Wednesday, June 10, 2009

नव निर्वाचित सांसद के आगमन पर क्षेत्र में स्वागत की तैयारी शुरू

आगामी 12 जून को नव निर्वाचित सांसद मौलाना असरारुल हक के राजधानी ट्रेन से आगमन व स्वागत को लेकर कांग्रेसियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सांसद बनने व शपथ ग्रहण करने के बाद वे पहली दफा अपने क्षेत्र किशनगंज में लौट रहे हैं। कांगेसी नेता ललित मित्तल एवं सादीक समदानी ने संयुक् रूप से बताया कि किशनगंज शहर के जिला कांग्रेस कार्यालय, अंजुमन इस्लामिया व विभिन्न चौक चौराहों पर आयोजित स्वागत समारोह को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं।
स्वागत समारोह को अभुतपूर्व बनाया जा सके, जमीनी कार्यकर्ताओं का दल समुचित पहल में भीड़े हुए हैं। उधर स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर बहादुरगंज मार्केटिंग यार्ड परिसर में जिला उपाध्यक्ष मदन मोहन साह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें समर्थकों ने किशनगंज स्टेशन से लेकर शहर के विभिन्न स्थलों पर आयेाजित स्वागत समारोह में जोरदार तरीके से मौजूदगी दर्ज करवाने का निर्णय लिया।
प्रखंड स्तर पर नव निर्वाचित सांसद का तिथिवार किस कदर स्वागत किया जाय इस पर भी विचार विमर्श हुआ। बैठक में मुसब्बिर आलम, केशर आलम, रामकुमार अग्रवाल, रफीक आलम, मंसूर आलम, हबीबुर रहमान, नौशाद, इस्लामुद्दीन, समीम दिवाना, असलम, सईदुर रहमान, मो। मुकिम सहित कई दर्जन लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment