Monday, June 29, 2009

शिशु और मातृत्व मृत्य दर को ले चलेगा अभियान,प्रशिक्षण

स्थानीय आजाद इंडिया फाउंडेशन किशनगंज के बैनर तले प्रशिक्षित स्वयंसेवी जिले के अंदर शिशु और मातृत्व मृत्यु दर को राष्ट्रीय औसत पर लाने के लिए महिलाओं के बीच जागरुकता अभियान चलाएंगे। यह जानकारी प्रोजेक्ट दिशा के कोआर्डीनेटर रमेश रजा ने दी । वे शनिवार को सात दिवसीय प्रशिक्षण समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिनेवा ग्लोबल के सहयोग से चलाया जाएगा।

इससे पहले उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए बताय कि सात दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान आस्क संस्था दिल्ली के सैजू चाको ने महत्वपूर्ण विषय व समस्याओं पर प्रकाश डालकर प्रशिक्षिण का विधिवत संचालन किया । मो.नजीर, मो. अलीम, मो.आयुब ,मो. जुबेर, मेलेका तथा अंजली आदि स्यवंसेवियों ने शुभारंभ में सात दिवसीय प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव को आगत अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया ।

No comments:

Post a Comment