Monday, February 8, 2010

भूमि का कागजात लेकर एडीएम पटना रवाना

राज्योदश के आलोक में जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने अपर समाहर्ता श्याम कुमार सिंह को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा के लिए किशनगंज में अधिग्रहित जमीन के सारे कागजातों एवं तत्सबंधी सारी औपचारिकताओं की पूर्ति करते हुए पटना भेज दिया जहां वे सारे कागजातों को मानव संसाधन विभाग को सौंप देंगे और इसकी प्रबल संभावना है कि बिहार मंत्रीमंडल की मंगलवार को होने वाली बैठक में इसकी औपचारिक स्वीकृति मिल जाये। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि ऐसी भी संभावना है कि जब तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए निर्धारित जमीन पर भवन आदि नहीं बन जाते हैं तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में शहरी क्षेत्र में ही भवन लेकर इसी सत्र में नामांकन एवं पढ़ाई का कार्य भी प्रारंभ हो जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार सभी सक्रिय हैं। इससे पहले उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में आईटीआई खुलेगा। इस बावत उन्होंने बताया कि : राज्यादेश के आलोक में शीघ्र ही प्रत्येक प्रखंड में एक एक आईटीआई एवं प्रत्येक पंचायत में खुलेगा कौशल विकास केन्द्र की स्थापनी की जाएगी। वहीं विभागीय प्रधानों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 6 फरवरी को आहुत जिला आंतरिक संसाधन समिति की बैठक या,पहले उनसे पूछा जायेगा स्पष्टीकरण और स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्णय लिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment