Tuesday, June 30, 2009

राजस्व कर्मचारियों को डीएम ने किया तलब,चेतावनी

भूमि संबंधी विवाद का त्वरित निष्पादन को ले जिलाधिकारी फेराक अहमद ने जिले के सभी राजस्व कर्मचारियों व सभी अंचलाधिकारियों को सोमवार को तलब किया और रशीद काटने व मोटेशन में लेट-लतीफ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा । बैठक में अपर समाहर्ता श्याम कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी खुरशीद आलम, डीसीएलआर आदि मौजूद थे। बैठक में जिलाधिकारी श्री अहमद ने कहा कि रजिस्टर टू संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी के सैफ कस्टडी में रहेगा।

श्री अहमद ने कहा कि दलित महादलितों के बीच भूमि वितरण को जमीन पर उतारने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जमीन संबंधी विवाद का लंबा फेहरिस्त से जिलाधिकारी काफी मर्माहत दिखे। इसके निदान के लिए श्री अहमद ने कई टिप्स भी दिए। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि कोचाधामन प्रखंड के बर्मा से प्रत्यर्पित 54 कृषक परिवारों को सरकार द्वारा अधिग्रहित एवं विस्थापित हेतु अर्जित भूमि का खतियान 54 परिवारों के नाम बना है, लेकिन इनका दाखिल-कब्जा होने के बावजूद उक्त भूमि की जमाबंदी अभी तक कायम नहीं की गई और न ही मालगुजारी रसीद ही निर्गत किया गया है। उन्होंने कहा कि आप ही लोग बताए इसके लिए जिम्मेवार कौन है ? उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दोषी राजस्व कर्मचारी, सर्किल इंस्पेक्टर व अंचलाधिकारी कार्रवाई के लिए रहे तैयार।

उन्होंने कहा कि कोई बहाना बर्दाश्त नहीं चलेगा। उन्होंने अपर समाहर्ता को प्रखंडों का भ्रमण कर भूमि विवाद संबंधी मामले का गहन जांच कर ऐसे परिवारों के नाम से खतियान के आधार पर जमाबंदी कायम कराने एवं रसीद निर्गत कराने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अक्षर आंचल को ले डीएम ने बुलाई बैठक,साक्षरता का संकल्प

मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत सोमवार को जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक में डीएम फेराक अहमद ने कहा कि निरक्षर माताएं पढ़ना सीख लेंगी तो उनके बच्चे अनपढ़ नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि किशगनंज खासतौर से देश में महिला साक्षरता के मामले में सबसे पीछे है। इस कलंक को मिटाने के लिए मुख्यमंत्री अक्षर योजना मील का पत्थर है । उन्होंने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि महत्वाकांक्षी योजना का सर्वाधिक लाभ उठाने के लिए जागरूकता लाना होगा। उन्होंने कहा की योजना के कामयाबी के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है।

उन्होंने कहा कि योजना को सफल बनाने के लिए समर्पण एवं संकल्प की आश्वयकता होगी। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सह अक्षय आंचल योजना के संरक्षक फैयाज आलम, प्रखंड स्तरीय समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख गण, योजना के सदस्य सह जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी, एनडीसी व डीएम के आप्त सचिव उदय शंकर चौधरी आदि ने भाग लिया। इस बाबत बतौर संरक्षक श्री फैयाज ने बताया कि अक्षर आंचल योजना के अन्तर्गत 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को लिया जाएगा जिनका चयन पहले किया जा चुका है।

नायकों की सुरक्षा को ले डीएम-एसपी में गंभीर विमर्श

जिले में अभियंताओं, ठेकेदारों व निर्माण एजेंसी के नायकों की सुरक्षा को ले जिला प्रशासन अति गंभीर है। भयदोहन व आपराधिक आशंकाओं को ले जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक नियमित रूप से समीक्षात्मक बैठक करेंगे। इस आशय की जानकारी जिलाधिकारी फेराक अहमद के हवाले से डीपीआरओ उदय शंकर चौधरी ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि यदि जरूरत महसूस हुई तो अभियंता, ठेकेदार व निर्माण एजेंसी के नायकों को सुरक्षा बल भी प्रदान किया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि मुख्य सचिव बिहार के पत्रांक 4234 दिनांक 19.06.09 के आलोक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यो में व्यवधान करने वालों को आपराधिक श्रेणी में रखने का निर्णय लिया है ।

महिला समख्या के शिविर में 11 किशोरियों का चयन

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन महिला समाख्या के शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। जहां प्रखंड के 11 किशोरियों एवं महिलाओं का चयन किया गया। जिला महिला सामख्या के वार्डेन भारती कुमारी, शिक्षिकाद्वय सुनीता कुमारी, बिन्दू शर्मा ने सोमवार को जागरण से बातचीत में बताया कि चयनित किशोरियों एवं महिलाओं को 30 जून को महिला शिक्षण केन्द्र चकला किशनगंज जाना है, जहां ये सभी 15 दिन तक उन्मूखीकरण कार्यशाला में भाग लेगी।

16 जुलाई से सत्र की शुरूआत होगी। जिसमें कैराटे, सिलाई, कढ़ाई, साइकिलींग, जूट प्रशिक्षण एवं पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिले के चार प्रखंड पोठिया, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ एवं कोचाधामन में कार्यक्रम आच्छादित है। महिला सामख्या का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आत्मछवि तथा आत्मबल का विकास करना, महिलाओं को प्रशिक्षित कर शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़कर संवेदनशील व आत्मनिर्भर बनाना है।

एमएलसी चुनाव: अनुभवी व्यक्ति को चुने अपना प्रतिनिधि

मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि पंचायत प्रतिनिधियों की क्या समस्याएं हैं। हमारी अगुवाई कोई अनुभवी व्यक्ति करे। यह सुझाव कांग्रेस समर्थित एमएलसी उम्मीदवार सह निवर्तमान एमएलसी पुत्र पप्पु अजीम ने कही। वे सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के टप्पू अस्पताल के समीप जनप्रतिनिधियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे

अजीम ने कहा कि पूर्व में मेरे पिता अजीमुद्दीन यहां से चुनाव जीते थे लेकिन गिरते स्वास्थ्य के कारण वे आप सबों के बीच बार-बार नहीं पहुंच सके। जबकि विधान परिषद में उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं को पूरे जोर-शोर से रखा। जिसका प्रतिफल आज आम प्रतिनिधियों को यात्रा व मासिक भत्ता का प्रावधान सरकार द्वारा किया जाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस बार आपलोगों ने मुझे मौका दिया तो मैं आपके हक व हुकूक की लड़ाई में कहीं पीछे नहीं रहूंगा।

उन्होंने बताया कि मैं पूर्व में अररिया जिला का जिप अध्यक्ष रह चुका हूं व वर्तमान में मेरी धर्मपत्‍‌नी वहां जिप अध्यक्षा हैं। वे मताधिकार का प्रयोग करने से पहले बार-बार सोचने व समझने की सलाह देते हुए इसे प्रतिष्ठा से जोड़कर देखने को कहा। कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इसहाक आलम, मुखिया पथरघट्टी मुसफीक आलम, समिति सदस्य मो. इब्राहीम, मो. अबूजर, मो. आजम, वार्ड सदस्य नाजिम, मो. तमन्ना सहित दर्जनों प्रतिनिधि वहां मौजूद थे। मंच का संचालन व अध्यक्षता मो. तसीरुद्दीन ने की।

राहुल गांधी का एमएलसी उम्मीदवार पप्पू अजीम: इसहाक

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसंह और महासचिव राहुल गांधी स्थानीय निकाय चुनाव में एमएलसी उम्मीदवार के पद पर पप्पू अजीम का समर्थन किया है। अजीम का चुनाव श्री राहुल गांधी ने किया है और उनका मानना है कि देश की राजनीति में युवा वर्ग को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

यह जानकारी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. इसहाक आलम ने दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी और स्वयं उनका भी मानना है कि देश को भ्रष्टाचार के दलदल से युवा नेता ही निकाल सकते है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से पप्पू अजीम को वोट देने की अपील करते हुए सोनिया और राहुल का हाथ बिहार प्रदेश में मजबूत करने की अपील की।

Monday, June 29, 2009

गरीबों पर मेहरबान जिला प्रशासन, 70 पेंशन स्वीकृत

जिला प्रशासन गरीबी उन्मूलन से जुड़ी योजनाओं को तेजी से निपटा रही है। इस क्रम में स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर चार में रविवार को एक साथ 70 लाभार्थियों को इन्दिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना का चेक वितरित किया गया। मौके पर सैकड़ों महिलाएं जिला प्रशासन को दुआएं दे रही थी। एक महिला ने भावुक गले से जानकारी दी कि अब वह दो रुपए किलो गेहूं और तीन रुपए किलो की दर से चावल का उठाव कर सकेगी।

उसने बताया कि रुपए के अभाव में आज तक अपने हिस्से का पूरा चावल -गेहूं नही उठा पाती थी। इस अवसर पर पार्षद सह जिला योजना समिति के सदस्य असगर अली पीटर ने बताया कि गरीबी उन्मूलन से जुड़ी योजनाओं को ले जिला पदाधिकारी फेराक अहमद अत्यन्त गंभीर है और उनके निर्देश का ससमय क्रियान्वयन कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम व सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग राधेश्याम दिनरात एक कर दिए हैं लेकिन स्वीकृत कार्यबल के अभाव में शत-प्रतिशत गति नही मिल रही है। उन्होंने कहा इसके बावजूद रिकार्ड समय में उनके वार्ड के 70 पेंशनधारियों को पास बुक मिला, जिसके लिए जिला प्रशासन के प्रति पूरा वार्ड आभार व्यक्त करता है।

kishanganj, kishanganj news, kishanganj events, kishanganj bihar

पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा वर्ष में सब्सिडी युक्त मात्र छह सिलेंडर की बात सुनते ही लोगों में आक्रोश गहराने लगा है। वर्तमान में प्रतिमाह मिल रहे एक सिलेंडर से लोग परेशान है। पेट्रोलियम मंत्रालय की यह नई कवायद लोगों के गले नहीं उतर रही है। सनद रहे कि पेट्रोलियम कम्पनियों को कीमत निर्धारण करने में आजादी देने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने रसोई गैस में सब्सिडी कम करने के लिए उपभोक्ताओं को साल में सब्सिडी युक्त छह सिलेंडर देने पर विचार कर रही है।

उपभोक्ताओं को छह एलपीजी से ज्यादा चाहिए तो उन्हे खुले बाजार के मूल्य का भुगतान गैस एजेंसी को करना पड़ेगा। हालांकि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों पर यह नियम लागू नहीं होगा। टेढ़ागाछ निस के अनुसार सब्सिडी समाप्त करने देने से गैस सिलेण्डर की उपलब्धता सामान्य हो जाएगी, जरुरत के मुताबिक लोगों को गैस मिलने लगेगी। वहीं गरीबों की प्रतिक्रिया है कि वे लोग तो आज भी चूल्हा पर गैस बनाते है। उनके नाम पर बड़े लोग ही गैस सिलेण्डर का उपयोग करेगे। आंगनबाड़ी और इन्दिरा आवास की तरह यह सुविधा भी बड़े लोगों की ही मिलेगी।

एमएलसी चुनाव: चरित्रवान व्यक्ति को चुने अपना प्रतिनिधि

प्रजातंत्र जनता का जनता के द्वारा जनता के लिए शासन है। भारत संसार का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है। इतिहास इस बात का साक्षी है कि इस देश में हमेशा से अधिकाधिक अच्छे चरित्रवान व्यक्ति ही जनता का प्रतिनिधि चुने जाते रहे है। खासतौर पर वर्ष 09 के लोकसभा चुनाव में एक मौका आया जब सदन के अंदर अधिकांश प्रतिनिधि चरित्रवान और निष्ठावान चुनकर गये। उक्त बातें खारुदह पंचायत समिति सदस्या आईसा खातून के हवाले से उनके पति पूर्व पंचायत समिति सदस्य असराफुल हक ने कही ।

वे पौआखाली में देर शाम एमजीएम मेडिकल कालेज किशनगंज के निदेशक सह एमएलसी के उम्मीदवार डा। दिलीप कुमार जायसवाल के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने कहा कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से मौलाना असरारुल हक काशमी,जो एक अच्छे चरित्रवान एवं ईमानदार नेक इंसान है, चुनकर दिल्ली भेजा गया जो एक इतिहास है।

इसी प्रकार आगामी 13 जुलाई को बिहार विधान परिषद चुनाव में भी मानवता के पुजारी, कर्मठ, ईमानदार व गरीबों के हमदर्द, लगनशील प्रत्याशी डा. दिलीप कुमार जायसवाल को भारी मतों से विजयी बनाकर बिहार विधान परिषद भेजा जाय ताकि बिहार सरकार के अधिकांश महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ इस सीमांचल के क्षेत्र के लोगों को मिल सकें और त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों को उनका मान-सम्मान मिल सकें। इससे पहले क्षेत्र कई गणमान्य नागरिकों ,पंचायत प्रतिनिधियों व समिति सदस्यों ने डा. दिलीप को एक नेक और सच्चा इंसान बताया।

सड़क हादसा: एक दिन बाद फिर एनएच पौने दो घंटे जाम

गुरूवार को बस स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक ट्रक ने दो मोटर साइकिल सवार को रौंद डाला था जिसमें एक पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया था। शनिवार को उसके खिलाफ वाद दायर करने, मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग को ले मझिया के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को लगभग पौने दो घंटे तक जाम कर दिया जिससे आवागमन ठप रहा। इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोग टायर जलाकर विरोध जताया। स्थानीय विधायक अख्तरूल इमान भी साथ

उधर घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम, एसडीपीओ कामिनी बाला ने मौके पर पहुंच विधायक व आक्रोशित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि दोषी पुलिस कर्मी और संलिप्त एमवीआई व मोबाईल दस्ते पर भी कार्रवाई होगी। एसडीओ श्री आलम ने कहा कि आप-लोगों के सभी मांगों पर विचार किया जायेगा। इसके उपरांत आंदोलनकारियों ने जाम को तोड़ दिया और यातायात पूर्ववत बहाल हो गया। इस मौके पर एसडीपीओ कामिनी बाला, इंस्पेक्टर पारस नाथ सिंह, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह, असनि भोला सिंह, कअनि बी।एल.यादव सहित दर्जनों सैप व जिला पुलिस बल मौजूद था।

शिशु और मातृत्व मृत्य दर को ले चलेगा अभियान,प्रशिक्षण

स्थानीय आजाद इंडिया फाउंडेशन किशनगंज के बैनर तले प्रशिक्षित स्वयंसेवी जिले के अंदर शिशु और मातृत्व मृत्यु दर को राष्ट्रीय औसत पर लाने के लिए महिलाओं के बीच जागरुकता अभियान चलाएंगे। यह जानकारी प्रोजेक्ट दिशा के कोआर्डीनेटर रमेश रजा ने दी । वे शनिवार को सात दिवसीय प्रशिक्षण समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिनेवा ग्लोबल के सहयोग से चलाया जाएगा।

इससे पहले उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए बताय कि सात दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान आस्क संस्था दिल्ली के सैजू चाको ने महत्वपूर्ण विषय व समस्याओं पर प्रकाश डालकर प्रशिक्षिण का विधिवत संचालन किया । मो.नजीर, मो. अलीम, मो.आयुब ,मो. जुबेर, मेलेका तथा अंजली आदि स्यवंसेवियों ने शुभारंभ में सात दिवसीय प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव को आगत अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया ।

शहर स्थित तीन किमी हाईवे चंबल घाटी में तब्दील

पुलिस बल, मोबाइल इंस्पेक्टर एवं एमवीआई के द्वारा किशनगंज क्षेत्र में ड्राइवरों से नियमित रूप से उगाही की जा रही है। मोटी रकम के कारण पूरे भारत में किशनगंज सर्वाधिक बदनाम जगह हो गई है, ट्रक ड्राइवर किशनगंज क्षेत्र में पहुंचने के पहले ही कांप उठते है। ये अल्फाज है किशनगंज के विधायक अख्तरूल ईमान के।

वे किशनगंज स्टैण्ड के पास पीड़ित जनता द्वारा किए गए रोड जाम तथा उस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से भेजे गये अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम को सारे भीतरी तथ्यों से अवगत करा रहे थे। पीड़ित जनता की मांग थी कि जिस किशनगंज जिला पुलिस बल के एक आरक्षी जिसके कारण 25 जून को बस स्टैण्ड के पास दो लोग मौत के शिकार हो गए, उस आरक्षी को अविलम्ब सेवामुक्त किया जाए एवं मृतक के परिजनों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाय।

रोड जाम को जाम से मुक्त कराने हेतु जिला प्रशासन की ओर से आये अनुमंडलाधिकारी को राजद के विधायक अख्तरूल ईमान, वरिष्ठ राजद नेता उसमान गनी, जदयू के जिलाध्यक्ष बुलंद अख्तर हाशमी, लोजपा के कलीमुद्दीन एवं पूर्व वार्ड पार्षद बदरे आलम से जाम को हटाने की दिशा में सार्थक बातचीत कर रहे थे।

अनुमंडल पदाधिकारी ने इन सर्वदलीय नेताओं का आश्वस्त किया कि दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर दंड देने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी एवं मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुरूप मुआवजा भी दिया जायेगा। उनके इस आश्वासन पर सैकड़ों की भीड़ जिसने लगभग तीन घंटे से राष्ट्रीय राजपथ 31 को जामकर रखा था, जाम हटा लिया गया।

Friday, June 26, 2009

पंचायत सेवक और शिक्षिकाओं के वेतन पर रोक

जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के द्वारा दिये गये आदेश के बाद बेसरवाटी पंचायत सचिव द्वारा उपेक्षा किये जाने के बाद अपीलीय प्राधिकार ने पंचायत सचिव के वेतन अवरुद्ध करने के साथ बेसरवाटी पंचायत अंतर्गत नियोजित सभी शिक्षकों के मानदेय भुगतान को रोकने का आदेश जारी किया है। अपीलीय प्राधिकार के इस आदेश से दर्जनों शिक्षकों के प्रभावित होने का अंदेशा है।

पत्रांक 412/दिनांक 22।6.09 के जरिए दिए गए इस आदेश की प्रतिलिपि वेसरवाटी पंचायत के मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज एवं जिलाधिकारी को भी प्रेषित किया गया है। ज्ञात हो कि रुबी कुमारी द्वारा शिक्षक नियोजन में अनियमितता बरते जाने संबंधी आरोप लगाते हुए अपीलीय प्राधिकार के समक्ष न्याय की गुहार लगाई गई थी। जिसके उपरांत विगत छह माह से नियोजन संबंधी कागजात अपीलीय प्राधिकार के सौंपे जाने के बावजूद पंचायत सेवक द्वारा टालमटोल का रवैया अपनाए जाने के बाद अपीलीय प्राधिकार को यह निर्देश देने पड़े।

बीस सूत्री बैठक की पदाधिकारियों ने किया उपेक्षा, स्थगित: संजय

बीस सूत्री की महत्वपूर्ण बैठक कई महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारियों का अनुपस्थिति के कारण 25 जून को बीस सूत्री अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने स्थगित कर दिया और जिलाधिकारी को इस आशय की सूचना देते हुए कार्यवाही करने की मांग की ।

जानकारी के मुताबिक बीस सूत्री का प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड मुख्यालय सामुदायिक भवन में गुरुवार को पूर्व सूचना के मुताबिक रखा गया था। परंतु बैठक में चिकित्सा व शिक्षा विभाग पदाधिकारी, सहायक अभियंता पोठिया, सहायक एवं कनीय अभियंता नरेगा, थाना प्रभारी पहाड़कट्टा, सहायक एवं कनीय अभियंता पीएचडी, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व वनों का पदाधिकारी की अनुपस्थिति के कारण बीस सूत्री अध्यक्ष द्वारा बैठक को स्थगित कर दिया गया।

बैठक में भाग लेने के लिए बीडीओ रामकुमार, बीसीओ सत्येन्द्र सिंह, अभियंता नागेश्वर साहू, पीओ प्रभास कुमार, विद्युत अभियंता ठाकुरगंज संतोष कुमार, पोठिया थाना स।अ.नि. शंभूनाथ सहित संजय उपाध्याय व उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, बुलो दास, विनय गोस्वामी, लखन किस्कू, लक्ष्मण सिंह, सलाउद्दीन, महबूब , दानिएल हासदा व सफी जमील आदि मौजूद थे।

सड़क हादसा में दो की मौत के लिए प्रशासन दोषी: संघ

आये दिन स्थानीय बस स्टैड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हो रही अवैध वसूली, इंट्री माफिया के कारण हो रही दुर्घटनाएं, बेखबर जिला प्रशासन का नतीजा है। लगातार जिला प्रशासन के सूचित करने के बाद भी न पुलिस पदाधिकारियों द्वारा इंट्री माफियाओं व अवैध वसूली करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं किया जाना प्रशासन के आलाधिकारियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता।
ये बातें जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव तलत नसीम, उपाध्यक्ष सोरेन प्रसाद साहा, ओम कुमार, संजय मोदी, लाल मोहम्मद, अबुलेश शौरी, विनम्र सुदर्शन, मधुकार गुप्ता, भालचन्द्र मिश्र, अजीत कुमार दास, राजेन्द्र प्रसाद, विवेकानंद ठाकुर, गीता कुमारी, धीरज सिंह, सत्यप्रकाश, मनीष कुमार साहा, असगर अली आदि अधिवक्ताओं ने घटनास्थल पर पत्रकारों से कही।
अधिवक्ताओं ने मृतक के परिवार वालों को दस-दस लाख रूपये मुआवजा देने और एनएच 31 पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग जिला प्रशासन से की है। साथ ही यह भी कहा कि दोषी एमवीआई, मोबाइल एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पदाधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो।

फोरलेन पर दुर्घटना: खबर सुन उमड़ी भीड़, परिजन बेसुध

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गुरूवार को दुर्घटना के बाद पूरा शहर ही उमड़ पड़ा और मृतक के परिजनों के चित्कार व क्रंदन से घटनास्थल गमगीन हो गया। स्थानीय मझिया निवासी मो। परवेज की शादी दो सप्ताह पूर्व टाउन थाना परिसर में हुई थी। घटना स्थल पर पहुंच नव विवाहिता पत्‍‌नी की चित्कार से सभी की आंखें नम हो गयी। इससे पहले वह कभी पति को निहारती तो कभी बेसुध हो कर गिर पड़ती। परिजनों के संभालते नहीं संभल रही थी।

वहीं अनमंडल पदाधिकारी खुरशीद आलम, एसडीपीओ कामिनी बाला, इंस्पेक्टर पारस नाथ सिंह, थानाध्यक्ष भोला सिंह ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराने व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। एमवीआई, मोबाइल एवं पुलिस के खिलाफ हो रहे नारेबाजी से शर्मसार पदाधिकारी व पुलिस कर्मी अपना ठौर ढूंढते नजर आ रहे थे, लेकिन आक्रोशित भीड़ के बीच में घुस एसडीओ खरशीद आलम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और उनकी मांगों पर तुरंत अमल करते स्पीड ब्रेकर का कार्य शुरू करवा दिया।

बाद में आक्रोशित लोगों ने शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं दूसरी ओर प्रखंड प्रमुख कमरूल होदा, वार्ड आयुक्त असगर अली पीटर, जिला पार्षद ललित कुमार, मुखिय पिंटु चौधरी आदि ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

Thursday, June 25, 2009

तालीम के से बदलेगी सूरत, शिक्षक मार्ग दर्शक : असरारुल

शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। शिक्षक तो समाज व स्कूली बच्चों के लिए मार्गदर्शक होते है जो हमेशा तालीम की ही बात करते है। ये बातें बुधवार को स्थानीय मिडिल स्कूल परिसर में अभिनंदन समारोह के दौरान नव निर्वाचित सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने कहीं। इससे पूर्व सांसद ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल परिसर में 10।64 लाख की राशि से निर्मित भवन का भी उद्घाटन किया। साथ ही उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि स्कूल की समस्या व समाधान हेतु जरूरत के मुताबिक वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
शिक्षा क्षेत्र के प्रति जारी उनकी विशेष पहल व रुचि पर भी प्रकाश डाला। उद्घाटन समारोह के तुरंत बाद स्कूली छात्राओं ने सांसद के स्वागत में गीत प्रस्तुत किये तथा माला पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत किया। जिस पर संसद श्री हक ने विद्यालय परिसर के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह में क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक अब्दुल क्यूम, उमाकांत सरकार, हरिमोहन बसाक, महबूब आलम, हसमत मुमताज, सेवा कुमार सिन्हा, कांग्रेसी नेता इंतखाब आलम, मुसब्बिर आलम, रफीक आलम, कौशर फैजी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। बाद में स्थानीय मार्केटिंग यार्ड में भी सांसद के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

शिक्षक संघ का समाहरणालय के सामने धरना कल

जिला समाहरणायल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। इस बात की जानकारी नवनियुक्त शिक्षक प्रवीण कुमार एवं अमरनाथ नायक ने दी। उन्होंने बताया कि धरना प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में करने के बाद छह सूत्री मांग के लिए माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा जाएगा। अपनी छह सूत्री मांगों की जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से इसमें नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा, समान कार्य के लिए समान वेतन, महिला शिक्षिकाओं के लिए विशेष अवकाश एवं वेतन का भुगतान ससमय भुगतान करने की मांग शामिल है।

क्वाइन वेंडिंग मशीन में डालिये नोट एवं पाइए सिक्का

क्वाइन वेंडिंग मशीन में आप डालिए नोट एवं बदले में क्षण भर में मशीन से पाइये उसी मूल्य का सिक्का। भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में ऐसी ही वेंडिंग मशीन का उद्घाटन करते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जे।सी। ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि जिले में सिक्कों की कमी को दूर करने के लिए एवं बैंक के ग्राहकों को आवश्यकतानुसार सिक्का उपलब्ध कराने के लिए सम्प्रति यह व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सम्प्रति बिहार के प्राय: सभी जिला मुख्यालयों में विशेष रूप से ट्रेजरी ब्रांचों में इस प्रकार की सिक्का उगलने वाली मशीन लगाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मशीन में ऐसी भी व्यवस्था है कि वह नकली नोट को पहचान लें। नकली नोट डालकर सिक्का प्राप्त करने वालों को मिलेगी निराशा। उन्होंने बताया कि इस मशीन में एक बार में अस्सी हजार रुपये मूल्य का सिक्का भरा जा सकेगा।

प्रारंभ में बैंक के मुख्य प्रबंधक श्रीनिवास मिश्रा ने क्षेत्रीय प्रबंधक जे.सी. ठाकुर का स्वागत किया एवं भारी संख्या में उपस्थित ग्राहकों एवं बैंक कर्मियों की उपस्थिति में नोट डालकर सिक्का प्राप्त करने के साथ ही इस मशीन की कतिपय अन्य विशेषताओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस मशीन के लग जाने से जिले में सिक्कों का अभाव दूर हो जायेगा।

कनेक्शन नदारद, विद्युत विभाग ने भेजा उपभोक्ताओं को विल

विद्युत विभाग द्वारा बिना विद्युत कनेक्शन लगाये विद्युत उपभोक्ता को विपत्र भेजा गया है जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। ठाकुरगंज प्रखंड के दुधौटी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रो। जकी अनवर ने जागरण को बताया कि विद्युत अवर प्रमंडल (आपूर्ति ) के द्वारा उनके पंचायत के दुधौटी गांव में दर्जनों लोगों को विद्युत कनेक्शन लगाने हेतु माह फरवरी 09 में रसीद कटा गया था।
विभागीय लचर व्यवस्था के कारण इन लोगों के घर में आज तक विद्युत आपूर्ति नहीं की गई, किंतु विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों ने इन सभी लोगों के नाम से विद्युत विपत्र भेज दिया है। पूर्व मुखिया ने बताया कि लोगों के नाम से चार माह का विपत्र भेजा गया जिसे देख लोग आश्चर्यचकित है। पूर्व प्रमुख मो। आरीफ ने भी इस पंचायत में सिर्फ विद्युत खंभा गाड़ने तथा खरा ट्रांसफार्मर लगाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि पंचायत में पूर्ण विद्युतीकरण नहीं किया गया तो स्वत: स्फूर्त लोग आंदोलन करेगे।

पंचायत प्रतिनिधियों का बनेगा पहचान पत्र

पंचायती राज के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का बनेगा पहचान-पत्र। इस आशय की जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने बुधवार को दी। पंचायती राज विभाग, बिहार पटना के पत्रांक 2671 दिनांक 20।06।2009 के आलोक में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों का पहचान पत्र 09.07.09 तक उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी श्री अहमद ने जिलास्तर से पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंड़ों के लिए जिम्मेवारी सौंपी है तथा इसके लिए भेंडर का चयन की भी जानकारी दी ।


विदित हो कि पंचायती राज के प्रासंगिक आदेशों के मुतल्लिक सभी प्रखडों के पंचायत समिति सदस्य, पंचायत के मुखिया, वार्ड मेंबरों, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं पंचों एवं जिला पार्षदों के लिए दिनांक 02.07.09 से 03.07.09 तक को संबंधित प्रखंड़ों में जिलधिकारी द्वारा निर्देशित पदाधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर पंचायत राज संस्था के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सूचना एवं आंकड़ा संग्रहित कर चयनित भेंडर को उपलब्ध करायेंगे, जिनके द्वारा फोटो पहचान पत्र तैयार किया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 09 जुलाई 09 तक सभी निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को पहचान पत्र मुहैया करा दिया जायेगा।

Wednesday, June 24, 2009

सड़ा चावल वितरित करने वार्ड 14 में भारी आक्रोश

गरीबी उन्मूलन को ले चलाई जा रही योजनाओं को बिचौलिया धता बताने से बाज नही आ रहे हैं। एक दिन पहले शिकायत करेंगे कि गोदाम से सड़ा चावल की आपूर्ति की जा रही और डीलर संघ इसके विरोध में धरना देगा, वहीं दूसरे दिन उसी चावल का उठाव करके डीलर गरीबों के बीच में वितरित करेंगे। ऐसा ही मामला स्थानीय नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 14 में मंगलवार को देखने को मिला। इस आशय की शिकायत वार्ड पार्षद श्रीमती नसिमा खातून के पति अब्दुस सुभान ने जिलापदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को जिला डीलर संघ द्वारा शिकायत की गई थी गोदाम से डीलरों को सड़ा सवाल आवंटित किया जा रहा है जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ेगा, इसीलिए जिला डीलर संघ ने निर्णय लिया है कि जांच होने तक वे लोग चावल का उठाव नही करेंगे। इससे पहले वार्ड 14 को नागरिकों ने डीलर द्वारा आवंटित चावल को लेकर वार्ड पार्षद श्रीमती नसिमा खातून के पास पहुंचे और बताया कि यह चावल पशु भी सूंघकर छोड़ देगा।

पोषाहार का हाल: अध्यक्ष को दी आंगनबाड़ी सेविका ने धमकी

चोर को चोरी करने से तबतक रोक नही जा सकेगा, जबतक रखवाली करने वाले अपने दायित्व का निर्वाहन करने के लिए तात्पर्य नही दिखेंगे । ऐसी तत्परता दिखाने पर कभी-कभी धमकी भी मिलती, लेकिन हार नही माननी चाहिए। यह जानकारी देते हुए टेउसा के गामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 53,स्थान डीलर सुलेमान टोला टेउसा की सेविका और और अध्यक्ष के बीच केन्द्र को हर हाल में चलाने और नही चलाने की जिच को ले दोनो आमने सामने हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि सेविका श्रीमती सालेहा खातून केन्द्र को मनमाने तरीके से चलाती हैं और नियमित रूप से पोषाहार का वितरण नही करती। अति हो जाने के बाद पोषक क्षेत्र की महिलाओं ने यह शिकायत आंगनबाड़ी केन्द्र की अध्यक्ष श्रीमती कौशरी बेगम से किया और उन्होंने सेविका को समय से केन्द्र खोलने,बच्चों को पढ़ाने और पोषाहार वितरित करने की नसीहत दी जिसपर उन्होंने अध्यक्ष को चुनौती दी है कि पदच्युत करा दूंगी और अध्यक्ष पद पर अपने घर के किसी सदस्य को निर्वाचित कराऊंगी।

अगल-बगल के लोगों ने भी इसकी पुष्टि की। वहीं मुखिया सुबोल हरिजन ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र की अध्यक्षा श्रीमती कौशरी बेगम और सहायिका मेहरुन निशा तथा अन्य 15 लोगों द्वारा हस्ताक्षर कराकर एक ज्ञापन उन्हें भी सौंपा गया है जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र नही चलने तथा चलाने के लिए प्रेरित करने पर अध्यक्ष को ही बदल देने की धमकी शिकायत की गई हैं।

दो स्वीपर के भरोसे हैे एक वार्ड की संफाई व्यवस्था

नगर की सफाई व्यवस्था के लिए 35 स्वीपर तथा वार्डो को स्वच्छ रखने के लिए कुल 68 स्वीपर को तैनात किया गया है,लेकिन किसी भी वार्ड के नागरिक सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नही हैं। जिसका मुख्य कारण है कि सफाई कर्मी कब से कब तक नगर की और कब से कब तक वार्ड़ो की सफाई करेंगे का समय निर्धारित नही किया जाना। सबसे बदहाल हालत में है घरों से निकली गंदगी को शहर के बाहर तक पहुंचाने वाली नालियां जिसमें कूड़ा करकट जमा हुआ है और पानी सड़कों पर बह रहा है।
कहा जाता है कि स्वास्थ्य का सीधा संबन्ध स्वच्छता और हरी सब्जियों से हैं। इन दोनों का संगम लोहार पंट्टी रोड है जहां पर सुबह नगर के लोग हरी सब्जी खरीदने जाते हैं। यह सड़क गंदगी से बजबजा रही है, नगरवासी हरी सब्जी के साथ गंदगी भी खरीदकर घर ले जाने के लिए विवश हैं। फलों के बगल स्थित नाली की हालत और बदतर है। वार्ड पार्षद श्रीमती रंजीता साह ने बताया कि अन्य दिनों सड़क से उड़ती धूल सब्जियों पर पड़ती हैं,वहीं बरसात में बदबू के बीच लोग अपना स्वास्थ्य बनाने के लिए हरी सब्जी खरीदते हैं।
इससे पहले वार्ड पार्षद असगर अली पीटर, जो नगर परिषद के नीति निर्धारण समिति के सदस्य हैं, ने बताया कि एक वार्ड में कम से कम दो से लेकर दस किलोमीटर तक सड़क और एक किलोमीटर से लेक तीन किलोमीटर तक नाला है और सफाई करने वाले मात्र दो कर्मी हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आज तक यह नीति नही बन पाई कि सफाई कर्मी कितने बजे से लेकर कितने बजे तक वार्डो की सफाई करेंगे । उन्होंने भी माना कि जबतक पारदर्शी व्यवस्था नही बनेगी और स्वच्छता के हालत में खास बदलाव केवल दिवा सपना ही होगा।

बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओ को देगी मारूति कार : अखिलेश

बीएसएनएल के उपभोक्ता ने विगत दिनों नए कनेक्शन लेने में बड़ी दिलचस्पी दिखाई और मोबाइल के ग्राहकों ने अपना विश्वास मेरे प्रति बनाए रखा। यह जानकारी स्थानीय भारत संचार लिमिटेड के जिला अभियंता अखिलेश चन्द्रा ने सोमवार को दी। वे बीएसएनएल द्वारा मानसून आफर नामक पुरस्कार योजना शुरू करने की जानकारी दे रहे थे,जिसमें एक मारूति कार भी शामिल है। श्री चन्द्रा ने बताया कि यह मानसून आफर दो महीने की अवधि के लिए है।

आफर की विशेषता बताते हुए उन्होंने कहा कि 22 जून से 21 अगस्त तक नए टूजी सामान प्रीपेड कनेक्शन, सुपर सीम जनरल, सिल्वर, गोल्ड एवं तीन जी कनेक्शन को एक्टीवेट कराने वाले उपभोक्ताओं को लकी ़ड्रा के माध्यम से 628 पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें एक बाइक, दो एलसीडी टीवी, तीन विन्डो एसी, चार फ्रीज, पांच वांिसंग मशीन, छह माइक्रो वेब आवन, सात डीवीडी प्लेयर, दो सौ 50 रुपए मूल्य का सौ कूपन एवं एक सौ रुपए का पांच सौ कूपन प्रथम ड्रा शामिल है। उन्होंने कहा कि दूसरे ड्रा में 3,141 पुरस्कार उपभोक्ताओं में वितरित किया जाएगा जिसमें एक मारूति आल्टो कार भी शामिल है।

Friday, June 12, 2009

सांसद का आगमन आज,अभिनंदन समारोह का आयोजन

स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी सांसद का शपथ लेने के बाद 12 जून को किशनगंज में अपना प्रथम कदम रखेंगे जिसके उपलक्ष्य में जिला कांगेस पार्टी के अध्यक्ष मो। इसहाक आलम 11 जून को जिले भर के कांग्रेसियों के साथ बैठक करके राजीव गांधी कांग्रेस कार्यालय में गुरूवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया है। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सजल कुमार साहा ने बताया कि इसी क्रम में महिला कालेज किशनगंज में बुद्धिजीवी मंच के द्वारा भी उनका अभिनंदन दिन में दो बजे किया जाएगा।

