Thursday, June 4, 2009

स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में पचास अप्रवासी भारतीयों ने खाता खोले

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अब अप्रवासी भारतीय भी खाता खोलने लगे हैं खाता खोलने के लिए इन भारतीय प्रवासियों का किशनगंज नहीं आना पड़ता है। वे जहां कार्यरत हैं वहीं के बैंकों के माध्यम से अब सारे आवश्यक कागजात एवं हस्ताक्षर भेज देते हैं। उनका यहां खाता खुल जाता है। मुख्य प्रबंधक श्री निवास मिश्रा ने बताया कि जितने अप्रवासी भारतीयों ने किशनगंज की शाखा में अपने एकाउन्ट खोले हैं वे सभी के सभी खाड़ी देशों में कार्यरत हैं एवं शतप्रतिशत खाता धारी मुसलमान हैं। उनके खाता में अच्छी राशि भी जमा है। उन्होंने बताया कि खाड़ी देशों अथवा अन्य देशों में कार्यरत अप्रवासी भारतीयों को किशनगंज की बैंक की शाखा में एकाउन्ट खोलने के लिए जानकारी एवं प्रोत्साहन देने के लिए वे ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर लगायेंगे एवं उन्हें आवश्यक जानकारी देंगे।

No comments:

Post a Comment