Monday, June 1, 2009

शरीर पोषक तत्व से व मन शिव चर्चा से रहता है स्वस्थ

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए देश दुनिया में नाना प्रकार के पोषक तत्व और खाद्य पदार्थ मौजूद हैं, लेकिन मन को स्वस्थ रखने के लिए क्या है-सिवाय शिव चर्चा के। यह ज्ञान स्थानीय रुईधासा मैदान में आयोजित दो दिवसीय शिव गुरू वार्षिक महोत्सव में रविवार को खगड़िया से पधारे गुरू भाई संजय बिहारी ने दी। उन्होंने कहा कि मन स्वस्थ रहेगा तो सोच सकारात्मक होगी, सोच सकारात्मक होगी तो आत्मा का मिलन शिव से हो जाएगा।
इससे पहले उन्होंने कहा कि शिव का कार्य जगत का कल्याण करना है। भागलपुर से पधारे मिथिलेश चौधरी व प्रमोद मंडल ने शिवगुरु की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि एक गुरू होना ही चाहिए। इस मौके पर बाबा शिव की महिमा जानने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी जिनमें महिलाओं की संख्या दूसरे दिन भी अधिक रही। रूईधासा मैदान में बने विशाल पंडाल में हीरामनी ,निशु कुमारी, पिन्की गुप्ता ,रूपराज खत्री, का संयुक्त भजन देर रात तक भक्तगण सुनते रहे । संचालन रमेश शर्मा, बल्लभ सिंह, अतावरी देवी, धर्मेन्द्र सिंह, राजकुमार, महेश गुप्ता, सुनीता देवी, किशोर मिश्र, शिवनंदन ठाकुर व सुबोध साहा क्रम से संभालते रहे।

No comments:

Post a Comment