Thursday, June 11, 2009

चिलचिलाती धूप में ट्रांसफार्मर को ले नागरिकों ने किया प्रदर्शन

स्थानीय दिगम्बर जैन भवन के पास राष्ट्रीय राजपथ को बुधवार एक बजे चिलचिलाती धूप में सैकड़ों लोग टायर जलाकर उस परे आवागमन को ठप कर दिया। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग जाने के बाद प्रशासन की निद्रा भंग हो गई और मौके पर एसडीओ खुर्शीद आलम टाउन थाना के पुलिस के साथ पहुंचकर भीड़ को समझाने का प्रयास किया,लेकिन लोग ट्रंासफार्मर की मांग को लेकर अड़े रहे।
दो बजे एसडीओ श्री आलम ने विभाग से संपर्क करके शाम तक ट्रांसफार्मर लगवा देने के लिए नागरिकों को आश्वस्त किया, तब जाकर आवागमन सामान्य हुआ। जाम कर रहे लोगों ने बताया कि दो सप्ताह पहले तेघरिया मोहल्ले का ट्रांसफार्मर जल गया था। यह सूचना तत्काल विभागीय कार्यपालक अभियंता को दी गई। उन्होंने एक सप्ताह के अन्दर नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आश्वस्त किया।
एक सप्ताह के बाद उन्होंने फिर दो दिन का समय लिया। इसके बाद मंगलवार को आश्वस्त किया 10 जून को ट्रांसफार्मर लग जाएगा। आज लोगों ने एक बजे तक ट्रांसफार्मर लग जाने का इंतजार किया और उसके बाद नेशनल पथ को जाम करके आक्रोश का इजहार किया।

No comments:

Post a Comment