Friday, February 26, 2010

सर्तकता समिति के सदस्यों की बैठक में दी गई ट्रैफिंिकंग की जानकारी

स्थानीय अंजूमन इस्मालिकया कम्युनिटी हाल, चुड़ीपट्टी में डीडीडब्लूएस, टीप इंडिया प्रोजेक्ट द्वारा सदस्यों की जिला स्तरीय बैठक हुई जिसका संचालन करते हुए चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर आसिफ अनवर ने मानव व्यापार के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत चर्चा करते हुए जिले में हो रहे मानव व्यापार पर रोक लगाने हेतु विशेष बल दिया। डीडीडब्लू एस के जिला समन्वयक मो. याहिया ने सीवीसी की उद्देश्यों की चर्चा कतरे हुए सभी सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक महीने सीवीसी की नियमित बैठक हो तथा गांव के लोग मिलकर मानव व्यापार रोकने एवं गांव की समस्याओं को सीवीसी द्वारा सरकारी पदाधिकारियों को अवगत कराये तथा शिक्षा, स्वास्थ्य , जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य करें। इसके अलावे टीआईपी के सबी अनवर, साद अबू जफर, मोअज्ज्म, इजाबुल आलम, सुल्तान, पूर्व बाल श्रमिम आलम, राहरी इत्यादि ने सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम मजकुरी के सीवीसी अध्यक्ष सरपंच बाबलू रसीद ने किया।

No comments:

Post a Comment