Tuesday, February 16, 2010

महिलाओं के शिक्षित होने से देश तथा राष्ट्र का समुचित होगा विकास रुपये

महिला सशक्तिकरण, सुशिक्षित समाज इसके लिए महिलाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना होगा और महिलाओं के शिक्षित होने से ही देश तथा राष्ट्र का समुचित विकास होगा। इसके लिए आप तमाम अभिभावकों को अपनी बालिकाओं को नियमित रूप से स्कूल भेजना चाहिए। सरकार द्वारा इसके लिए विद्यालयों में विभिन्न तरह की योजनाएं चला रखी है। जिसमें मुख्यमंत्री बालिका पोशाक वितरण भी एक है। वे बातें सोमवार को छतरगाछ मध्य विद्यालय में मुख्यमंत्री पोशाक वितरण आयोजित समारोह के दौरान स्थानीय मुखिया मो. सलमान ने उपस्थित दर्जनों अभिभावकों एवं सैकड़ों छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहीं। इसके पहले प्रधानाध्यापक नंद किशोर कुमार सहित कई शिक्षा प्रेमियों ने उपस्थित छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने की नसीहत दी। इस दौरान विद्यालय के वर्ग छह, सात एवं आठ के चार सौ छात्राओं को सात सौ रुपये की दर से पोशाक बनाने के लिए वितरण किया। इसके तहत कुल दो लाख अस्सी हजार की राशि वितरित की गई।

No comments:

Post a Comment