Friday, June 26, 2009

पंचायत सेवक और शिक्षिकाओं के वेतन पर रोक

जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के द्वारा दिये गये आदेश के बाद बेसरवाटी पंचायत सचिव द्वारा उपेक्षा किये जाने के बाद अपीलीय प्राधिकार ने पंचायत सचिव के वेतन अवरुद्ध करने के साथ बेसरवाटी पंचायत अंतर्गत नियोजित सभी शिक्षकों के मानदेय भुगतान को रोकने का आदेश जारी किया है। अपीलीय प्राधिकार के इस आदेश से दर्जनों शिक्षकों के प्रभावित होने का अंदेशा है।

पत्रांक 412/दिनांक 22।6.09 के जरिए दिए गए इस आदेश की प्रतिलिपि वेसरवाटी पंचायत के मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज एवं जिलाधिकारी को भी प्रेषित किया गया है। ज्ञात हो कि रुबी कुमारी द्वारा शिक्षक नियोजन में अनियमितता बरते जाने संबंधी आरोप लगाते हुए अपीलीय प्राधिकार के समक्ष न्याय की गुहार लगाई गई थी। जिसके उपरांत विगत छह माह से नियोजन संबंधी कागजात अपीलीय प्राधिकार के सौंपे जाने के बावजूद पंचायत सेवक द्वारा टालमटोल का रवैया अपनाए जाने के बाद अपीलीय प्राधिकार को यह निर्देश देने पड़े।

No comments:

Post a Comment