यह सिलसिला 25 जून को दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में समाप्त होगा। इसके पहले 13 जून को प्रखंड मुख्यालय किशनगंज, 14 जून को प्रखंड मुख्यालय पोठिया, 15 जून को प्रखंड मुख्यालय ठाकुरगंज, 16 जून को प्रखंड मुख्यालय टेढ़ागाछ, 17 जून को प्रखंड मुख्यालय बायसी, 18 जून को प्रखंड मुख्यालय डगरुआ, 19 जून को प्रखंड मुख्यालय अमौर, 20 जून कोप्रखंड मुख्यालय बैसा, 22 जून को प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन व 24 जून को प्रखंड मुख्यालय बहादुरगंज में सांसद श्री हक का अभिनंदन प्रखंड कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के बयान से शिक्षक संघ क्षुब्ध, जलाया पुतला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गलतबयानी का आरोप लगाते हुए अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ कोचाधामन के नेतृत्व में 11 जून को सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सोन्था चौक से कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय तक पैदल मार्च किया और मुख्यमंत्री का पुतला दहन करके तथा प्रखंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग कि मुख्यमंत्री अपना बयान वापस लें। पैदल मार्च का नेतृत्व महिला शिक्षिकाएं कर रही थी।

इस दौरान आयोजित धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के अध्यक्ष आवेश करणी व योगेन्द्र प्रसाद माझी, सचिव मंसूर आलम, सादिर आलम, योगेन्द्र प्रसाद माझी, वरिय सचिव इकबाल हुसैन आदि ने कहा कि सत्य यदि कड़वा है उसे नही बोलना चाहिए और संकल्प लिया कि यदि मुख्यमंत्री श्री नीतीश जी अपना बयान वापस नहीं लेते है तो शिक्षक अपने आक्रोश को जन आन्दोलन में बदल देंगे।

इससे पहले सोन्था चौक से शिक्षक-शिक्षिकाओं का जत्था कोचाधामन प्रखंड की ओर पैदल ही कूच किया। आगे-आगे बैनर लेकर शिक्षिकाएं चल रही थी। बीच में मुख्यमंत्री का पुतला लिए शिक्षक चल रहे थे। गौरतलब है कि मार्च के दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के चेहरों पर आक्रोश की लकीरें स्पष्ट दिख रहा था।

नव नियुक्त शिक्षकों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

डुमरांव में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से नव नियुक्त शिक्षकों पर दिये गये बयान से शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन और तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत सोन्था मध्य विद्यालय में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने विरोध जताएं तथा वहीं से कतारबद्ध होकर नारे लगाते प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां आक्रोशित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किये। साथ ही मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, अपनी बात वापस लो, वाजिब वेतन नहीं तो प्यार की बोली दो आदि के नारे लगाये।

बाद में शिक्षकों की टोली ने स्थानीय बीडीओ अभयेन्द्र कुमार को इस संबंध में एक लिखित ज्ञापन सौंपकर अपने दर्द बयान किये। इस दौरान शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष अवेश करनी, सादिर आलम, मंसूर आलम, अजमल हुसैन, मोहसीन अंजर, इफ्तखार राशीद, जहांगीर, सैयद रागीब, इस्लाहुल, सोमा साह, ज्योत्सना कुमारी, डोली विश्वास, नुसरत जहां, परवेज, विशाल, इंद्र सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

संगठन चुनाव को लेकर जदयू की बैठक आयोजित

जदयू के आगामी संगठनात्मक चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को बहादुरगंज में क्षेत्रीय जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष खुशो देवी ने की। बैठक में उपस्थित लोगों ने बारी बारी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में न्याय के साथ विकास कार्यो पर चर्चा किये तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो। जमील अख्तर को जिला जदयू बनाने की मांग पार्टी नेतृत्व से किया।
कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि प्रो। अख्तर की कर्मठता, सूझबूझ व आमजनों पर पकड़ को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ऐसे कर्मठ व्यक्ति को जिला स्तरीय पद दिये जाने से जिले भर के पार्टी कार्यकर्ताओं में नये जोश व उर्जा का संचार होगा। जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में सफलता हासिल करने में मददगार साबित होगा। बैठक में मुजफ्फर हुसैन,लोकेश कुमार, दिनेश साह, मेंहदी हसन, महमूद आलम, जहीर आलम, सुरेन्द्र ठाकुर, मुसफीक अहमद, हरिनारायण, रघुनाथ राम, नुरुल हक, मुततवा अनवर राही सहित अन्य प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल थे।

Thursday, June 11, 2009

जिला स्वास्थ्य समिति का 22.5 करोड़ का बजट : डीएम

जिला स्वास्थ्य समिति की शासीनिकाय ने बुधवार को बाइस करोड़ अठावन लाख, अठावन हजार पांच सौ तैंतालीस रुपये की बजट पास कर दिया। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में कुल दस प्रस्ताव पारित किए गए। प्रस्ताव नम्बर दो के अनुसार जिले में संविदा आधारित ए।एन.एम के 186 पद है लेकिन कार्यरत है मात्र बाइस, 164 पद रिक्त है।

इसी प्रकार ग्रेड ए नर्स के 44 पद है जिसमें कार्यरत है मात्र 18 और 26 पद रिक्त है। इसके अतिरिक्त अनुमंडलीय अस्पताल में 34 पर्यवेक्षक, शिशु स्वास्थ्य का भी एक पद रिक्त है। इनकी नियुक्तियों के लिए अब प्रत्येक सोमवार को साक्षात्कार होगा जिसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति का दिशा निर्देश मान्य होगा। इस प्रकार साक्षात्कार में ए।एन।एम ग्रेड ए नर्स एवं पर्यवेक्षक शिशु स्वास्थ्य आदि की नियुक्ति होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि अब प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में फैक्स मशीन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी जिससे आवश्यक दिशा निर्देश तुरंत भेजा जा सके। आज की बैठक में अध्यक्ष के अतिरिक्त जो दूसरे सदस्य उपस्थित थे उनमें मुख्य है उपविकास आयुक्त ललन जी, सिविल सर्जन आई डी रंजन, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक रामदेव प्रसार, डा. एन.के.प्रसाद, डा. अविनाश एवं डीपीएम।

प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक अध्यक्ष रियाज अरशद की अध्यक्षता में बुधवार को हुई जिसमें प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों की बदहाल स्थिति,सरकारी कार्यालयों में व्याप्त अराजगता, राशन डीलरों की मनमानी जैसे विषयों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल सदस्य के आरोप पर सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में व्याप्त अराजगता स्वीकारी। वहीं खाद्यान्न एवं किरासन तेल वितरण में हो रही मनमानी पर सदस्यों के आरोपों का जवाब आपूर्ति पदाधिकारी देने में नाकाम रहे।

भाजपा नेता संतोष साह ने तो डीलरों पर कम तेल देने का आरोप लगाया तो प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुश्ताक आलम ने आपूर्ति पदाधिकारी पर डीलरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। संजय पोद्दार ने प्रखंड कार्यालय कर्मियों पर कबीर अंतेष्टी योजना की राशि पर कुंडली मारक बैठने का आरोप लगाया। इस पर बीडीओ श्री पोद्दार ने राशि उपलब्ध न होने की बात कहीं।

बैठक में कई अधिकारी नदारद दिखे। वहीं कल्याण पदाधिकारी, जेपीएस, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सीडीपीओ आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं अजय सिन्हा, संजय पोद्दार, विमल सिंह, कुलभुषण सिन्हा, अरुण सिंह, शौकत सरपंच, प्रो। मोहन सिंह, संतोष साह ने बैठक में भाग लिया।

डेरी फार्म : कार्य में व्यवधान डाल रहे हैं दलाल

अनुदान में हिस्सा नही देने पर टेढ़ागाछ प्रखंड के झाला पंचायत के अमर ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह के कार्य में दबंग दलाल व्यवधान डालकर महिला सशक्तीकरण सह गरीबी उन्मूलन की योजनाओं को प्रभावित कर रहे हैं। सभी सदस्या दलित समुदाय की हैं और वे पार्षद इफ्तारखार आलम से समूह बंद करवाने का आग्रह कर रही है। यह जानकारी 10 जून को दूरभाष पर स्वयं पार्षद श्री इफ्ताखार ने दी और बताया कि स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तीकरण की अति महत्वाकांक्षी योजना है।

इस योजना का लक्ष्य समूह के प्रत्येक सदस्य की प्रत्येक माह कम से कम से दो हजार रुपए महीना आय है। उन्होंने बताया कि इसी सपने को सच करने के लिए अमर ज्योति स्वयं सहायता समूह चरघरिया 25 मार्च 2004 को अध्यक्ष कविता देवी और सचिव हंसा देवी के नेतृत्व में गठित किया गया । समय के पहिये के साथ सदस्यों के चलने से प्रथम ग्रेडिंग और द्वितीय ग्रेडिंग के बाद नौ फरवरी 2009 को वित्त पोषण हुआ और क्रम से तीन किस्त में एक लाख रुपए समूह को मिला । जिसमें से चार भैंस और शेड का निर्माण करवा गया जो दलालों को नागवार लगा ।

पार्षद श्री इफ्तार ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से दलाली मांगी जा रही है, नही देने पर परेशान करने की धमकी दी गई। इसी के बाद बीडीओ टेढ़ागाछ ने कृषि पदाधिकारी से समूह के कार्य की जांच करवाई। इसके बाद समूह की अध्यक्ष श्रीमती कविता देवी और सचिव हंसा देवी को दस जून को प्रखंड मुख्यालय में समस्त कागजात के साथ हाजिर होने का आदेश दिया ।

उन्होंने कहा कि समूह के सभी सदस्य इसे दलाल की धमकी असर मान रहे हैं। वे लोग ऋण राशि वापस करने के लिए भैंस सहित शेड की बिक्री कर रुपए बैंक में जमा करा देन का आग्रह उनसे कर रहे है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वे नौ जून को शेड और चार भैंस मौके देखकर आए हैं। गौरतलब है कि एक स्वयं सहायता समूह को ढ़ाई लाख रुपए तक वित्त पोषण की व्यवस्था है जिसमें से सवा लाख रुपए का अनुदान शामिल है।

सम्राट अशोक के काल में प्रत्येक घर था धार्मिक शिक्षा का केन्द्र

स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने मदरसा शिक्षा की नीत में परिवर्तन की जानकारी देते हुए कहा कि इतिहास भविष्य का आइना है। प्रसिद्ध इतिहासकार वि। स्मिथ का मत है कि अशोक काल में कुटुम्ब और परिवार ही धर्म के प्रमुख शिक्षालय थे। शिक्षा का औसत प्रतिशत ब्रिटिस राज्य से उस समय बढ़कर था। उस काल में लोगों का गृहस्थ जीवन और नागरिक संबंध अच्छे थे। माता-पिता की सेवा, मन का संयम और अतिथि सत्कार की होड़ थी ।

प्रमुख दिघलबैंक इम्तियाज आलम के हवाले से सांसद श्री हक ने बताया कि आज 21 वीं सदी में घनिष्ठ नागरिक संबंधों का स्वार्थपूर्ण राजनीति के चलते पतन हो गया है। पड़ोसी -पड़ोसी गहरा तनाव है। इस बीज को नेता ही डाले थे और उन्हें ही नागरिक संबंध मजबूत बनाने के लिए उपाय खोजने होंगे।

इससे पहले किशनगंज के 240 मदरसों के कायाकल्प हो जाने की जानकारी देते हुए खुशी जताई कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने मदरसों में व्यवसायिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा में हस्ताक्षेप नही करने की बात कहकर ऐतिहासिक निर्णय लिया हैं। यह निर्णय एक दिन नागरिक संबंधों को मजबूती प्रदान करेंगे और समाज सुशिक्षित होगा।

मिड डे मील योजना में मार्केटिंग ंिवभाग बना बाधा

एक सच, स्कूल आने वाले वर्ग एक से वर्ग आठ तक सभी छात्र-छात्राओं को दोपहर में मिलेगा 12 ग्राम प्रोटीन से युक्त मिड डे मील, जिससे उन्हें प्राप्त होगी 450 ग्राम कैलोरी। परन्तु वर्ष 2009-10 के प्रथम दो महीने का चावल मार्केंिटंग विभाग में गोदाम प्रभारी का पद रिक्त होने के कारण उठा ही नही, फिर कैसे मिलेगी बच्चों को 450 ग्राम कैलोरी।

जिला प्राथमिक शिक्षा संघ के सचिव हरिमोहन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मिड डे मील का उद्देश्य पावन है जिसमें बच्चों को पौष्टिक आहार, उनके शैक्षणिक स्तर में वृद्धि, छात्र-छात्राओं के बीच सामाजिक एकता, स्कूली बच्चों के छीजन में कमी लाना, भोजन करते समय स्वच्छता एवं साफ-सफाई की आदत डालना और बच्चों की सीखने की क्षमता में वृद्धि करना आदि शामिल है।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष बमुश्किल पांच महीन यह योजना जिले के सभी स्कूलों में चली और इस वर्ष अप्रैल और मई का चावल ही नही उठा। इससे पहले मिड डे मील के प्रभारी पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गोदाम प्रभारी की नियुक्ति नही होने से अप्रैल और मई माह का चावल गोदाम से स्कूल तक नही पहुंच पाया ।

उन्होंने जानकारी दी कि गोदाम प्रभारी की नियुक्ति हो गयी है। वे प्रभार ग्रहण कर चुके हैं। मिड डे मील स्कूलों तक पहुंचाने के लिए नामित ठेकेदार व बीईओ के गोदाम प्रभारी की नियुक्ति की जानकारी दी जा चुकी है, एक साथ तीन महीने का चावल जून माह में आवंटित कर दिया जाएगा।

चिलचिलाती धूप में ट्रांसफार्मर को ले नागरिकों ने किया प्रदर्शन

स्थानीय दिगम्बर जैन भवन के पास राष्ट्रीय राजपथ को बुधवार एक बजे चिलचिलाती धूप में सैकड़ों लोग टायर जलाकर उस परे आवागमन को ठप कर दिया। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग जाने के बाद प्रशासन की निद्रा भंग हो गई और मौके पर एसडीओ खुर्शीद आलम टाउन थाना के पुलिस के साथ पहुंचकर भीड़ को समझाने का प्रयास किया,लेकिन लोग ट्रंासफार्मर की मांग को लेकर अड़े रहे।
दो बजे एसडीओ श्री आलम ने विभाग से संपर्क करके शाम तक ट्रांसफार्मर लगवा देने के लिए नागरिकों को आश्वस्त किया, तब जाकर आवागमन सामान्य हुआ। जाम कर रहे लोगों ने बताया कि दो सप्ताह पहले तेघरिया मोहल्ले का ट्रांसफार्मर जल गया था। यह सूचना तत्काल विभागीय कार्यपालक अभियंता को दी गई। उन्होंने एक सप्ताह के अन्दर नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आश्वस्त किया।
एक सप्ताह के बाद उन्होंने फिर दो दिन का समय लिया। इसके बाद मंगलवार को आश्वस्त किया 10 जून को ट्रांसफार्मर लग जाएगा। आज लोगों ने एक बजे तक ट्रांसफार्मर लग जाने का इंतजार किया और उसके बाद नेशनल पथ को जाम करके आक्रोश का इजहार किया।

Wednesday, June 10, 2009

नव निर्वाचित सांसद के आगमन पर क्षेत्र में स्वागत की तैयारी शुरू

आगामी 12 जून को नव निर्वाचित सांसद मौलाना असरारुल हक के राजधानी ट्रेन से आगमन व स्वागत को लेकर कांग्रेसियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सांसद बनने व शपथ ग्रहण करने के बाद वे पहली दफा अपने क्षेत्र किशनगंज में लौट रहे हैं। कांगेसी नेता ललित मित्तल एवं सादीक समदानी ने संयुक् रूप से बताया कि किशनगंज शहर के जिला कांग्रेस कार्यालय, अंजुमन इस्लामिया व विभिन्न चौक चौराहों पर आयोजित स्वागत समारोह को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं।
स्वागत समारोह को अभुतपूर्व बनाया जा सके, जमीनी कार्यकर्ताओं का दल समुचित पहल में भीड़े हुए हैं। उधर स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर बहादुरगंज मार्केटिंग यार्ड परिसर में जिला उपाध्यक्ष मदन मोहन साह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें समर्थकों ने किशनगंज स्टेशन से लेकर शहर के विभिन्न स्थलों पर आयेाजित स्वागत समारोह में जोरदार तरीके से मौजूदगी दर्ज करवाने का निर्णय लिया।
प्रखंड स्तर पर नव निर्वाचित सांसद का तिथिवार किस कदर स्वागत किया जाय इस पर भी विचार विमर्श हुआ। बैठक में मुसब्बिर आलम, केशर आलम, रामकुमार अग्रवाल, रफीक आलम, मंसूर आलम, हबीबुर रहमान, नौशाद, इस्लामुद्दीन, समीम दिवाना, असलम, सईदुर रहमान, मो। मुकिम सहित कई दर्जन लोग मौजूद थे।

विद्यालय के शिक्षकों में ठनी, मामला प्रधान शिक्षक पद पर कब्जा का

प्रखंड के वेसरवाटी पंचायत तक नया प्राथमिक विद्यालय चौखूट के प्रधान शिक्षक पद पर कब्जा जमाने के लिए विद्यालय में नियुक्त दोनों शिक्षकों के बीच की लड़ाई प्रखंड से निकल जिला तक पहुंच गई है। ज्ञात हो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिल ने पत्रांक 223 दिनांक 30।5।09 के जरिए जिला शिक्षा अधीक्षक के पत्रांक 422 दिनांक 20।5।09 का हवाला देते हुए विद्यालय के प्रधान शिक्षक बसंत कुमार राय को प्रधान शिक्षक का संपूर्ण प्रभार विद्यालय में नियुक्त दूसरे शिक्षक विमलेश कुमार को सौंपने का आदेश दिया गया था।

अपने आदेश में बीईओ ने विमलेश कुमार को वरीय शिक्षक बताया। जिसके बाद बसंत कुमार ने जिला पदाधिकारी के पास आवेदन दे अपने सहायक शिक्षक पर शिक्षा कार्यालय से साठगांठ कर जबरन पद से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। श्री राय के अनुसार जब नियोजन शिक्षक उपस्थिति पंजी में उनका क्रम सबसे ऊपर है तो वीमलेश कुमार कैसे वरीय शिक्षक हो गये। वह भी दो वर्षो के बाद। यदि उन्हें आपत्ति थी तो पहले क्यों नहीं उन्होंने किसी को कुछ कहा।

वीमलेश कुमार पर उन्हें जाति के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप बसंत कुमार ने लगाया है। ज्ञात हो कि बसंत हाड़ी जानी से आते हैं। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने पूरी प्रक्रिया को विधि संगत बताया। वहीं इस मामले के कारण विद्यालय में सामाजिक तनाव देखा जा रहा है जिससे पठन पाठन भी प्रभावित हो रहा है।

एसडीओ की बैठक 11 जून को

आगामी 11 जून को लहरा चौक स्थित संगठन कार्यालय में सुरजापुरी डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन की पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में संगठन के शीर्ष से लेकर जिला व प्रखंड स्तर के अनेकानेक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद, संयोजक साहीदुर रहमान एवं रागीव नियाज ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से नव निर्वाचित सांसद को एसडीओ के माध्यम से अभिनंदन समारोह की तैयारी व इसकी तिथि को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा। साथ ही सुरजापुरी बिरादरी को ओबीसी में शामिल कराने हेतु भविष्य की रणनीतियों एवं मुद्दों से नव निर्वाचित सांसद मौलाना को अवगत कराने पर भी बल दिया जायेगा।

फोटोविद्युत विभाग के कर्मियों को मुहल्लावासी ने बनाया बंधक

विद्युत विभाग के मनमानी के विरोध में मंगलवार को तेघरिया सिटी मुहल्ले के दर्जनों युवकों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता के कार्यालय में ताल जड़ दिया और काम कर रहे सहायक व रात्रि प्रहरी को बंधक बना लिया। समाचार लिखे जाने तक बंधक बनाये गए कर्मी को तेघरिया सिटी मुहल्ला स्थित खराब ट्रांसफर्मर के समीप रखे हुए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ओर भीषण गर्मी की तपीश और दूसरी ओर दो सप्ताह से ट्रांसफर्मर खराब रहने के कारण विद्युत आपूर्ति नहीं होने से मुहल्लावासियों का आक्रोश धरमगंज स्थित विद्युत कार्यपालक एवं सहायक अभियंता के कार्यालय के आगे जमकर नारेबाजी की। काफी देर होने पर विद्युत विभाग के आलाधिकारी के नहीं आने पर उक्त दोनों के कार्यालय में ताला जड़ दिया और काम रहे लिपिक व रात्रि प्रहरी को बंधक बना तेघरिया सिटी मुहल्ला लेते आया।
जिन कर्मी को बंधक बनाया गया है उनमें प्रधान सहायक अलाउद्दीन, जाबीर आलम, रात्रि प्रहरी सुरेश बहादुर शामिल है। इन लोगों ने बताया कि मुहल्लेवासी द्वारा जबरन कार्यालय से उठा लाया है। वहीं मुहल्लेवासी का कहना है कि विद्युतकर्मियों को यह दिखाने लाये है कि एक ट्रांसफर्मर ठीक करने के लिए कितने बार पैसा दिया जायेगा। साथ ही बिजली नहीं रहने से लोगों को कितना कष्ट होता है।

जिले के 17 हाईस्कूलों में प्रयोगशाला भवन, खेलकूद के स्टेडियम का होगा निर्माण

सीबीएससी पेटर्न के तर्ज पर किशनगंज स्थित बालिका उच्च विद्यालय में बहुमंजीलीय परीक्षा भवन और जिले के 17 हाई स्कूलों में प्रयोगशाला भवन व खेल के लिए स्टेडियम का होगा निमार्ण। खेलकूद के लिए 91 लाख अगले चयन समिति की बैठक में पारित होने की संभावना है। ये बातें जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने मुख्यमंत्री विकास, सेतु और सीमा क्षेत्र विकास योजना की समीक्षात्मक बैठक में मंगलवार को कही।

श्री अहमद ने कहा कि 16 जून को आयोजित मुख्यमंत्री जिला विकास योजना की बैठक में ढेर सारे प्रस्ताव लिये जायेंगे और राशि की स्वीकृति मिलने की संभावना है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण पथों के लिए स्वीकृत सात योजनाओं का भौतिक प्रगति प्रतिवेदन ग्रामीण पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता को बैठक में समर्पित करने का निर्देश दिया है।

66 लाख राशि के नई योजनाओं के तहत वैसे गांवों व टोला जहां पक्की सड़क नहीं बना है, खर्च किया जायेगा। श्री अहमद ने सिंचाई के तहत कुल 11 चालू योजनाओं में कार्यपालक ग्रामीण कार्य विभाग दो को नई चालू योजना का क्रियान्वयन कर अवशेष एक करोड़ नई योजना के लिए अगले चयन समिति की बैठक में प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने उच्च विद्यालय के चालू 16 योजनाओं के कार्य पूरा नहीं होने पर असंतोष जताते हुए कहा तीन सदस्यीय जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया है । टीम में उप विकास आयुक्त, डीईओ व अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे। दूसरी ओर जिला पदाधिकारी के हवाले से डीपीआरओ सह आप्त सचिव उदय शंकर चौधरी ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड के महादलित टोला के लिए 463।50 लाख रूपये का योजना समिति की बैठक में स्वीकृत होगा।

इसके तहत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंड़ों में महादलित बस्ती का चयन किया गया है जिसमें ठाकुरगंज प्रखंड के बंदरझूला, मालीगांव, तातपौआ, टेढ़ागाछ के होवाकोल, मटियारीहाट बस्ती, गाछबेलवा, पोठिया के कोल्था, हाटपोखर, कसबा कलियागंज, दिघलबैंक के दो गिरजा, पत्थरघट्टी, किशनगंज के बांसबाड़ी, सिमलबाड़ी, महीनगांव और कोचाधामन के हिम्मतनगर, कुट्टी, भवानी नगर आदि का चयन किया गया है।

Tuesday, June 9, 2009

विकास शिविर में मुख्यमंत्री का वादा बेअसर

कोचाधामन के रहमतपाड़ा गांव में विकास यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के लगभग चार माह बीत गये लेकिन शिविर स्थल पर खड़े बिजली ट्रांसफार्मर आज भी शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। मैदान में खड़े ट्रांसफार्मर व लटकते तार अपने आप में सब कुछ बयां कर रहा है। हालांकि कि मुख्यमंत्री के आगमन व प्रस्थान की तारीख मे काफी जद्दोजहद के बीच ट्रांसफार्मर दो दिनों तक जलता रहा। लेकिन जब से मुख्यमंत्री विदा होकर पटना वापस गये, ट्रांसफार्मर में दुबारा विद्युत धारा प्रभावित नहीं पाया है।

शिविर स्थल पर ही वहां से लगभग आधे किमी की दूरी पर करबला काशीबाड़ी में स्थित दूसरे ट्रांसफार्मर का भी कुछ यही हाल है। जहां मुख्यमंत्री यात्रा के क्रम में नये ट्रांसफार्मर तो लगा लेकिन आज सब कुछ व्यर्थ है। जिससे ग्रामीणों में प्रशासनिक रवैये व विभागीय नीति पर आक्रोश दिखने लगी है। ग्रामीणों की सुने तो यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने खुद यहां के लोगों को एहसास करवाया था कि रहमतपाड़ा गांव सुविधाओं से लैस होगी। परंतु विभागीय अधिकारी के निक्कमेपन की वजह से सुख सुविधा मानो दिवा स्वप्न की भांति महसूस होने लगी है।

मुखिया प्रतिनिधि अंजार आलम व पूर्व मुखिया सइदुर रहमान ने बताया कि लापरवाही का नतीजा है कि रहमतपाड़ा मुख्य चौक पर रहे भेपर ब्लब मुख्य स्वीच के अभाव में दिन रात जलते रहते हैं। कुव्यवस्था का आलम यह है कि जरूरत मुताबिक पोल से बिजली काटने की जरूरत आ जायें तो यहां से दूर लोगों को अब बगलबाड़ी तक पहुंचकर ट्रांसफार्मर का स्विच काटना पड़ता है। इसके पूर्व यह सुविधा रहमतपाड़ा चौक पर ही लोगों को नसीब था।

अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ 36 करोड़ की राशि स्वीकृत : डीएम

सच्चर आयोग के रिपोर्ट के अनुरूप अल्पसंख्याकों के कल्याण के लिए स्वास्थ्य, आवास के लिए 36 करोड़ राशि की स्वीकृति मिल गया है, जबकि 15 करोड़ फिलवक्त रिलीज कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने सोमवार को पत्रकारों को दी। श्री अहमद ने बताया कि योजना के तहत जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य टोलो में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपकरण एवं असैनिक संरचना के लिए 96 लाख रूपये की योजना भी स्वीकृति मिली है।

साथ ही उन्होंने बताया कि 4971 इंदिरा आवास को अपग्रेट करने के लिए 17।39 करोड़ और 892 इकाई आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए 17।82 करोड़ राशि आवंटित की गई है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुस्लिम बाहुल्य टोलो में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में ही आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जायेगा। एमएसडीपी योजना के तहत इंदिरा आवास गरीब, अपाहिज मुस्लिमों को आवंटित किया जायेगा।

इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री अहमद ने आपदा प्रबंधन के बाढ़ पूर्व जायजा लिया जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलापदाधिकारी मौजूद थे। श्री अहमद ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गत वर्ष बाढ़ से प्रभावित संबंधित प्रखंडों के टोलो व गांवों में ऊंचे स्थानों में शरणस्थली मानसून से पहले तैयार हो जाना चाहिए। साथ ही आवश्यकता के अनुरूप खाद्यान्न की आपूर्ति चयनित स्थलों तक पहुंचाने का निर्देश जिलाआपूर्ति पदाधिकारी को दिया।

श्री अहमद ने बताया कि बाढ़ की अवधि में आपदा कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे खुले रहेगे। वहीं मेडिकल कैंप, चलंत स्वास्थ्य केन्द्र एवं स्वच्छ जल आपूर्ति की व्यवस्था संबंधित विभाग के आलाधिकारियों को बाढ़ से पहले सुलभ कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, लोक अभियंत्रण के अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित आलाधिकारी मौजूद थे।

आदेश की अवहेलना : शिक्षकों का प्रतिनियोजन जारी

शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने के जिला पदाधिकारी के स्पष्ट आदेश के बावजूद प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के लगभग एक दर्जन शिक्षक अभी भी विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्त हैं और तो और जिला शिक्षा अधीक्षक ने इस आशय का पत्र भी सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भेजकर जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले में सभी प्रतिनियोजन शिक्षकों का प्रतिनियोजन तुरंत रद्द करने का निर्देश भी दिया।
पत्रांक बीईपी 653 दिनांक 9।1।09 के जरिए दिये गये इस आदेश के बाद 1 मार्च 09 को सिविल एसडीओ के समक्ष भी डीएसई रविन्द्र शर्मा द्वारा एक शिक्षक के प्रतिनियोजन नहीं होने के दावा के तीन माह गुजर गये अभी भी प्रखंड के इस शिक्षक विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्त हैं। पिछले कई वर्षो से जारी प्रतिनियोजन के इसे खेल पर पूरा प्रशासनिक महकमा परीचित है परंतु कहीं से भी कोई कारगार कदम नहीं उठाना कई सवाल खड़े करता है। सूत्रों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय कटहलडांगी के शिक्षक फतहुल वारी तीन वर्ष पूर्व 2006 से ही शिक्षक नियोजन के आवेदन लेने हेतु बीईओ कार्यालय में प्रतिनियोजन किए गए थे। वे अभी भी वहीं जमे हैं। वहीं मध्य विद्यालय जीरनगच्छ के एक शिक्षक करुण कुमार प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में तो दूसरे मो। इलियास डीएससी कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं तो नगर पंचायत के ही लोधाबाड़ी की शिक्षिक मिनाक्षी कुमारी 30 अगस्त 08 से ही मध्य विद्यालय खगड़ा में प्रतिनियुक्त हैं।
जिला शिक्षा अधीक्षक के ज्ञापांक 1544 दिनांक 30.8.08 के आदेशानुसार प्रतिनियोजन रद्द करने के लिए विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने 20 जनवरी को ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन दिया था परंतु कागजों के ढेर में यह दब गया। वहीं पौआखाली मध्य विद्यालय के निरोध सिन्हा वर्षो से प्रखंड शिक्षा कार्यालय में प्रतिनियोजन का सुख भोग रहे हैं। और तो और यह सब तब है जब बिहार सरकार द्वारा 10 फरवरी 09 को पटना में आयोजित बैठक में सभी डीएससी को किसी भी नए नियोजित शिक्षक को प्रतिनियोजन नहीं करने का आदेश दिया गया था। उसके बावजूद प्रखंड में धड़ल्ले से जारी प्रतिनियोजन डीएससी कार्यालय में व्याप्त ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता है।

खनियावाद पंचायत नरेगा के योजनाओं से वंचित

प्रखंड क्षेत्र के 30 प्रतिशत पंचायत समिति योजनाओं पर कार्य शुरू है। वहीं खनियावाद पंचायत समिति क्षेत्र नरेगा योजना से वंचित है। प्रखंड प्रमुख इस्माइल आजाद ने जागरण को बातचीत के क्रम में बताया कि सरकारी आदेशानुसार बरसात के मद्देनजर 14 जून तक नरेगा सहित विभिन्न योजनाओं को पूर्ण करना अति आवश्यक है। खनियावाद पंचायत को छोड़ सभी 16 समिति क्षेत्रों में युद्धस्तर पर कार्य जारी है।

खनियावाद पंचायत समिति क्षेत्र संख्या एक के सदस्य भोला हरिजन ने बताया कि मेरे क्षेत्र में वर्ष 2006/07 के बाद आजतक एक भी योजना नहीं दिया गया। मेरे क्षेत्र को योजनाओं से वंचित रखा गया है जबकि हरिजन क्षेत्र खनियावाद पंचायत आदर्श पंचायत के श्रेणी में आता है। उन्हाेंने योजनाओं के क्रियान्वयन पर भारी अनियमितता का आरोप लगाया है।

प्रखंड कार्यालय सूत्रों के मुताबिक पंचायत समिति क्षेत्र के सदस्यों को योजनाओं के समायोजन के लिए प्रखंड कार्यालय से बार बार नोटिस दिया गया परंतु क्षेत्र के एक सदस्य ने अपनी योजनाओं का ब्योरा कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया। बहरहाल जो भी हो सभी सदस्यों की आपसी द्वेष भावना के कारण शिथिलता से कई योजना रुका है। कई क्षेत्रों में समय पर मजदूरों के भुगतान के मापदंड के कारण रुक रुक कर कार्य हो रहा है। कहीं भी प्राक्कलन पट नहीं लगाया गया है।

नरेगा : सड़कों के निर्माण तक सीमित

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी येाजना प्रखंड में सड़कों के निर्माण तक ही सीमित रह गई। योजना लागू होने के बाद से करोड़ों रुपये खर्च हो गए लेकिन नरेका को कार्यान्वयन करने वाले लोग इसे वृहद बना पाने में असफल साबित हुए हैं। वृक्षारोपण, जल संरक्षण जैसे कार्य कभी भी प्राथमिकता नहीं बन पाए।

हालांकि जल संरक्षण के नाम पर इक्का दुक्का ही तालाबों का निर्माण हुआ परंतु आज तक वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कामों पर प्रशासनिक मामले की नजर नहीं पड़ी। पर्याप्त राशि की उपलब्धता के बावजूद नरेगा के कार्यान्वयन करने वालों के एजेंडे में हरियाली का न जुड़ना भी कई सवाल खड़े करता है। इस योजना के प्रारंभ में सरकार ने जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, रोजगार सृजन के साथ ही साथ पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही थी।

लेकिन प्रखंड में नरेगा योजना मुख्य रूप से सड़कों के निर्माण का कार्य बन कर रह गया। पर्यावरण को बेहतर बनाने की कोशिश नहीं होने से नरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजना मजाक बनकर रह गई है। प्रखंड में हालत यह है कि चाहे पंचायतों को मिलने वाली राशि हो या पंचायत समिति द्वारा होने वाले कार्य या जिला परिषद, विधायक या सांसद सभी का जोर सड़कों पर है।

मुख्यमंत्री सड़क योजना एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना जैसे कार्य तो हैं ही यानी सभी का जोर सड़कों पर है। इस कारण पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्य बेकफूट पर चले गये हैं। क्षेत्रीय नागरिक प्रो। दिलीप यादव की यदि मानें तो नरेगा रोजगार पैदा करने की नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना साबित हो सकती है। यदि इसमे परंपरागत जल स्त्रोतों के संरक्षण से लेकर, वृक्षारोपण तक शामिल कर लिया जाय लेकिन प्रखंड में नरेगा पैसा खर्च करने की योजना बन गई है।

भूमिहीन स्कूलों को जमीन उपलब्ध कराने की चुनौती

प्रखंड के क्षेत्र में भवनहीन व भूमिहीन कुल 15 विद्यालयों के लिए जमीन अधिग्रहण करने में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों रूचि लेन मुनासिब ही नहीं समझते है। चालू वित्तीय वर्ष में इन विद्यालयों को जमीन उपलब्ध कराने की चुनौती है। कई जगहों में भूमि दानकर्ता समाने आने के बावजूद टेकनिकल प्रोबलेम सामने खड़ा हो जाता है।

जैसे लौहागाड़ा पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय वृंदावन और लक्ष्मीपुर पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर आदिवासी टोला के भूमि दानकर्ता तैयार है लेकिन बिहार सरकार, सिलिंग की जमीन होने के कारण शिक्षा विभाग तैयार नहीं हो रहे है। परिणाम स्वरूप शिक्षा सरकार की मंशा है गरीब आदिवासी छात्र-छात्राएं स्कूल से जुड़े । लेकिन भवन व उपस्कर नहीं होने के कारण चट्टी बिछाकर पढ़ने को विवश है। जबकि बारिश के दिनों में छात्रों के साथ-साथ शिक्षक भी भींगते है।

भले मडेया, टीना सेट कामचलाउ फिलहाल बना दिया गया है पर बरसात के दिनों में यह उपयुक्त नहीं है। परिणाम स्वरूप बरसात के दिन में पठन-पठन बाधित रहती है। लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया अखिलेसूर रहमान, लौहागाड़ा पंचायत के मुखिया बहार अली, सरपंच विपीन मोहन यादव इस दिशा में पहल भी किया था। लेकिन आदिवासी टोला में विद्यालय होने के कारण, भूमि दानकर्ता के पास सिलिंग, बासकीत पर्चा, बिहार सरकार की जमीन होने के कारण शिक्षा विभाग के पदाधिकारी अधिग्रहण करने में आना-कानी कर रहे है।

विद्यालय खोल दो वर्ष होने को है मगर इन स्कूलों की तस्वीर नहीं बदली। इस संबंध में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने माना कि अभी भी 15 ऐसे नवसृचित प्राथमिक विद्यालय है, जहां भवन और भूमि उपलब्ध नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि पांच विद्यालयों के भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होने को है।

कई विद्यालयों में मध्याह्नं भोजन बंद

प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालय एवं मदरसों में मध्याह्न भोजन बंद रहने के कारण छात्रों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है। यही हाल प्राय: सभी मदरसों में देखा जा रहा है। खनियावाद पंचायत के मुखिया अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मध्य विद्यालय फतेहपुर फतेहपुर एवं प्राथमिक विद्यालय लालपानी में मध्याह्न भोजन बंद है। बार बार कहने पर भी शिक्षक अनदेखा करते हैं।

चिल्हनिया पंचायत के मुखिया उदयानंद भी मध्याह्न भोजन बंद रहने की शिकायत करते हुए जागरण के एक पत्रकार को बताया कि प्राथमिक विद्यालय घनीफुलसरा एवं नया प्राथमिक विद्यालय ढेबरी में मध्याह्न भोजन बंद है। वहीं हवाकोल पंचायत के मुखिया मंगल लाल माझी ने बताया कि मध्य विद्यालय बगुलाहागी, मध्य विद्यालय हवाकोल तथा मध्य विद्यालय खजुरबाड़ी में भी मध्याह्न भोजन बंद है।

प्रधानाध्यापक के कहने के उपरांत भी कोई सुनवाई नहीं करता। यही हाल कालपीर पंचायत के विद्यालयों का है। कालपीर पंचायत के मुखिया सुभाषचंद पंडित ने बताया कि नया प्राथमिक विद्यालय वैसाटोली और प्राथमिक विद्यालय भेलागुड़ी में मध्याह्न भोजन बंद रहने के कारण बच्चों की संख्या में काफी कमी हो रही है। जबकि प्राथमिक विद्यालय कंचनबाड़ी में एक सप्ताह से मध्याह्न भोजन चालू है।

यहां के कुछ बुद्धिजीवियों का मानना है कि अगर यही हाल रहा तो धीरे धीरे शिक्षा के स्तर में गिरावट होना स्वाभाविक है। शिक्षक अपने उत्तरदायी क‌र्त्तव्य से विमुख हो रहे हैं। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद विभागीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण यह स्थिति बनी है।

जमीन का अभाव : पेड़ के नीचे होती है पढ़ाई

बिहार शिक्षा परियोजना एवं प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्राथमिक विद्यालय प्रखंड क्षेत्र में आदिकाल गुरुकुल की परंपरा निभा रही है। ढवेली पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय एवं पोखरिया प्रा। विद्यालय के छात्र जमीन के अभाव में पेड़ के नीचे पढ़ाई होती है। यही हाल प्रखंड क्षेत्र के प्राय: सभी नया प्राथमिक विद्यालयों का भी है।
रविवार को मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मुखिया कालपीर पंचायत सुभाष चंद पंडित ने जागरण से बातचीत के क्रम में बताया कि नया प्राथमिक विद्यालय दक्षिण टोला एवं नया प्रा। विद्यालय नया टोला बीबीगंज में ग्रामीणों के सहयोग से बांस एवं टीन का चाल बना कर बच्चों को शिक्षा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन के लिए जमीन उपलब्ध कर लिया गया है परंतु जमीन रजिस्ट्री शुल्क की कमी के कारण अभी तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।
नया प्रा. विद्यालय उस्मानटोला दुबरी बस्ती के प्रधानाध्यापिका सुमन कुमारी गुप्ता विद्यालय भवन के निबंधन के लिए प्रयास रत है। कमोवेश सभी नया प्राथमिक विद्यालय अपनी पहचान के लिए भूमि तलाश रहा है वहीं शिक्षक विद्यालय के कागजात झोला में लेकर चलते हैं अब सवाल उठता है कि बरसात में इन विद्यालयों के छात्रों का पठन पाठन कैसे संभव होगा।

Friday, June 5, 2009

प्रतिनियोजन से पड़ रहा पढ़ाई पर असर

शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ने लगा है। पिछले कई माह से आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज के तीन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न स्थलों पर कर दिये जाने के कारण विद्यालय के कक्षा छह के छात्र विज्ञान तो कक्षा 7 के छात्र गणित जैसे महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई से वंचित हैं। छह, सात व आठ सभी वर्गो में संस्कृत की पढ़ाई बाधित है। इन विषयों की पढ़ाई बंद होने की बात विद्यालय के प्रधान शिक्षक स्वीकार करते हैं।
वहीं छात्राएं आक्रोशित हो अपने भविष्य के प्रति चिंतित हैं। कक्षा छह की छात्रा गजाला प्रवीण, सवाना आजमी, अंजीला खातून आदि छात्राओं ने बताया कि उनके वर्ग में पिछले डेढ़ माह से विज्ञान एवं हिन्दी की पढ़ाई नहीं होती, वहीं कक्षा सात की छात्राएं साक्षी, रीतू के अनुसार उनके क्लास में गणित पिछले डेढ़ माह से तो संस्कृत पिछले 15 दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही है। प्रधान शिक्षक प्रभा शंकर सिंह के अनुसार विद्यालय के एक शिक्षक पवन देव शर्मा द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन कार्य हेतु नवम्बर माह से ही डीएससी कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं।
वहीं विद्यालय के दो शिक्षक प्रखंड निर्वाचित कोषांग में पिछले कई माह से प्रतिनियुक्त हैं। विद्यालय सूत्रों के अनुसार 2007 से अभी तक लगभग 620 दिन इन दोनों शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन कोषांग में रही। अब सवाल उठता है कि निर्वाचन कोषांग में ऐसे क्या कार्य है जो इनकी प्रतिनियुक्ति वहां 22 जनवरी 07 से 4 जून 07 तक 134 दिन, 22 दिसम्बर 07 से 9 जून 08 तक 201 दिन, 19 अगस्त 08 से आज तक 268 दिनों के लिए हुई।
वहीं विरानगच्छ नया प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक की बीपीएल कार्य में प्रतिनियुक्त के कारण एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति वहां हो गई। जिस कारण संस्कृत की पढ़ाई बाधित है। वहीं आक्रोशित छात्राओं ने अब तक नये सत्र की किताबों का वितरण तक नहीं होने की बात कहीं। अब सवाल उठता है कि सरकार छात्रों को शिक्षा प्रदान करने हेतु कई तरह के दावे रोज कर रही है। फिर निचले स्तर के पदाधिकारी क्यों प्रतिनियुक्ति के नाम पर शिक्षकों को विद्यालय से बाहर रख छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक ने दूरभाष पर बताया कि जल्द ही छात्रों को किताबें दे दी जाएगी। वहीं शिक्षकों के प्रतिनियोजन के मामले में छात्रों के भविष्य के साथ किसी प्रकार के समझौता नहीं होगा कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि जल्द ही प्रतिनियोजन रद्द कर सभी शिक्षकों को मूल विद्यालय भेज दिया जाएगा।

Thursday, June 4, 2009

अख्तरूल इस्लाम ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली

एम एच आजाद नेशनल इंटर कालेज के व्याख्याता ने अपने निवास स्थान बेहबुलडांगी में फांसी लगा दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के लिखित सूचना पर अप्राकृतिक मौत अंकित किया है। ठाकुरगंज प्रखंड के एम एच आजाद इंटर कालेज में गणित व्याख्याता मो। अख्तरूल इस्लाम उर्फ पप्पू उम्र 38 वर्ष ने अपने निवास बेहबुल डांगी में बुधवार को फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

श्री पप्पू ने जीविकोपार्जन हेतु निजी विद्यालय सेंट चाइल्ड इंगलिश स्कूल मस्जिद रोड ठाकुरगंज में निदेशक के रूप में काफी ख्याति प्राप्त किया था। फांसी की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष ठाकुरगंज मितेश कुमार तत्क्षण घटना स्थल पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के हेतु किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने मृतक व्याख्यता के भाई की लिखित आवेदन के आलोक में ठाकुरगंज थाना यूडी कांड संख्या 19 दिनांक 3।6.09 दर्ज किया है।

पल्स पोलियो के लिए अठारह सौ छात्राओं की व्यवस्था बैंक की ओर से : डीएम

पल्स पोलियो योजनान्तर्गत जिले में पल्स पोलियो कार्यक्रम से जुड़े आंगनबाड़ी समेत सभी कर्मियों के लिए 1800 छात्राओं की व्यवस्था जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न बैंकों की ओर से किया जायेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक श्रीनिवास मिश्रा ने 500 छात्रा बैंक की ओर से देने का वादा किया।

शेष्ज्ञ 1300 छात्राओं की व्यवस्था जिला मुख्यालय स्थित अन्य बैंकों की ओर से की जायेगी। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है इसमें बैंकों की सहभागिता हो, इस हेतु उन्होंने 9 जुलाई को बैंकों की एक बैठक बुलाई है। उन्होंने बताया कि किशनगंज बिहार का पहला जिला होगा जहां यह व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि एक छात्रा का मूल्य है साठ रुपये।

स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में पचास अप्रवासी भारतीयों ने खाता खोले

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अब अप्रवासी भारतीय भी खाता खोलने लगे हैं खाता खोलने के लिए इन भारतीय प्रवासियों का किशनगंज नहीं आना पड़ता है। वे जहां कार्यरत हैं वहीं के बैंकों के माध्यम से अब सारे आवश्यक कागजात एवं हस्ताक्षर भेज देते हैं। उनका यहां खाता खुल जाता है। मुख्य प्रबंधक श्री निवास मिश्रा ने बताया कि जितने अप्रवासी भारतीयों ने किशनगंज की शाखा में अपने एकाउन्ट खोले हैं वे सभी के सभी खाड़ी देशों में कार्यरत हैं एवं शतप्रतिशत खाता धारी मुसलमान हैं। उनके खाता में अच्छी राशि भी जमा है। उन्होंने बताया कि खाड़ी देशों अथवा अन्य देशों में कार्यरत अप्रवासी भारतीयों को किशनगंज की बैंक की शाखा में एकाउन्ट खोलने के लिए जानकारी एवं प्रोत्साहन देने के लिए वे ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर लगायेंगे एवं उन्हें आवश्यक जानकारी देंगे।

एटीएम कार्डधारियों की परेशानियां चरम पर

एटीएम कार्डधारियों की समस्या चरम पर। एक एक कार्डधारी को एटीएम से रुपया निकालने के लिए घंटों इंतजार करना होता है। इसके बावजूद उनकी परेशानियां कम नहीं होती। रात के दस बजे पहुंचे या सुबह छह बजे, एटीएम कार्डधारियों की लम्बी कतार खड़ी दिखाई पड़ती है। दर्जनों कार्डधारियों जिनमें प्रमुख हैं प्रो। भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि एटीएम से पैसा निकालना वस्तुत: बहुत दुरुह कार्य है।

एक अन्य कार्डधारी ने बताया कि सुबह 6 बजे के पहले एटीएम खुलता ही नहीं है जिले में लगभग एक दर्जन बैंक है और लगभग सभी बैंकों ने अपने खाताधारियों को एटीएम कार्ड सुलभ करा दिया है जबकि जिला मुख्यालय में एक गांधी चौक पर मुख्य शाखा के नीचे एवं एक एमजीएम मेडिकल कालेज परिसर में। इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य शाखा प्रबंधक श्री निवास मिश्रा ने बताया कि एटीएम के दो केन्द्र और खुलेंगे एक समाहरणायल परिसर में दूसरा स्टेट बैंक की एक नई शाखा के साथ कैलटैक्स चौक पर।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उन दोनों केन्द्रों के खुल जाने से समस्याओं का समाधान हो जायेगा। उन्होंने बताया कि सिर्फ स्टेट बैंक ने एटीएम खोल रखा है। किसी दूसरी बैंक का एटीएम केन्द्र यहां नहीं है जिसके कारण सभी बैंकों के एटीएम कार्डधारियों का भार स्टेट बैंक के एटीएम केन्द्रों को भुगतना होता है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन इन एटीएम केन्द्रों से डेढ़ से दो करोड़ रुपये की निकासी होती है।

पीएचईडी विभाग द्वारा बने शौचालय अभी भी स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द नहीं

नव निर्मित शौचालय की दीवार ठाकुरगंज प्रा। स्वा। केन्द्र में फटने लगा है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लोक स्वास्थ्य अभिकरण विभाग द्वारा निर्मित शौचालय सुपुर्द नहीं किया गया है। ठाकुरगंज प्रा। स्वा. केन्द्र परिसर में लोक स्वास्थ्य अभिकरण विभाग के द्वारा शौचालय का मरम्मति तथा प्रसव गृह के समीप शौचालय का निर्माण कराया गया है।

विभाग के कार्यरत कनिय अभियंता नौशाद आलम के अनुसार संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शौचालय तथा जल की आपूर्ति की जा रही है। नव निर्माणाधीन शौचालय का दीवार फटने के संबंध में पूछने पर उपलब्ध पदाधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि पीएचईडी विभाग द्वारा बने शौचालय अभी भी स्वास्थ्य विभाग का सुपुर्द नहीं किया गया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कार्य की गुणवत्ता की जांच करायी जाय।

लखटकिया आवास का निर्माण अधर में लटका

स्थानीय नगर पंचायत के कई वार्डो में निर्माणाधीन लखटकिया आवास अधर में लटक गया है। समेकित आवास व गंदी बस्ती योजना के तहत वार्ड नौ में डेढ़ सौ आवास को अनुसूचित जाति को लाभुकों के लिए निर्माण किया जाना है। अगस्त सितम्बर माह में करीब 30 लाभुकों के निर्माण की दिशा में एचपीएल एजेंसी द्वारा कार्य प्रारंभ भी किया गया परंतु दिसम्बर में कार्य में अनियमितता को लेकर हुई प्रशासनिक जांच पड़ताल के बाद निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। बीते माह तक कार्य की प्रगति नहीं होने से लाभुक वार्ड वासी परेशान हैं।

बरसात के समय आवास के लाभुक कार्य पूर्ण नहीं होने से खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो जाएंगे। वार्ड के कई आवास की सिर्फ दीवार ही पूर्ण है जबकि छत अब तक नहीं हो पाया है। ऐसे में प्लास्टिक व फूंस छप्पर के नीचे जीने वाले आवास के सुख से वंचित होने की आशंका से संशकित हैं। इस संबंध में कार्य एजेंसी के किसी अभियंता से पक्ष नहीं मिल पाया है। जबकि अनियमितता की जांच के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने पत्रांक 275 के द्वारा जिला पदाधिकारी को सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। गौरतलब है कि नप क्षेत्र में 220 अनुसूचित जाति, 20 अनुसूचित जनजाति, 28 अतिवर्ग सहित 26 पिछड़ा वर्ग के लाभुकों के आवास का निर्माण किया जाना है।

विधायक ने की गई योजनाओं का शिलान्यास

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में होने वाले विभिन्न विकास योजनाओं के तहत बुधवार को विधायक तौसीफ आलम ने तीन कार्याें का शिलान्यास किया। जिसमें दो कब्रिस्तान का घेराबंदी व एक स्वास्थ्य उप केन्द्र का निर्माण कार्य शामिल है। इसके लिए कुल 42 लाख रूपये आवंटित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तुलसिया पंचायत के गौंगमेला कब्रिस्तान व मंगूरा पंचायत के कच्चुनाला व गुआबाड़ी कब्रिस्तान शामिल है।

जिसमें सोलह लाख रूपये का प्राक्कलन निर्धारित है। वहीं डुबाटोली गां में बनने वाला स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया गया जिसके लिए 10 लाख रूपये प्राक्कलन निर्धारित है। इस मौके पर मुखिया अखिलेशुर रहमान, अनिल कुमार साह, नप अध्यक्ष पवन अग्रवाल, पंस अभय कुमार सिन्हा, मो इब्राहीम के अलावे मो। रिजवान, मो. जहुर, मो. हैदर, साकिर, हसनैन, कालीचरण, मोनाजिर आदि मौजूद थे।

Wednesday, June 3, 2009

शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा कई विद्यालयों को उठाना पड़ता है

शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा ऐसे विद्यालयों को उठना पड़ रहा है जिनके विद्यालयों को भूमि का निबंधन तो 2009 में हो है परंतु भवन निर्माण के इनकी राशि का आवंटन वित्तिय वर्ष 2005-06 में ही कर दिया गया। लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान ऐसे शिक्षकों ने सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यालय से जब प्राक्कलन सुधार की मांग की तो वहां से टका सा जवाब दे दिया गया कि प्राक्कलन में संशोधन नहीं हो सकता।

सूचना के अधिकार के तहत जिला शिक्षा अधीक्षक से जब इस आशय की जानकारी मांगी गई तो पत्रांक संख्या बीईपी/298 दिनांक 20।05।09 के जरिए उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना का प्राक्कलन मोडल होता है जिसमें संशोधन नहीं हो सकता। जिला शिक्षा अधीक्षक का तो यहां तक दावा है कि पूराने प्राक्कलन में भी भवन निर्माण संभव है। सुचना के अधिकार के तहत पूछे गये सवाल के जवाब कई नये सवाल खड़ा करता है। जब पुराने प्राक्कलन से भवन निर्माण संभव है तब नये प्राक्कलन की क्या जरूरत है।

ज्ञात हो पहले प्राक्कलन में 6 लाख 83 हजार का आवंटन होता था वहीं नये प्राक्कलन में यह राशि बढ़ा कर 9 लाख 18 हजार कर दी गई है। एक तरफ विभाग पुराने प्राक्कलन से ही भवन निर्माण का दावा करता है तो फिर नये एवं पुराने प्राक्कलन में 2 लाख 35 हजार का फर्क क्यों। जब भवन निर्माण एक ही तरफ से होना है वहीं कई शिक्षकों ने बताया कि जब भवन निर्माण के लिए भूमि ही अनउपलब्ध थी तो राशि निर्गत क्यों हुई।

जिला परिषद की बैठक में इंदिरा आवास का मामला रहा छाया

स्थानीय रचना भवन में सोमवार को आयोजित जिला परिषद एवं योजना समिति की बैठक में मुख्यरूप से इंदिरा आवास का मुद्दा छाया रहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम ने की। बैठक में खासकर सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों द्वारा जन प्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं देने पर पार्षदगण खासा नाराज दिखे। वहीं सदस्यों ने सरकारी योजनाओं में हो रही लूट खसोट करने वालों पर नकेल कसने पर बल दिया।
वहीं आंगन-बाड़ी में लूट, सोलर लाईट में घपला, तालाब खोदाई में घालमेल आदि मुद्दा उठाया। विधायक अख्तरूल इमान ने कोचाधामन प्रखंड के 27 लाभुकों को इंदिरा आवास की राशि नहीं मिलने का मामला उठाते हुए कहा कि कुछ गलत लोगों को आवास मुहैया कराया गया जो गलत है। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर मुखातिब होकर कहा कि विभाग में ऐसे पदाधिकारी व सहायक वर्षो से कुंडली मारकर बैठे है जिनका तबादला होने के उपरांत भी जमे हुए है। वहीं विधायक गोपाल अग्रवाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में लूट खसोट के जिम्मेदार स्वयं सीडीपीओ व अन्य पदाधिकारी है।
वहीं पार्षद शौकत अली ने टेढ़ागाछ प्रखंड में सोलर लाईट एवं चापाकल क्रय में अनियमितता का मामला उठाया। बैठक में विधायक तौसीफ आलम, जिप उपाध्यक्ष हीरा लाल सिंह, शौकत अली, कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास पदाधिकारी ललन जी, डीआरडीए निदेशक व्यासमुनि प्रधान, जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल, जिला शिक्षा अधीक्षक रविन्द्र शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी संत लाल सिंह आदि मौजूद थे।

सरकारी योजनाओं से वार्ड वासी वंचित

स्थानीय नगर पंचायत ंक्षेत्र के विभिन्न वार्डो में सरकार द्वारा प्रदत्ता विभिन्न योजनाओं के लाभ से लाभुक वंचित हैं। कबीर अन्त्येष्ठि, कन्या विवाह, वृद्धापेंशन जैसी लाभकारी योजनाओं के दर्जनों आवेदन कार्यालय में जमा होने के बावजूद महीनों से लंबित है। यह जानकारी सोमवार को वार्ड पार्षद द्वय नुजहत परवीण एवं मुलाजीम हुसैन ने संयुक्त रूप से दी। वार्ड चार के पार्षद श्रीमती प्रवीण ने बताया कि क्षेत्र के बारह कन्या विवाह, चालीस वृद्धापेंशन और पांच कबीर अत्येष्ठि संबंधी आवेदन जा है परंतु लाभुक लाभ से वंचित है।
जबकि वार्ड आठ के पार्षद श्री हुसैन ने जानकारी दी कि कन्या विवाह दो, वृद्धापेंशन बीस, कबीर योजना दो आवेदन लंबित है। जबकि इससे पूर्व वार्ड के चार लोगों को कबीर अंत्येष्ठि का लाभ दिया गया है। इस संबंध में कार्यालय सूत्रों ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डो से मिले लाभकारी योजनाओं के आवेदन को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय को समर्पित किया जा चुका है। ज्ञात हो कि नगर पंचायत के बीत दो वर्ष के कार्यकाल में विकास कार्य में प्रत्येक वार्ड में एक ईट सोलिंग तथा चार सोलर लाइट और दो दो चापाकल मुहैया कराने का कार्य किया गया है।

बीपीएल सूची का निष्पादन 15 जुलाई तक : डीएम

जिले में बीपीएल सूची के संबंध में दर्ज आपत्तियों का निष्पादन दो सप्ताह के भीतर हो जायेगा, इसके लिए सभी प्रखंड पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे 15 जुलाई तक अंतिम रूप से दर्ज आपत्तियों का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर जिला प्रशासन को सौंप दे। यह जानकारी जिलाधिकारी फेराक अहमद ने दी। मंगलवार को बिहार के मुख्य सचिव, विकास आयुक्त एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव के साथ वीडियो कन्फ्रेसिंग करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि वीपीएल सूची के संबंध में लगभग पचास हजार आपत्तियां दर्ज हुई थी। 33 हजार आपत्तियों का निष्पादन हो चुका है। शेष का 15 जुलाई तक हो जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के कुल तीन लाख छत्तीस हजार परिवारों के सर्वेक्षण का कार्य भी 15 जुलाई तक पूरा हो जायेगा।

Monday, June 1, 2009

गरीबों के बच्चों को नही मिलती स्कूल पूर्व शिक्षा: प्रमुख

गरीबी रेखा के नीच जीवन यापन कर रहे बच्चों के पोषण के लिए प्रखंड क्षेत्र के 182 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रतिमाह लगभग 11 हजार रुपए पोषाहार क्रय करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को उपलब्ध कराया जाता हैं जिसका लाभ क्षेत्र के किसी भी पोषक क्षेत्र के गरीब बच्चे को नही मिलता।

यह जानकारी ठाकुरगंज की प्रमुख नूरजहां बेगम ने दी। वे 31 मई को क्षेत्र समिति के सदस्यों, मुखियों व गरीब अभिभावकों के हवाले से जानकारी दे रही थी।उन्होंने जोर देकर कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर कुपोषित बच्चों को पोषाहार खिलाया जाता तो गरीबों के बच्चों भी स्वस्थ रहते। उन्हें स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाती तो अलग से सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को स्कूल से जोड़ने की मुहिम नही चलानी पड़ती। साथ ही आंगनबाड़ी को मां के बराबर का सम्मान मिलता ।

बच्चों में सेविका व देश के प्रति प्यार के भाव जागता । नन्हें-मुन्ने बच्चे सोचने को विवश हो जाते कि माता-पिता और आंगनबाड़ी केन्द्र उनके अपने हैं। उन्होंने दुख के साथ कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को गरीब बच्चों के उत्थान का जरिया बनाने के लिए उच्च पदाधिकारी को औचक निरीक्षण करना चाहिए, जो नही किया जा रहा है।

शरीर पोषक तत्व से व मन शिव चर्चा से रहता है स्वस्थ

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए देश दुनिया में नाना प्रकार के पोषक तत्व और खाद्य पदार्थ मौजूद हैं, लेकिन मन को स्वस्थ रखने के लिए क्या है-सिवाय शिव चर्चा के। यह ज्ञान स्थानीय रुईधासा मैदान में आयोजित दो दिवसीय शिव गुरू वार्षिक महोत्सव में रविवार को खगड़िया से पधारे गुरू भाई संजय बिहारी ने दी। उन्होंने कहा कि मन स्वस्थ रहेगा तो सोच सकारात्मक होगी, सोच सकारात्मक होगी तो आत्मा का मिलन शिव से हो जाएगा।
इससे पहले उन्होंने कहा कि शिव का कार्य जगत का कल्याण करना है। भागलपुर से पधारे मिथिलेश चौधरी व प्रमोद मंडल ने शिवगुरु की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि एक गुरू होना ही चाहिए। इस मौके पर बाबा शिव की महिमा जानने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी जिनमें महिलाओं की संख्या दूसरे दिन भी अधिक रही। रूईधासा मैदान में बने विशाल पंडाल में हीरामनी ,निशु कुमारी, पिन्की गुप्ता ,रूपराज खत्री, का संयुक्त भजन देर रात तक भक्तगण सुनते रहे । संचालन रमेश शर्मा, बल्लभ सिंह, अतावरी देवी, धर्मेन्द्र सिंह, राजकुमार, महेश गुप्ता, सुनीता देवी, किशोर मिश्र, शिवनंदन ठाकुर व सुबोध साहा क्रम से संभालते रहे।

बाढ़ से प्रभावित गांवों को अभी से चिह्नित करें

जिला प्रशासन ने बाढ़ की आशंका के आलोक में अभी से ही युद्धस्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया है। श्री अहमद ने यह जानकारी 30 मई को अपने कार्यालय कक्ष में आहूत आपदा प्रबंधक विभाग की एक बैठक में सभी प्रखंड पदाधिकारियों समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों पंचायतों को चिह्नित करना प्रारंभ कर दें। साथ ही वैसे शरण स्थलों का भी चयन कर लें। जहां बाढ़ पीड़ितों को रखा जा सके।

उन्होंने प्रखंड पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछले अनुभवों के आधार पर बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में सहायता केन्द्रों की स्थापना करे, आवश्यकतानुसार नाव, खाद्यान्न, पशुचारा एवं दवाओं की व्यवस्था भी अभी से ही सुनिश्चित करने का प्रयास करे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है इसके प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बनाए गए है एवं टाल फ्री फोन नम्बर 1077 की व्यवस्था की गई है इस पर आपदा से संबंधित सूचनाएं दी जा सकती है।

आज की इस बैठक में जिन लोगों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख है एडीएम श्याम कुमार सिंह, सिविल सर्जन आई डी रंजन, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण व्यासमूनि प्रधान, अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम, कार्यपालक अभियंता जल निस्सरण विभाग राजीव नयन प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उदयकांत चौधरी, पीएचईडी के सहायक अभियंता एवं अन्यान्य।