश्वरी, बसपा जिलाध्यक्ष दिलीप विद्यार्थी, मुखिया प्रतिनिधि, इकरा , नजमुद्दीन, बंदरझुला साबिर आलम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment