Monday, February 8, 2010

1.10 करोड़ की लागत से बनेगा संपर्क पथ

चेगा नदी पर बने पुल के संपर्क पथ के साथ कटाव रोधी कार्य 1 करोड़ 10 लाख की लागत से पूरा होगा। ये बातें स्थानीय विधायक गोपाल अग्रवाल ने शुक्रवार को कहीं। जागरण में इस आशय की खबर बुधवार को प्रकाशित होने के बाद विधायक श्री अग्रवाल ने बताया कि चेगा नदी पर बने स्क्रू पाइल पुल के दोनों तरफ का संपर्क पथ एवं चेगा घाट बस्ती से पुल तक कटावरोधी कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है तथा जल्द ही इसका टेंडर आरईओ द्वारा निकाला जाएगा। इस मामले में अब तक विभागीय शिथिलता को मानते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि एक वर्ष पूर्व पुल बनकर तैयार हो चुका था परंतु ठेकेदारों की मनमानी का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा था जिसे देखते हुए उन्होंने इस मामले को जदयू विधायक दल की बैठक में भी उठाया जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत कार्य करवाने का निर्देश विभागीय मंत्री को दिया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए आरईओ द्वारा निर्मित चेगा पुल का संपर्क पथ के साथ बोल्डर पीचिंग का काम अब संभव हो पाया है।

No comments:

Post a Comment