Thursday, June 25, 2009

पंचायत प्रतिनिधियों का बनेगा पहचान पत्र

पंचायती राज के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का बनेगा पहचान-पत्र। इस आशय की जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने बुधवार को दी। पंचायती राज विभाग, बिहार पटना के पत्रांक 2671 दिनांक 20।06।2009 के आलोक में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों का पहचान पत्र 09.07.09 तक उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी श्री अहमद ने जिलास्तर से पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंड़ों के लिए जिम्मेवारी सौंपी है तथा इसके लिए भेंडर का चयन की भी जानकारी दी ।


विदित हो कि पंचायती राज के प्रासंगिक आदेशों के मुतल्लिक सभी प्रखडों के पंचायत समिति सदस्य, पंचायत के मुखिया, वार्ड मेंबरों, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं पंचों एवं जिला पार्षदों के लिए दिनांक 02.07.09 से 03.07.09 तक को संबंधित प्रखंड़ों में जिलधिकारी द्वारा निर्देशित पदाधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर पंचायत राज संस्था के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सूचना एवं आंकड़ा संग्रहित कर चयनित भेंडर को उपलब्ध करायेंगे, जिनके द्वारा फोटो पहचान पत्र तैयार किया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 09 जुलाई 09 तक सभी निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को पहचान पत्र मुहैया करा दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment