Friday, October 30, 2009

नगर में स्टेट बैंक ने शुरू की एटीएम सेवा

स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के ठीक नीचे एटीएम काउंटर गुरूवार को ग्राहकों की सेवा में समर्पित कर किया गया। एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक जय कृष्ण ठाकुर ने विधिवत फीता काटकर इस सेवा का शुभारंभ किया एवं एटीएम को सुचारू रूप से विधि-व्यवस्था के बीच जारी रखने के उद्देश्य से शाखा के पदाधिकारियों को समुचित सुझाव व निर्देश भी दिए। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ठाकुर ने बताया कि इस शाखा के प्रति ग्राहकों ने सकारात्मक रवैया का परिचय दिया है, । महज सात-आठ माह के समय में अब तक यहां लगभग दो हजार ग्राहकों ने खाता खोला है। श्री ठाकुर ने स्टाफ की संख्या बढ़ाए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि शुरूआती दौर में ही ये समस्या रहती है। समारोह में क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी अंजनी कुमार झा, शाखा प्रबंधक राजन कुमार सिंह, व्यवसायी संजय भगत, एच. रहमान, मुरली अग्रवाल, सुभाष साह सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे ।

दो करोड़ रुपए मूल्य के ट्रांसफार्मर पाटर््स गायब

दो करोड़ रुपए मूल्य के ट्रांसफार्मर पाटर््स की चोरी पोल पर लगे ट्रांसफार्मरों में से हो गई है। 477 राजस्व गांवों में निवास कर रहे 20 हजार वीपीएल परिवारों के घरों में लाइन दी गई है। प्रत्येक राजस्व गांवों के दस प्रतिशत वीपीएल परिवारों को लाइन की सुविधा दी गई है। जिसमें से पावर सब स्टेशन की सुविधा से वंचित टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के 17 गांवों में 750 परिवारों को लाइन कनेक्शन दिया गया है। विद्युतीकरण का कार्य 2008 में पूरा हो जाना चाहिए था। यह जानकारी राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना पर कार्य करा रही पीसीआईएल किशनगंज के प्रबन्धक के। एच। धीरन्द्र के कार्यालय सूत्रों ने 29 अक्टूबर को दी।

इससे पहले बिहार राज्य विद्युत परिषद के कार्यपालक अभियंता किशनगंज अखिलेश कुमार ने जानकारी दी कि जिले में कुल 730 राजस्व गांव हैं जिसमें से 560 गांवों को विद्युतीकरण करने के लिए पीसीआईएल को ठेका दिया गया था। इस समय 477 गांवों में बिजली-पोल आदि पीसीआईएल द्वारा गाड़ व लगा दिया गया है। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत 206 गावों को लाइट कनेक्शन दिया गया है। इससे पहले बिहार राज्य विद्युत परिषद के सौजन्य से 132 गांवों को लाइट कनेक्शन दिया चुका था।

उन्होंने एक सवाल पर जानकारी दी कि 1977 में टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय को ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत अररिया से लाइन दी गई थी, जिसका गत 18-20 वर्षो से कोई अभिलेख मौजूद नही है। विद्युत आपूर्ति के विषय में जानकारी दी कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए 20 मेगावाट की जरुरत है, 17 मेगावाट बिजली स्वीकृत है, 14 मेगावाट बिजली मिल रही है जिससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित है। उन्होंने कहा कि जैसे ही 17 मेगावाट बिजली मिलेगी, आपूर्ति 21 घंटे हो जाएगी। गौरतलब है कि अभी भी 292 गांव विद्युतीकरण की सुविधा से वंचित हैं और राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के दूसरे फेज का अता-पता नही है।

आलू बीज का मूल्य आसमान पर व प्रभावित होगी खेती

आलू बीज के मूल्य को लेकर क्षेत्र के किसान चिंतित है । यह जानकारी किसानों ने बुधवार को छत्तरगाछ आलू मंडी में दी । किसान निर्मल दास ,नुरूल हक , जमिल अख्तर, सत्यनारायण गणेश ,जगदीश प्र. गणेश आदि किसानों ने बताया कि आलू बीज बाजार में 18 सौ से 22 सौ प्रति क्िवटल है । एक बीघा खेत में दो किंवन्टल बीज लगेगा । किसानों के अनुसार आलू का मूल्य और नही घटा तो बड़़े किसान भी आलू की खेती अधिक नहीं कर पाएंगे । इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद साह ने जानकारी दी कि आलू का बीज पोपरी सोना , पोपरी पोखराज, पोपरी कंचन का बीज 15 सौ रुपए प्रति क्विंटल अररिया, पूर्णिया, नालंदा और सारण में उपलब्ध है। उन्होंने इससे पहले जानकारी दी कि आलू क बीज पर अनुदान की जानकारी उद्यान पदाधिकारी ही दे पाएंगे। साथ ही बताया कि समाचार पत्र में बिहार सरकार द्वारा जानकारी दी गई थी कि प्रति हेक्टेयर एक हजार रुपए अनुदान आलू की खेती करने पर किसानों को दी जाएगी ।

पैक्स के माध्यम से सृजित होगा क्षेत्र में रोजगार

स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बचत कर रहे गरीबों को स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2009-10 में 120 लाख 39 हजार रुपए बतौर अनुदान जिले में उपलब्ध कराया गया है। पैक्स द्वारा संचालित सहकारी बैंक में भी समूह बनाकर रोजगार के लिए अनुदान प्राप्त किया जा सकेगा । यह जानकारी स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कालपीर पैक्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष अजीमुद्दीन ने गुरूवार को आम मे सभा दी । बैठक में निर्वाचित पैक्स सदस्यों, सहकारिता विभाग के पदाधिकारी, पंच प्रतिनिधि और वरिष्ठ किसानों ने भाग लिया।

शुभारंभ में पैक्स अध्यक्ष अजीमुद्दीन ने पैक्स के कार्याें के संबंध में विशदता से प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को पैक्स के माध्यम बहुत सारी सुविधाएं मिलेगी, जिसमें से धान क्रय का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि नवम्बर माह से प्रदेश में चयनित 32 सौ पैक्स अध्यक्षों के माध्यम से सरकार द्वारा समर्थित मूल्य पर धान पैक्स केन्द्रों पर क्रय किया जाएगा। आम सभा में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आबिद हुसैन, पैक्स प्रबंधक दीपक कुमार दास के अलावे त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधिगण एवं पूर्व अध्यक्ष पन्ना लाल पंडित सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

नगर पंचायत मुख्यालय में यूनीसेफ ने किया नमक का जांच

राष्ट्रीय आयोडिन अल्पता विकार उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय में स्थित थोक एवं खुदरा नमक विक्रेताओं के दुकान में उपलब्ध नमक का जांच किया गया। इस मौके पर यूनिसेफ डीएफएम मृणाल कुमार व आयोडाइज्ड नमक आपूर्तिकत्र्ता कल्याण संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुमन ने बताया कि राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में प्रयोग में लाने जाने वाले नमक में आयोडीन की मात्रा की जांच की जा रही है ।

जांच कर्ता द्वय ने बताया कि रक्त में आयोडीन कमी से होने वाले रोग तथा नमक का रख रखाव को ले यह जांच कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक यशवंत कुमार ने कहा कि नमक का जांच स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्र तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी संभव है। शरीर में आयोडिन की कमी हर उम्र के लोगों के लिए खतरनाक है। आयोडिन की कमी से बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से अपंग पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि आयोडिन रहित नमक का उपयोग करने से गूंगा, बहरा, घेंघा आदि रोगों होते हैं है।

आपदा दिवस पर छात्रों ने निकाली गांव और नगर में रैली

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा दिवस के अवसर पर सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गुरूवार को रैली निकाली गई। दिघलबैंक निप्र के अनुसार ग्रामीणों को आपदा के प्रति सचेत करने के लिए बच्चों ने हाथ में स्लोगन लिखे तख्ते, बैनर लेकर नारे लगाये। संबंधित विद्यालय के पोषक क्षेत्रों का भ्रमण कर रैली पुन: विद्यालय में आकर समाप्त हुई । इससे पूर्व टप्पू मध्य विद्यालय से रैली को स्थानीय मुखिया अनिल साह और सरपंच कृष्ण प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विदा किया था। इस मौके पर बीईओ दिनेश प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश झा, सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

ठाकुरगंज जाटीम के अनुसार प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में प्रधान शिक्षिका शांति, पद्मजा रानी, सुरेन्द्र झा, मो। मासूम अंसारी तथा प्रधान सहायक अजय कुमार के नेतृत्व में छात्राओं ने नगर क्षेत्र में विशाल रैली निकाल करके आपदा से बचाने के उपायों की जानकारी दी। इससे पहले आपदा न्यनीकरण दिवस मनाने के लिए प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के बच्चों ने ग्रामीण क्षेत्र भातगांव एवं गलगलियां में शिक्षक अमर कुमार राय, शंभू प्रसाद , प्रवीण कुमार, राकेश कुमार आदि के नेतृत्व रैली निकाली और नारे लगाकर लोगों को आपदा से बचने के नियमों की जानकारी दी।

वहीं सुबाबाई कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगंज की प्रधानाध्यापिका रत्ना घोषाल. शांति देवी, जया सिन्हा, पूजा कुमारी, हेमलता कुमारी, संध्या कुमारी एवं काजरी लाहीड़ी के नेतृत्व में भी आपदा प्रबन्धन संबंधी विशाल रैली निकालने से नगरवासी बच्चों की बातों को सुनने के लिए गुरूवार को विवश हो गए।

Thursday, October 29, 2009

ट्रक चालक की मौत के रहस्य का पर्दाफाश व थानाध्यक्ष कटघरे में

दुर्घटना में मरे हुए ट्रक चालक को न्यायालय से जीवित दिखाकर जमानत कराने का पर्दाफाश पुलिस इंस्पेक्टर सत्य नारायण सिंह ने किया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को गलगलिया थाना से छोड़ा गया था। पर्यवेक्षण प्रतिवेदन में फर्जी ट्रक चालक तथा ट्रक मालिक पर 182, 211, 420 तथा 177 भादिव के तहत कांड दर्ज करने का आदेश है। पुलिस फाईल से मिली जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज पुलिस सर्किल के गलगलिया थाना क्षेत्र में 27 जनवरी 09 को ट्रक संख्या एनएल 04 ए 9258 बन्दरबाड़ी गांव के निकट एलआरपी सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले थाना परिसर में लगा दिया था। इस संदर्भ में दैनिकी 395 समय 17 बजे दर्ज किया। ट्रक चालक की मृत्यु की अफवाह पर छह दिनों बाद कांड संख्या 17/09 दिनांक 02 फरवरी 09 धारा 279, 337, 335 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई । पर्यवेक्षण में पुलिस निरीक्षक सत्यनाराण सिंह ने नये अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिया हैं कि पूर्व के अनुसंधानकर्ता के गलतियों के कारण प्राथमिकी छह दिनों बाद दर्ज की गई है। ट्रक चालक 27 जनवरी 09 को दुर्घटना के दिन ही मर गया था। तत्कालीन थानाध्यक्ष ने ट्रक मालिक से सांठ-गांठ कर ट्रक चालक को जिन्दा दिखाकर फर्जी चालक को को‌र्ट्र में खड़ा करा जमानत दिलाया था। इसी आधार पर थानाध्यक्ष ने न्यायालय से चालक का बेल व गाड़ी छोड़ने के निर्देश के बाद ट्रक को उनके आनर को थानाध्यक्ष ने सिपुर्द कर दिया था । वर्तमान पर्यवेक्षण का कांड 279, 304 ए भादवि के अंतर्गत वर्तमान अनुसंधानकर्ता ने फर्जी ट्रक चालक, ट्रक मालिक के विरूद्ध सुसंगत धारा में कांड अंकित करने का निर्देश दिया है।

ट्रैंक्टर व टैम्पो की टक्कऱ में आठ यात्री घायल

बुधवार की शाम ठाकुरगंज-किशनगंज पथ पर लूनधारा रेल गेट के समीप ईट लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर एवं माल वाहक टैम्पो में ओवरटेक करते समय टक्कर हो गयी जिससे आठ लोग घायल हो गए और तैयबपुर निवासी राज कुमार पासवान की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरंगज में चिकित्सा के दौरान मौत हो गई । आस-पास के लोगो के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया कराया गया। दुर्घटनाग्रस्त टैम्पो दस फीट गहरे पानी में गिरा हुआ है। एक व्यक्ति लापता बताया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गोताखोर की मदद से गायब यात्री को पानी में खोज रही है। गौरतलब है कि ठाकुरगंज से किशनगंज की ओर जा रही ईट लदा ट्रैक्टर लूनधारा रेल रोड के समीप पीछे से आ रही टैम्पो को साईड देने के क्रम में टकरा गया ।

टक्कर इतना जबर्दस्त था कि दोनों वाहन रोड के साईड में गड्ढे में उलट गए । इसी समय मौके पर पहुंचे स्थानीय नागरिक तथा यात्रियों के सहयोग से नौ घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरगंज लाया गया है। कार्य पर तैनात डा। डी।एन.झा के अनुसार घायलों में नरगीश, तमीजा, अखतरून, तोहिद, दोहिद सभी पटेश्वरी, रईसा तथा ट्रैक्टर मालिक सह चालक नवीन झा इटालवस्ती , जातरी बेगम साकिन जामनी गुड़ी का ईलाज चल रहा है। जबकि राज कुमार पासवान की मृत्यु ईलाज के दौरान हो गई। वहीं चार घायलों को विशेष चिकित्सीय जांच की आश्वयकता है। घटना स्थल पर ठाकुरगंज पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण सिंह, थानाध्यक्ष मितेश कुमार व सुरक्षा बल गोताखोरों की मदद से लापता यात्री की खोजबीन कराने में जुटे हुए हैं।

जिले में खुलेआम हो रही है तस्करी

जिले में तस्करी का धंधा परवान पर है। स्थानीय बस अड्डे में खुलेआम चीनी सुपारी का बोरा लगा रहता है। स्थानीय कस्टम विभाग को सूचना देने पर भी मौके नहीं पहुंचते, उस दौरान तस्करों के एजेंटों द्वारा रखे बोरों को अन्यंत्र हटा दिया जाता है। इसी प्रकार प्रतिबंधित फेसीडील सीरप के पांच कार्टून लदे ठेलाभान को जब्त कर कस्टम विभाग ने अपना पीठ थपथपा कर वाह-वाह करता हो। लेकिन सच्चाई है कि किशनगंज से पश्चिम बंगाल व नेपाल के सीमावर्ती प्रखंड़ों में अब इसे भेजा जाता है।
सूत्रों की माने तो छोटा-मोटा परचुनिया का समान जब्त कर कस्टम विभाग समाचार-पत्रों में अपना उपस्थिति दर्ज अपने आलाधिकारी के गुड बुक में बने रहना चाहते हैं,बड़ी मछलिया को अपने गिरफ्त में नहीं लेते । मजे की बात यह है कि ट्रेनों में छापेमारी पटना के विशेष दस्ता द्वारा की जाती है। सिल्लीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद सुपारी तस्करी का सुगम जरिया बस व ट्रक बन गया है। स्थानीय कस्टम पदाधिकारी रेल कर्मियों के असहयोगात्मक रवैया से ट्रेन में छापेमारी नहीं करने की बात कहते हैं । वही रात भर राजमार्ग 31 के किनारे कस्टम पदाधिकारी मार्शल लगाकर केवल आवाम को दिखाने के लिए खड़े रहते है।

जिले में सात सौ किलोमीटर बनेगी प्रधानमंत्री सड़क

जिले में सभी एक हजार की आबादी के ऊपर के गांवों को पीएम सड़क से जोड़ने के लिए 1,048 किलीमीटर सड़क की जरुरत है जिसमें से 40 किलोमीटर सड़क पर कार्य पूर्ण हो चुका है। 180 किलोमीटर पर सड़क पर कार्य जारी है। इतनी लम्बी सड़क का डीपीआर तैयार है। तीन सौ 50 किलीमीटर लम्बी सड़क का प्राथमिक सर्वे हो चुका है। इसके बाद शेष तीन सौ किलोमीटर पर भी कार्य शुरू होगा जिसके पूर्ण हो जाने के बाद जिले में केवल पांच सौ आबादी के नीचे वाले गांव ही पक्की सड़क से वंचित रहे जाएंगे। यह जानकारी आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने दी। वे 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री सड़क की गुणवत्ता को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

कार्यशाला में एसडीओ आरडब्लूडी रघुनंदन विश्वास, प्रताप पासवान, अरबिन्द कुमार, अरुण कुमार व डीपीआर पदाधिकारी प्रभाकर के अलावा कनिष्ठ अभियंता अबू हुसैन, ए. कुमार श्रीवास्तव, ताहिर हुसैन, ब्रजबिहारी साई के साथ आरडब्लूडी के 29 ठेकेदारों ने भाग लिया। शुभारंभ में कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने चेताया कि पीएम सड़क को अनुबंध के समय सीमा के अन्दर हर हाल में तैयार करना होगा। साथ ही उन्होंने साफ किया कि सड़क की गुणवत्ता को शत-प्रतिशत बनाए रखना होगा। इसके साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण संबंधी नयी तकनीक की जानकारी भी ठेकेदारों की दी। कार्यशाला का समापन सभी ठेकेदारों को मिंट्टी कंपेक्शन की जांच का व्यवहारिक ज्ञान देने के साथ किया गया।

Wednesday, October 28, 2009

हंगामा खड़ा करना मकसद नहीं व विकास है लक्ष्य

सिर्फ हंगामा खड़ा करना हमारा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि सीमांचल की सूरत बदलनी चाहिए। आइये, इस बदलाव के लिए आज हम सब संकल्प ले एवं एक जुटता के साथ भ्रष्टाचारियों, कालाबाजारियों, विचौलियों व भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ मोर्चा खोल दें । ऐसे ही अल्फाजों व शब्दों की बौछार के साथ मंगलवार को स्थानीय मार्केटिंग यार्ड परिसर में सीमांचल विकास मोर्चा के बैनर तले आयोजित हुंकार रैली में दूर-दराज से आये वक्ताओं ने हुंकार भरा एवं वक्त के अनुसार लोगों से अपनी आवाज बुलन्द करने की अपील की। इससे पूर्व क्रांति मोर्चा का विलय सीमांचल विकास मोर्चा में करने का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पारित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वी।के।ठाकुर व संचालन कार्यक्रम के संयोजक प्रो। मुसब्बीर आलम ने जोशीले अंदाज में किए।

कार्यक्रम के बतौर मुख्यअतिथि सह मोर्चा के संयोजक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो। तसलीम उद्दीन भ्रष्टाचारियों को सचेत करते हुए कहा कि सीमांचल में बदहाली के शिकार लोग अब खामोश नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्यों को लेकर आज इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र की जनता यहां एकमुश्त शपथ लेने आयी है। ये हुंकार रैली सीमांचल में विकास की एक आगाज है। उन्होंने व्यवस्था पर घोर अफसोस जताते हुए कहा कि अभी तो अंगड़ाई है, आगे जबर्दस्त लड़ाई है। सीमांचल के पिछड़े व शोषितों ने तय किया है कि वे अब चुप नहीं बैठेगें। इसके लिए मोर्चा आखिरी दम तक लड़ाई लड़ेगी एवं लोगों को उसका हक-हकूक दिलवाकर ही चुप होगी।

कार्यक्रम में मोर्चा के अध्यक्ष श्री ठाकुर ने सीमांचल के भौगोलिक दशा-दिशा से लोगों को अवगत कराया एवं कहा कि आज भी यहां के लोग बदहाल व शोषित जिदंगी जी रहे है। हालांकि जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र का नुमाइंदगी तो किया परंतु लोगों के अधिकार को लेकर वे हमेशा दबी जुबान से ही बातें करते रहे, जो अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभा को पूर्व मंत्री सरफराज आलम, उस्मान गनी, देवेन यादव, ओमप्रकाश साहा, मुश्ताक आलम, जहूर अकरम, विजय झा, मास्टर मुजाहिद आलम, दानिश इकबाल, नौशाद आलम, प्रो. रामाकांत झा, इजहार अशफी, प्रो. अब्बार आलम, नारायण यादव, क्रांति कुंवर आदि ने भी संबोधित किया।

हुंकार रैली के जरिये पूर्व केन्द्रीय मंत्री तस्लीम ने कराया शक्ति का एहसास

पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो। तसलीम उद्दीन ने मंगलवार को बहादुरगंज में सीमांचल विकास मोर्चा के बैनर तले एक सम्मेलन आयोजित कर अपने विरोधियो को शक्ति का एहसास करा दिया। राजनीति के मजे हुए पुराने खिलाड़ी रहे तसलीम ने विरोधियों के सामने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कर यह साबित कर दिया कि सीमांचल में अब भी उनका जनाधार बरकरार है। उन्होंने एक तीर से दो निशाना साधते हुए जहां अप्रत्यशित भीड़ जुटा अपने पुराने कार्यकर्ताओं को अपने खेमे में लाने में सफल रहे वहीं विरोधियों को सोचने को मजबूर कर दिया। परोक्ष में कहे तो यह रैली आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों के कद्दावर नेताओं का उनसे जुड़ाव सीमांचल मोर्चा को ऊर्जा प्रदान कर रहा है जो स्थानीय प्रतिनिधियों को आने वाले चुनाव में कड़ी टक्कर देने की संभावना है।

एक ओर जहां श्री तसलीम ने स्थानीय समस्याओं की बात कर आम जनता के दिलों में दस्तक दी है। दूसरी ओर अफरशाही, भष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाकर विरोधियों को सकते में डाल दिया है। उधर हुंकार रैली, मशाल जूलूस व नुक्कड़ सभा के जरिये गरीब जनता को उनके अधिकार का एहसाह कराते हुए हक व हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए मोर्चा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया है। बरहाल यह कयास लगाना मुश्किल है कि श्री तसलीम कोई राष्ट्रीय पार्टी में जाते या फिर सीमांचल विकास मोर्चा के बैनर तले ही किशनगंज, अररिया, पूर्णियां, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा जिलो में आगामी विधान सभा चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा कर एक बड़ी शक्ति के रूप में उभरने की प्रयास करेंगे।

भारतीय जीवन बीमा निगम ने दी अभिकर्ताओं को ग्रेच्युटी राशि

स्थानीय एलआईसी शाखा कायार्लय में मंगलवार को वरीय शाखा प्रबंधक बी.बी. भादुड़ी ने वरिष्ठ अभिकर्ताओं को ग्रेच्युटी राशि का चेक प्रदान किया । इस मौके पर वरीय शाखा प्रबंधक श्री भादुड़ी ने कहा कि केन्द्रीय कर्मियों की तरह 60 वर्ष की आयु पूरा करने वाले अभिकर्ताओं को एलआईसी द्वारा अधिकतम दो लाख रूपये तक ग्रेच्युटी दी जाती है। वहीं ग्रेच्युटी चेक प्राप्त करने के उपरांत वरिष्ठ अभिकर्ता ताराचंद अग्रवाल, धरनीधर सिंह, नकुल प्रसाद सिन्हा व नोनी गोपाल घोष ने एलआईसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ताओं को रोजगार के साथ सम्मान भी प्रदान करता है। वही सहायक शाखा प्रबंधक एस.के. हलधर ने आगामी 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली नई योजना जीवन निश्चय की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें निवेशक को गारंटेड एडीशन लाभ दिया जाएगा। निश्चित अवधि के लिए जारी इस योजना के तहत कोई भी न्यूनतम दस हजार रूपये एकल प्रीमियम जमा कर सकता है। इस अवसर पर विकास पदाधिकारी एस.के. पासवान, अजमल अख्तर, अभिकर्ता सी.एम.सिंह, अमित दास अजय सिन्हा, नुरूल इस्लाम नारायण घोष, शिबू घोष,दिलीप सिन्हा व अन्य उपस्थित थे।

संसाधन केन्द्र में संकुल समन्वयकों की विभिन्न योजनाओं को ले बैठक

स्थानीय प्रखंड संसाधन केन्द्र के सभा कक्षा में मंगलवार को संकुल समन्वयकों की बैठक हुई जिसमें तालिमी मरकज के संचालन, विद्यालय के पोषक क्षेत्र का निर्धारण, मुख्य मंत्री अक्षरआंचल योजना के कार्यान्वयन हेतु प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अफाक आलम ने कई आवश्यक निर्देश दिए । इससे पहले श्री आलम ने मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना पर विशेष कार्य करने हेतु सभी संकुल समन्वयकों से उत्साहित किया। बैठक में धीरेन्द्र राम ,दीनानाथ झा, परमानंद चौधरी , मो.सुलेमान, अखिल कुमार शर्मा , बीईओ आफाक आलम तथा महफूज आलम मौजूद थे । गौरतलब है कि आठ सितम्बर को अक्षर आंचल योजना का जिले में समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया था और उसी समय से ईद, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर लगातार अवकाश रहने से यह योजना प्रभावित हुई ।

थाना मुख्यालय में पुलिस बल का अभाव

स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस बल अनुपलब्ध रहने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित करीब नौ सरकारी बैंकों के पास निजी सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण सुरक्षा की जिम्मेवारी चौकीदार -दफादारों के हवाले है। बैंकों में कर्मचारियों की कमी होने के कारण प्रतिनियुक्त चौकीदार भी सुरक्षा कार्य को छोड़कर बैंक के छोटे-छोटे कार्यो में ही व्यस्त देखे जाते हैं। गौरतलब है कि प्रखंड के शहरी क्षेत्र में कोसी ग्रामीण बैंक की दो शाखा, बैंक आफ बड़ौदा की एक शाखा, सेंट्रल बैंक की एक-एक शाखा कार्यरत है। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्र के गांगी पंचायत में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की एक शाखा और कटहलबाड़ी हाट में सेंट्रल बैंक की भी एक शाखा कार्यरत है। जबकि नगर क्षेत्र में कापरेटिव बैक एवं भूमि विकास बैंक की भी एक-एक शाखा स्थित है। सभी बैंकों के पास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर एक भी सुरक्षा गार्ड नहीं है। स्थानीय थाना से प्रतिनियुक्त चौकीदार व दफादार बैंकों की रखवाली कर रहे हैं।

Tuesday, October 27, 2009

ैनरेगा से क्षतिग्रस्त तटों के मरम्मत कराने का रास्ता साफ

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से तटबंधों के मरम्मत कराने की योजना को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह जानकारी स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने 23 अक्टूबर को दूरभाष पर दी । वे पोठिया प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत स्थित पोरलाबाड़ी ग्राम पंचायत में डोक नदी के कटाव से प्रभावित गांवों को नरेगा योजना की राशि से बांध बनाने को ले चलाए गए मुहिम और उसका प्रभाव की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कटाव से प्रभावित पोरलाबाड़ी पंचायत स्थित हल्दा गांव निवासी सह पूर्व मुखिया मो। शमीम अख्तर और पोरलाबाड़ी के मुखिया शरबतिया लाल ने जागरण में छपी आधा दर्जन से अधिक रिपोर्ट बतौर ज्ञापन मुझे सौंप कर कटाव देखने के लिए गांव ले गए थे।

उन्होंने कहा कि उस समय प्रशासनिक अड़चनों के कारण नरेगा से नदियों के किनारे बांध नही बनाए जा सकते थे, लेकिन अब बनेंगे, केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के तहत तटबंध बनाने की मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि उस समय जागरण की पहल को मान लेने पर हल्दागांव, कब्रिस्तान, मस्जिद बच जाता है। उल्लेखनीय है नरेगा से हल्दा गांव में तटबंध बना देने से दो सौ एकड़ भूमि में फिर से कृषि कार्य होने लगेंगे।

तसीलम समर्थकों ने निकाला मसाल जुलूस

स्थानीय थाना क्षेत्र के खरखरी स्थित पीडब्लूडी सड़क और हल्दागांव को डोंक नदी के कटाव से बचाने के लिए कटाव रोधक बोल्डर बिछाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया मो. शमीम रब्बानी ने बताया कि कटाव रोधक बोल्डर बिछ जाने से कम से कम सात गांवों को डोक नदी के कटाव से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी जून 2009 में कटाव को देखने के बाद कटाव निरोधक बोल्डर बिछवाने का वादा किए थे। मुखिया सरबतिया लाल ने कहा कि सांसद का प्रस्ताव मंजूर करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति गांव-वासी उनके प्रति कृतज्ञ हैं।

तीन ग्राम पंचायतों में 27 सोलर लाइट की आपूर्ति

सीमा विकास निधि से नेपाल सीमा पर स्थित तीन ग्राम पंचायतों में 27 सोलर लाइटें लगाई गई थी जिसमें से आधा दर्जन लाइटें खराब पड़ी हैं। यह जानकारी संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने दी और भारी आक्रोश जताते हुए कहा कि यह सीमा विकास निधि की राशि का दुरुपयोग है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत वर्ष सीमा विकास निधि से स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों खनियाबाद, बीबीगंज व भोरहा में विभिन्न स्थानों पर 27 सोलर लाईटें लगाई गयी थी जिसमें आधा दर्जन से अधिक सोलर लाइटें खराब हो गई हैं। यह जानकारी खनियाबाद, बीबीगंज व भोरहा पंचायतों के ग्रामीणों ने देते हुए बताया कि वहीं ग्राम पंचायतों द्वारा क्रय की गई सोलर लाईटें की हालत बदतर है। बुद्धिजीवियों की मानें तो ग्राम सभा सदस्यों की राय है कि सीमा विकास निधि से जो सोलर लाईट खरीदी गई है उसकी जांच होनी चाहिए। उधर सूत्रों ने बताया कि सरकारी संपत्ति होने के कारण जनप्रतिनिधिगण सोलर लाईटों की गुणवत्ता पर ध्यान नही देते हैं, जो कार्य के प्रति भारी उदासीनता को द्योतक हैं।

नवम्बर माह में पैक्स अध्यक्षों का एक साथ होगा अभिनंदन: महमूद

जिला में पैक्स चुनाव में चुने गए 126 अध्यक्षों को किशनगंज जिला जदयू अध्यक्ष की ओर से हार्दिक बधाई तथा अभिनंदन । किशनगंज जिला जदयू अध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी और लोकसभा प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ ने प्रेस को जारी बधाई संदेश में यह बात कही और बताया कि नवम्बर माह में एक साथ सभी पैक्स अध्यक्षों का अभिनंदन किया जाएगा। इससे पहले जानकरी दी कि मुख्यमंत्री नीतिश ने पैक्स के महत्व को समझते हुए पैक्स का चुनाव आयोग के देखरेख में कराकर पूरे बिहार में एक अच्छा वातावरण का सृजन किया है । द्वय नेता ने बताया कि पैक्स के अधिकार को और बढ़ाया जाएगा । साथ ही जानकारी दी कि नवम्बर के अन्त तक जिले सभी 126 पैक्स अध्यक्षों का जदयू की ओर से सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा जाएगा , इस दिशा में पहल जारी है । बयान के अनुसार सम्मान समारोह में पंचायती राज मंत्री को आमंत्रित करने का प्रयास जारी है ।

प्रत्येक माह लगेगा एमजीएम में मुफ्त आंख आपरेशन शिविर - डा.दिलीप

स्थानीय तेरापंथ भवन में लायंस क्लब की बैठक हुई जिसमें कई कार्ययोजनाओं को मूर्ति रूप देने के लिए विमर्श करने के बाद निर्णय लिया गया कि नवम्बर 09 से फरवरी 2010 तक 16 फ्री मेडिकल कैंप आयोजित आठ विभिन्न पंचायतों व इतने ही उत्क्रमित विद्यालयों में आयोजित किये जाऐंगे । यह जानकारी सोमवार को एक प्रेस बयान जारी करके दी गई जिसके अनुसार इससे पहले नवम्बर से फरवरी तक के लिए कुशल प्लान प्रस्तुत करते हुए सचिव डा। सुब्रत पाल और मनीष दफ्तरी ने अपने अगले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रक्तदान को बढ़ावा देने एवं अकस्मात रक्त की उपलब्धता की नीति सामने रखी।
वही मेडिकल कालेज के निर्देशक डा. दिलीप जायसवाल प्रत्येक माह एमजीएम कालेज की तरफ से मुफ्त आंख जांच व आपरेशन शिविर लगाने की बात कही । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी डा. चौरसिया चंद्रशेखर आजाद, क्लब के निर्देशक एमएलसी डा. दिलीप कुमार , लायंस क्लब जिला 322 ई की गर्वनर डा. नंदा गर्ग , दालचंद संचेती ,अशोक गर्ग ,श्रीमती वैश्यमंत्री जिला इकाई के अध्यक्ष राजकरण दफ्तरी ,प्रमुख कमरूल होदा ,मिक्की साह ,इलियास रहमानी आदि मौजूद थे ।

Monday, October 26, 2009

नवम्बर में मुख्यमंत्री करेंगे महानंदा बेसिन योजना का शिलान्यास

नदी के तटों पर अभिशाप का जीवन जी रहे किसानों और तटवासियों के जीवन दान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार चरणों में लगभग चार हजार करोड़ रुपए में पूरी होने वाली महानंदा बेसिन योजना का शिलान्यास पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नवम्बर माह में करके अपना वादा पूरा करें। जल निस्सरण विभाग किशनगंज द्वारा नेपाल से निकली मेची नदी पर कार्य शुरू हो जाने से जिलेवासियों को भारी राहत मिलेगी। यह बात स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने कही। इस संबंध में जल निस्सरण विभाग किशनगंज के कार्यपालक अभियंता राजीव नयन प्रसाद ने 23 अक्टूबर को जानकारी दी कि मेची नदी के इस्टीमेट को केन्द्र सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है।

उन्होंने नवम्बर माह में शिलान्यास की उम्मीद जताते हुए जानकारी दी कि नेपाल में मेची नदी की लम्बाई 42 किलोमीटर है। बांध की चौड़ाई पांच मीटर, ऊंचाई छह मीटर , बांध का ढाल गांव की दिशा में दो अनुपाते एक और नदी की दिशा में तीन अनुपाते एक होगी। उन्होंने बताया कि मेची नदी में पानी का बहाव तीन हजार क्यूसिक मीटर है। एक सवाल पर उन्होंने बताया कि बाढ़ के समय ऊंचाई पर शरण लेने के लिए प्रत्येक पांच किमी पर एक प्लेटफार्म का निर्माण भी इस्टीमेट में शामिल है। यह भी जानकारी दी कि मेची नदी की सोनपुर में प्राकृतिक चौड़ाई 775 मीटर है, वहीं 26 वें किलोमीटर पर दो हजार मीटर हो गई है। इधर विधान पार्षद डा।दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवम्बर महीनें में महानंदा बेसिन योजना का शिलान्यास करेंगे,इसके लिए प्रयास चल रहा है।

उन्होंने इससे पहले यह स्वीकार किया कि चुनापुर हवाई अड्डा, पूर्णिया में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जल निस्सरण विभाग के सचिव द्वारा अगस्त माह में जानकारी दी गई थी महानंदा बेसिन योजना का शिलान्यास नवम्बर माह में मुख्यमंत्री जी करेंगे ,प्रयास जारी है। उधर विधायक ठाकुरगंज गोपाल कुमार ने शिलान्यास के सवाल पर जानकारी दी कि अगस्त महीने में जिले के भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने यह जानकारी दी थी, उसी के आधार पर उन्होंने उस घोषणा किए थे। उन्होंने कहा कि महानंदा बेसिन योजना का शुभारंभ ठाकुरगंज से हो रहा है,इसलिए वे महानंदा बेसिन योजना के शिलान्यास के लिए लगे हुए हैं।

सोनिया-राहुल को देश के सभी मतदाताओं ने कर लिया स्वीकार

सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश के सभी मतदाताओं ने स्वीकार कर लिया है ं। महाराष्ट्र, हरियाणा और अरूणाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जीत से यह संदेश पूरे देश में साफ-साफ गया है। यह बात स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने कही। वे रविवार को कांग्रेस की जीत और अगस्त महीने में मुख्यमंत्री द्वारा नवम्बर माह में महानंदा बेसिन योजना के शिलान्यास करने की घोषणा को याद दिला रहे थे।

उन्होंने कहा कि नदी के तटों पर अभिशाप का जीवन जी रहे किशनगंज के किसानों और तटवासियों को जीवन दान देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार चरणों में लगभग चार हजार करोड़ रुपए में पूरी होने वाली महानंदा बेसिन योजना का शिलान्यास पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नवम्बर माह में करके अपना वादा पूरा करें।

काश मैं भी यहां का छात्र होता और आप से कुछ सीखत: एसपी

स्थानीय इंसान स्कूल कालेज के प्रांगण में कालेज के 29 वीं वर्षगाठ बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुई। छठ पर्व की व्यस्तता के बावजूद आरक्षी अधीक्षक चौरसिया चन्द्र शेखर आजाद ने कालेज के निदेशक पद्यमश्री डा। सैयद हसन के प्रतिनिधि के रूप में कालेज के प्राचार्य डा। शाकिर अली के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण को स्वीकार करके स्कूल एव कालेज के छात्र-छात्राओं को आर्शीवचन देते हुए उन्होंने भावुक होकर कहा, ''काश मैं भी यहां का छात्र होता और आप ही की तरह कुछ सीखता''। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है। आप प्रांत, देश का नाम रौशन करें। उन्होंने डा. सैयद हसन सहित इंसान परिवार के सभी शिक्षक को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस स्थापना दिवस कार्यक्रम का संचालन प्रो। मजाहिरूल ने सुचारू रूप से संपन्न किया। छात्र-छात्राओं ने कालेज का तराना बढ़े चलो कि पहुंचना है अपनी मंजिल पर, स्वागत गान, देशभक्ति गान, अंग्रेजी-हिन्दी में कालेज का संक्षिप्त इतिहास एवं संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थापना दिवस पर इस कालेज की स्थापना के औचित्य पर प्रकाश डाला।
इस समारोह में इंसान कालेज के प्रो. अब्दुल अहद, अबुल हसन, शाहिद अहमद समी, जकीउर्रहमान, मो. इद्रीस, जहांगीर मल्लिक, मंजरी वर्मा, रविन्द्र श्रीवास्तव, शफा सैयद हफीज, स्कूल के प्राध्यापक मो. अताउल्लाह, दिलीप केशरी, मो. जमील शौकत अली, निगार सैयद हसन एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

एक किलो आलू में दो दिन गुजारा करता है सलफुद्दीन का परिवार

जिले का कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र का सोन्था पंचायत, जहां पर दो इंटर मीडिएट कालेज है, प्रखंड मुख्यालय, संपन्न हाट है, बैंक और सड़के हैं, वहां पर एक किलो आलू में चार सदस्य दो दिन काट रहे हैं, वह भी मुखिया की कृपा से। यह हाल केवल भाग पुनास टोला के 70 वर्षीय सलफुद्दीन, उनकी पत्नी और दो बेटी का ही नही है, अपितु ऐसे परिवारों की संख्या बीस प्रतिशत से अधिक है।
दर्जी टोला निवासी यासीन सुगर के चलते बीमार रहते हैं। उनकी पत्ती गोबर से ईधन बनाती हैं, उसे बेचती हैं,जो राशि मिलती है,उसी से उनके परिवार का गुजरा होता है। यासीन ने बताया कि अन्त्योदय का अनाज वर्ष में तीन-चार बार आता है, लेकिन उसे खरीदने तक के लिए मौके पर राशि नही रहती है। वहीं सलफुद्दीन ने बताया कि मुखिया ने अन्ना पूर्णा और गरीबी रेखा के नीच का कूपन दिए हैं जिससे वर्ष में तीन -चार बार राशन मिल जाता है।
एक किलो आलू से दो दिनों तक पत्नी ,दोनो बेटी सहित मेरा गुजारा हो जाता है। इससे पहले ग्राम कचहरी सचिव सोन्था तौहीद ने बताया कि बीस प्रतिशत परिवार एक किलो आलू में दो से तीन दिनों तक जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं। इसी प्रकार जब्बार आलम मांस की दुकान पर मजदूरी करते हैं। उनके दो बेटे भी इसी में हैं। कुल बच्चों की संख्या नौ है। उन्होंने बताया कि एक महीने में बीस दिन रोजगार मिल जाता है जिससे पूरे परिवार का पेट किसी तरह भर रहा है। पंचायत समिति मो। जमील अख्तर ने बताया कि वे जिले की प्रति व्यक्ति आय छह सौ रुपए से अधिक है।
इसकी आधी आय भी उनके ग्राम पंचायत के 40 प्रतिशत परिवारों की नही है। बीडीओ अभिर्यन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि उनके सामने आधे पेट खाकर सोने की समस्या नही लाई गई है। उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि जिले की औसत आय के बराबर कमाई सोन्था पंचायत के प्रत्येक परिवार की हो। उन्होंने स्वीकार किया जन वितरण प्रणाली के अनियमितता के चलते गरीब परिवारों के सामने भूख से मरने की नौबत मंहगाई के चलते खड़ी हो सकती है।

हत्या के तीन मामलों को सुलझाने में किशनगंज पुलिस विफल

सुशासन की सरकार सूबे में अपराध नियंत्रण पर चाहे लाख दाव करे, पर किशनगंज जिला की पुलिस हत्या के मामले को सुलझाने में विफल रही है। वैसे डकैती, छिनतई, चोरी, लूटपाट की घटनाएं आये दिन होती रहती है। जिले के पोठिया थाना से महज पांच सौ गज की दूरी में इसी थाना में पदस्थापित चौकीदार बुध लाल अग्रवाल की अपराधियों ने 10 दिसंबर 2008 को घर से ले जाकर बगल स्थित मंदिर के पीछे निर्मम हत्या कर दी। घटना बता रही थी हत्या घर के सामने कर शव को ले जाकर वहां पर छिपाया गया था, रास्ते में रक्त गिरे थे, लेकिन पुलिस आज तक हत्यारा को सलाखों के पीछे तो दूर उसके गिरेबान तक नहीं पहुंच सकी है।

सितंबर माह में पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के खरखरी में भरत लाल यादव का 12 वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी गई। जबकि मृतक के पिता ने थाने में तीन दर्जन अधिक परिचित लोगों को नामजद अभियुक्त भी बनाया था। इस मामले में पुलिस अभी तक कोई निष्कर्ष तक नहीं निकाल सकी है है कि हत्या क्यों की गई ? या फिर असली हत्यारा कौन है इसका भी पता पुलिस नहीं लगा सकी है। किशनगंज शहर में डीएम आवास से बीस मीटर की दूरी पर एक दलित बालिका को जिन्दा जलाने के बाद भी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही है।

वहीं कोचाधामन थाना में गिन्नी देवी ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। लेकिन एक सप्ताह से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करने में हिचक रही है। जबकि अभियुक्तियों द्वारा वाद के सूचक को धमकाने का मामला भी प्रकाश में आया है। भले किशनगंज पुलिस छोटी-मोटी घटनाओं के अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर खुद अपना पीट स्वयं थपा कर वाह- वाह कर रही है, लेकिन हत्या के अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस की सांसे फूल रही है। वहीं थानाध्यक्षों ने बताया कि सारे मामले में जांच चल रही है। कोई निर्दोष नही फंस जाए, इसलिए विलम्ब हो रहा है।

पैक्स अध्यक्षों का पंचायत समति सदस्य ने किया अभिनंदन

कोचाधामन प्रखंड के पैक्स चुनाव में निर्वाचित चौबीस पैक्स अध्यक्षों सहित किशनगंज प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक अध्यक्षों का अभिनंदन पंचायत समिति सदस्य कैरीबीरपुर के प्रतिनिधि सह समाज सेवी मास्टर मुजाहिद द्वारा रविवार को अपने आवास पर किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कैरीवीरपुर के अध्यक्ष जहीररूद्दीन रहमान सहित गौतम कुमार चौधरी, शाहीद आलम, पूर्व मुखिया सह अध्यक्ष नईम उद्दीन, जमील अख्तर, मो। नौशाद, जूनेद आलम, सोयब आलम, प्रवेज आलम, इजहार आलम, नईमुद्दीन, सुभाष सिन्हा, अबुबाल आदिल, मो।आजम, नजाम, एहसान आलम, मोजीबउर्रहमान, दुर्गानंद सिंह, मो. नाजीम, फिरोज आलम, जफीर आलम, तौहीद आलम, गुलाम अपसर, किशनगंज प्रखंड के सोयब आमल, अख्तर हुसैन, नाजीम, जफीर आलम सहित अन्य सभी अध्यक्ष मौजूद थे।
शुभारंभ में मास्टर मुजाहिद ने सभी अध्यक्षों का स्वागत करते हुए कहा कि पैक्स अध्यक्ष का कार्य और पद अत्यन्त जिम्मेवारी का और गौरवान्वित करने वाला है जिसे कार्य करके और महान बनाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने सभी अध्यक्षों को को एक-एक डायरी, कलम भेंट किया और माला पहनाकर सम्मानित किया । समारोह में मुख्य रूप से प्रमुख कोचाधामन डा. दयानंद मंडल, सरपंच महफुल जफर, जिला परिषद प्रतिनिधि डा. आजाद हुसैन, तारीक अनवर, इजहार अशफी, भुट्टू, पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद, हुसैन, नौशाद कालिश, कैशर आलम एवं किशनगंज नगर परिषद के वार्ड सदस्य मनोज गट्टानी भी मौजूद थे।

हेड मौलवी के पद को लेकर दो गुटों में कमेटी विभक्त

झूठा केश कर एक षडयंत्र के तहत पांच सितम्बर को जेल भेजने वाले षडयंत्रकारियों पर पुलिस द्वारा स्वयं मुकदमा दर्ज किया गया है । घटना के दिन दोनो पक्षों में सुलह को लेकर पंचायत चल रही थी और षडयंत्र के तहत मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रतिवादीगणों पर प्राथमिकी दर्ज कराकर उन्हें जेल भेज दिया गया था। पुलिस तफ्तीश के मुताबिक ठाकुरगंज प्रखंड के मदरसा मजहरूल उलूम वाजोदिया डोहाबाड़ी के आलीम पर कार्यरत मदरसा के हेड मौलवी के सेवा निवृति के पश्चात वरीय शिक्षक मौलवी जहीद उद्दीन को हेड मौलवी हेतु कमिटि ने प्रस्ताव तैयार किया था।
मदरसा के सचिव द्वारा रूपये की मांग की गई, कुछ रूपया जहीर उद्दीन द्वारा दिया गया, किन्तु पूर्ण भुगतान नहीं करने पर सभी नियमों को ताक पर रख सबसे कनीय शिक्षक को प्रभारी प्रधान मौलवी बना दिया गया। बोर्ड में प्रस्ताव भी भेज दिया गया । कमिटि के निर्णय का विरोध करने के फलस्वरूप जहीर उदीन को बिना को निलंबित कर दिया गया। सचिव मतिउर रहमान स्वयं एक सरकारी स्कूल में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। इसी को सुलझाने के लिए पांच सितम्बर को पंचायत बुलाई गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार तफ्तीश में आरोप झूठा मिलने पर वादीगणों पर कांड संख्या 204/09 दिनांक 21.10.09 को धारा 182. 211, 193, 177, 379, 143, 341, 342, 323, 504, 506, 120 बी भादवि दर्ज किया गया है।

Friday, October 23, 2009

प्रबन्ध तंत्र ने किया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

बाल मंदिर विद्यालय में छात्राओं के पोशाक के संबंध में पूर्व में ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा नौ वर्ग से छात्राओं को सलवार सूट अनिवार्य कर दिया गया है। आज की बैठक के बाद उसमें परिवर्तन करते हुए वर्ग छह से अभिभावकों की इच्छानुसार पोशाक पहनाने पर निर्णय मान लिया गया। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने बैठक भाग लेने वाले वारिष्ठ नागरिकों को 22 अक्टूबर को दी। इस बाबत जारी पत्रांक में जानकारी दी गई कि है एक नन्हीं बालिका के साथ घटी घटना के बाद प्रबंधन द्वारा आश्वस्त किया गया है कि प्रत्येक तीमाही परीक्षा के बाद अभिभावकों को बैठक अनिवार्य रूप से की जायेगी एवं संधारित शिकायतें पंजी में दर्ज उस पर नियमित रूप से आवश्यक कार्रवाई प्रबंध तंत्र करेंगे।

साथ ही यह भी बताया गया कि बाल मंदिर विद्यालय के सभी आरोपित कर्मियों की जांच कर कार्रवाई चलने तक कार्य से मुक्त कर दिया गया है तथा जांच के फलाफल के आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई कार्रवाई की जायेगी। डीएम श्री फेराक द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रबंधन द्वारा पूर्व में ही छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग अलग विपरित दिशा में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया है। इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता बालचंद्र अग्रवाल, ख्यातिलब्ध चिकित्सक डा।

एम।एल। जैन एवं माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कालेज के सचिव युगल किशोर तोषणीवाल ने इस घटना पर गहरा क्षोभ प्रकट किया एवं स्कूल प्रबंधन को इस हेतु सचेत किया कि इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसका सदैव ध्यान रखा जाय। अंत में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर स्कूल प्रबंधन को प्रोत्साहित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से डीएम फेराक अहमद, एसडीओ खुर्शीद आलम डा. मोहन लाल जैन, रामोतार जालान, युगलकिशोर तोषणवाल, राजकरण दफ्तरी, बुलंद अख्तर हाशमी, गौरीशंकर अग्रवाल, उसमान गनी, त्रिलोकचंद जैन, जाहिदुर रहमान, एस.एम. अख्तरी, कमरुल होदा, जुनैद आलम, नदीम हुसैन, अबु लैस साद, अब्दुल बारिक, रामसागर पोद्दार, इरफान अहमद खान, राजकुमार भैया, सफी अहमद, मतीउर रहमान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

पच्चीस सौ रुपए में बनता है 40 हजार का शौचालय

गरीबों और अमीरों के बीच सुरसा की मुंह की तरह बढ़ रही खाई को एक अदद 25 सौ रुपए का शौचालय काफी हद तक पाट सकने में सक्षम है। ऐसे शौचालय जिनका मूल्य 40 हजार रुपए से बनने वाले शौचालय से कम नही है,राज्य सरकार केन्द्र सरकार के सहयोग से गरीबी रेखा के नीच जीवन यापन कर रहे परिवारों को मात्र तीन सौ और गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन कर रहे परिवारों को मात्र पांच सौ रुपए में उपलब्ध करा रही है।

स्वस्थ समाज के लिए काम कर रहे स्वास्थ्य एवं शिक्षा चेरिटेबुल संस्थान धरमगंज, किशनगंज के सचिव डा। एस।पी. सिंह ने जानकारी दी कि शौचालय को बदबू से बचाने के लिए पेन जलबंद का प्रयोग सभी प्रकार के शौचालयों में किया जाता है। उन्होंने कहा कि 40 हजार रुपए मूल्य के शौचालयों में और 25 सौ रुपए मूल्य के शौचालयों में पेन जल बंद बदबू से बचाने के लिया लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि शौच के बाद पेन जल बंद में पर्याप्त जल डालकर धो देने से शौचालय घर की तरह स्वच्छ बना रहता है।

इससे पहले श्री सिंह ने जानकारी देते बताया कि अमीरी-गरीबी के बीच में सबसे बड़ी खाई स्वस्थ और अस्वस्थ समाज के चलते बढ़ी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ गरीब परिवार परिश्रम से आय का अर्जन करके अमीर परिवार बन सकता है,लेकिन अस्वस्थ गरीब परिवार कभी भी अमीर नही बन सकता। उन्होंने बताया कि अधिकांश गरीब परिवार लीवर खराब होने के बाद रोगों के शिकार होते हैं जिससे बचाव के लिए स्वच्छता ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष जिला स्वच्छता समिति और डीडीसी के देखरेख में एपीएल परिवार के लिए 27,190 और वीपीएल परिवार के लिए 19,908 शौचालय बनाए जाएंगे। जिसका लाभ लाइन में लगकर प्रत्येक गरीब परिवार को उठाना चाहिए। साथ ही सचेत किया कि जो लोग शौचालय नही बनाएंगे, वे गरीबी रेखा के ऊपर भी नहीं उठ पाएंगे।

कम्प्यूटर कक्ष में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख

जिला परिषद के कम्प्यूटर कक्ष में बुधवार की मध्य रात्रि लगी आग लगने से सात कम्प्यूटर, सात सेट एससीडी मोनिटर, यूपीएस, प्रिंटर, सात बंडल सीडी, ओपरेटिंग सीडी व जेरोक्स कागज का बंडल जलकर राख हो गया। क्षतिग्रस्त सामानों का अनुमानित मूल्य तीन लाख 27 हजार 250 रूपये आंका गया है। आग सार्ट सर्किट से लगी है या फिर अन्य कारणों से, यह जांच का विषय है। आधिकारिक सूचना के अनुसार कंप्यूटर कक्ष में घटना के समय मौजूद चौकीदार सनातन कुमार सिन्हा ने आगजनी की सूचना अग्निशमन दस्ता कार्यालय में देने के बाद कार्यालय के प्रधान लिपिक, रोकड़पाल व कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी को भी दी।
सूचना मिलते ही ढाई बजे रात्रि को की डीडीसी ललन जी अग्निशमन दस्ता की मदद से आग पर काबू को बुझाने में सफल हुए। चौकीदार सनातन कुमार सिन्हा का कहना है कि देर रात को जलने की गंध आने के बाद उसकी नींद टूट गई और वह इसकी जानकारी आलाधिकारी व अग्निशमन दस्ता कार्यालय को दी। वहीं अगलगी के बाद जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने गुरूवार को कार्यालय पहुंच आग से हुई क्षति का जायजा लिया। श्री आलम ने तत्काल ही एक कमिटि गठित करने का निर्देश देते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ विधि संवत कार्रवाई की अनुशंसा कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी से की । उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के दो दिन बाद ही पीसी व‌र्ल्ड पूर्णियां भट्टा बाजार के द्वारा सात अत्याधुनिक कम्प्यूटर की आपूर्ति जिला परिषद को सातों प्रखंड में लगाने के लिए किया था।
उन्होंने एक सवाल पर जानकारी दी आगजनी से जिप को लगभग साढ़े तीन लाख रूपये की क्षति हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग लगने के बाद जिला परिषद मार्केट व सटे बस स्टैंड व निबंधन कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय व कचहरी परिसर में अफरातफरी मच गयी। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को देने के बाद वहां आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियां भेजी गई। उधर घटना की सूचना मिलते ही आपूर्तिकर्ता गौतम कुमार क्षति का आंकलन करने में जुटे है। वैसे कार्यालय कर्मियों की माने तो साढ़े दस बजे रात्रि तक कम्प्यटर कक्ष में कम्यूटर आपरेटर द्वारा कार्य किया गया था।

अन्याय के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने उठाया सख्त कदम

जिला पुलिस अधीक्षक चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद ने अपने कार्यालय आदेश संख्या 784 दिनांक 22।10।09 के तहत वैसे अनुसंधानकर्ताओं व थानेदारों को चेताया है जो गैर जमानतीय वारंटी को गिरफ्तार न कर सिर्फ खानापूर्ति कर वारंट के उल्टे पृष्ठ पर यह लिखकर लौटाया कि गिरफ्तारी के डर से अभियुक्त भागा-भागा फिर रहा है। गौरतलब है कि बिना तामिला वारंट संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा कोई आपत्ति नहीं कर अग्रसारित कर वापस कर देने पर यह कदम पुलिस अधीक्षक श्री चौरसिया ने उठाया है। जारी निर्देश के मजमून से ऐसे कड़क संदेश मिले है कि अनुसंधानकार्ता व थानेदारों की निर्देशों का अनुपालन नही कराने पर खैर नहीं होगा ।

उन्होंने साफ किया है कि वैसे पुलिस पदाधिकारी सुधरें अन्यथा नपेंगे। उन्होंने अपने आदेश में खासकर किशनगंज थानाध्यक्ष को लिखा है कि इसी तरह के आपके थाना में भेजे जाने वाले प्राय: वारंटों के तामिला में मात्र खानापूर्ति की जा रही है। निर्देश दिया है कि वाद संख्या 179/09 के अभियुक्तों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार कर अधोहस्ताक्षरी को सूचित करें अन्यथा अनुसंधानकर्ता के साथ-साथ थानाध्यक्ष के विरूद्ध यथोचित कार्रवाई की जायेगी। एक ओर जहां एसपी ने इस दिशा में एक सराहनीय पहल की है वहीं दूसरी ओर वैसे अकर्मण्य पुलिस अधिकारियों में इस आदेश से हड़कंप मंच गया है।

कृषि रोड मैप के तहत उपलब्ध कराया गया उत्तम बीज

सुखाड़ के कारण खरीफ फसल के उत्पादन में कमी के बाद कृषि विभाग द्वारा किसानों को रवि फसल के अच्छे उत्पादन के गुर सिखाने के लिए कृषि विकास शिविर का आयोजन 22 अक्टूबर को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कनकपुर पंचायत स्थित मानिकपुर मदरसा में किया गया जिसका उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि कृषि रोड मैप के तहत बिहार सरकार किसानों को संपन्न बनाने, सूखा से निपटने के लिए गुणवक्ता युक्त बीज आधे मूल्य पर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने किसानों को प्रेरित करते हुए आधे घंटे के संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जी की सोच है कि जबतक किसानों की दशा नही बदलेगी, तबतक भारत विकसित देशों की कतार में नही शामिल नही हो सकेगा।

इससे पहले शिविर को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ठाकुरगंज श्रीमती नूरजहां बेगम ने गांव में कृषि शिविर के आयोजन को क्रांतिकारी कदम की संज्ञा दी। वहीं मुखिया श्रीमती जहाना खातून ने कहा कि पहली बार उनके गांव में कृषि शिविर का आयोजन किया गया है जो स्वागत योग्य है। इससे पहले जिला स्तरीय कृषि पदाधिकारियों के साथ पशुपालन पदाधिकारी एवं बागवानी मिशन से जूड़े अधिकारी शिविर में आये किसानों को संबोधित किए । जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार पासवान मुख्य थे। स्थानीय प्रतिनिधियों में पंचायत समिति सदस्य साजुउद्दीन, मुश्ताक आलम, नवल यादव, तौैकीर आलम, मो। अलाउद्दीन,सरपंच शौकत अली, गुलाम हसनैन, दिलीप जैन के अलावा वरिष्ठ नागरिक आलोक लाहिड़ी, सुरेन यादव व मो. नजीर अहमद मुख्य रुप से कृषि शिविर में मौजूद थे।

Thursday, October 22, 2009

स्वजल धारा : कार्यवाही के अभाव में 42.88 लाख रुपए अधर में

कार्यवाही के अभाव में स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के हालामाला गांव में 42।88 लाख रुपए की दो स्वजल धारा इकाई लगभग दो वर्षो से अधर में है। इस दौरान दोनों इकाईयों पर क्रम से 282 हजार और 387 हजार रुपए का भुगतान राजीव गांधी स्वजल धारा योजना से की गई है। इस संबंध में जानकारी मांगने पर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी रमन झा ने 21 अक्टूबर को दूरभाष पर कहा कि- दोनों योजनाओं की राशि मिल चुकी है। दोनों योजनाओं के सचिव और अध्यक्ष से गत वर्ष भुगतान की गई राशि के उपयोगिता प्रमाणपत्र को जमा करने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि उपयोगिता प्रमाणपत्र को जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में रखने के बाद शेष राशि का भुगतान कार्यदायी समिति राजीव गांधी स्वजल धारा योजना हालामाला को कर दिया जाएगा, लेकिन संपन्न कार्यो की पुष्टि कराने के बाद। इससे पहले पांच अप्रैल 2009 को लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन कार्यपालक अभियंता संजय सिंह ने जानकारी दी थी कि बोरिंग और पंप हाउस के निर्माण में अधिक समय लगने के कारण राशि स्वीकृति कराने में अघिक समय लग गया है ।

उन्होंने कहा कि दोनो योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए अवशेष बची राशि की डीडी बन गई है। एक सप्ताह के अन्दर कार्यदायी समिति हालामाल को अवशेष राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस दौरान पांच महीने का समय गुजर गया और हालामाला राजीव गांधी स्वजल धारा योजना की फाइल ज्यों की त्यों पड़ी हुई है और क्षेत्रीय लोग एक स्वच्छ जल के अभाव में अल्पआयु में तरह-तरह के रोगों के शिकार हो रहे हैं।

क्रांति मोर्चा ने प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना

सीमांचल क्रांति मोर्चा के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के आगे धरना का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने भ्रष्टचार, बेलगाम प्रशासन, बढ़ती महंगाई व कोचाधामन थाना कांड संख्या 159/09 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की । वैसे यह आयोजन आगामी 27 अक्टूबर को बहादुरगंज में हुंकार रैली की तैयारी को लेकर किया गया जिसमें एक शिष्टमंडल ने 19 सूत्री की मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा। मांग-पत्र में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा कैम्पस का निर्माण, सीमांचल में स्वीकृत, प्रस्तावित एवं लंबित योजनाओं पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करना, कोल, कनकई नदी के मटियारीघाट, लौंचाघाट व निशन्द्राघाट पर स्वीकृत पुल निर्माण कराना, नव प्रस्तावित प्रखंड व अनुमंडलों का अधिसूचना जारी करना आदि शामिल है। धरना में उस्मान गनी, मास्टर मुजाहिद, प्रो. मुसब्बीर आलम, प्रखंड प्रमुख दयानंद मंडल, मुखिया जाहिदुर रहमान, समिति सदस्य राशीद आलम, पूर्व मुखिया इजहार अशफी के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे।

समदा गांव: मो. मुस्तफा अब कभी नही चला सकेगा टै्रक्टर

स्थानीय थाना क्षेत्र के दौला ग्राम पंचायत राज स्थित समदा गांव के 40 वर्षीय मो। मुस्तफा पिता अब्दुल कायूम अब ट्रैक्टर किसी चमत्कार के बाद ही चला सकेगा। बीस जुलाई 2009 को पड़ोसियों ने उसके सिर पर वार करके कोमा में उसे पहुंचा दिया था। इस समय उसके सिर का घाव ठीक है,लेकिन मस्तिष्क कार्य नही कर रहा है। आज 21 अक्टूबर को भी वह घर पर नही था। उसके सातों बच्चे, पत्नी और अगल-बगल के लोगों ने बताया कि उसका दिमाकी हालात ठीक नही है। गांव-रिस्तेदारी में बौड़ता रहता है। पत्नी और बच्चे कमाकर उसे रूखा-सूखा खिला रहे हैं।

पड़ोसियों ने चन्दा लगाकर उसका सिलीगुड़ी में इलाज कराया और आगे का इलाज राशि के अभाव में ठप है। साथ ही यह भी जानकारी दी कि मारपीट के पहले वह टै्रक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। इधर किशनगंज पुलिस मो. मुस्तफा पर जानलेवा हमला करने वालों पर भादवि की धारा 147, 323, 394 व 307 कांड संख्या 204/09 में दर्ज करके अभियुक्तों की तलाश कर रही है। यहां एक मानवीय सवाल उठता है कि पुलिस की प्राथमिकी या भविष्य में गिरफ्तारी या सजा मिल जाने से मो. मुस्तफा, उसके सातों बच्चों और उसकी पत्नी को कानून की तरफ से क्या मिलेगा।

बस स्टेंड चौराहा: ब्रेकर बन जाने के बाद भी नही रुकी दुर्घटना

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित बिहार बस स्टैंड किशनगंज चौराहा दुर्घटनाओं का क्षेत्र बन गया है। सड़क पार करने के क्रम में ये हादसे होते हैं। आर-पार होने के लिए बनी सफेद पंट्टी पर यातायात पुलिस और वाहनों के तेज रफ्तार को रोकने के लिए ''कानून को शिथिल करके फोर लेने पर बनाये गए चारों ब्रेकरों पर'' धीरे चलें का चिह्न दर्ज कर देने से जानमाल की क्षति पर अंकुश लग सकता है। गौरतलब है कि यदि पांच महीने के दौरान इसी स्थल पर हुई दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर गौर करे तो रोंगटें खड़े हो जाते हैं।
गत 26 मई 09 को अनियंत्रित ट्रक चालक ने तीन मोटर साइकिल सवार को रौंदते हुए निकल गया था। मृतकों में प्रवेज आलम मझिया निवासी, अनवर आलम पिपला और परवेज आमल कटिहार के तेलता निवासी शामिल थे। इसी प्रकार आये दिन छोटी मोटी घटनाएं घटती ही रहती है। सितम्बर माह में तीन दिन के अंतराल में दो दुर्घटनाएं हुए जिसमें एक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया और दो मोटर साइकिल सवार को आंशिक चोंटे आई। बीते मंगलवार की देरशाम एक ट्रक ने पहले से खड़ी आयल -लारी को टक्कर मार दी। यहां बता दें कि बस स्टैंड चौराहा के दूसरे किनारे पर कचहरी, अनुमंडल कार्यालय, निबन्धन कार्यालय, डीएसई कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, डीडीसी कार्यालय सहित अन्यान्य विभागों के दर्जनों कार्यालय स्थित होने के कारण काफी व्यस्त रहता है।
इसके बावजूद फोर लेन से गुजरने वाली वाहन कम से कम सौ की रफ्तार से बस स्टैण्ड चौक को पार करते हंैं। सूत्रों का कहना है कि इसका मुख्य कारण मोबाईल पदाधिकारी द्वारा रपेटना, नकली डीडीओ की सक्रियता, कस्टम विभाग की जांच आदि का भय व आतंक है।

जमीन के अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

किशनगंज शहरी क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाने वाली रमजान जमीन पर निरंतर हो रहे अतिक्रमण पर अविलंब रोक लगे, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई हो तथा चूड़ीपट्टी की ओर रमजान नदी की जमीन पर अतिक्रमित की जिन लोगो ने घेराबंद कर दी है उसे अविलंब ध्वस्त किया जाय एवं अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शीघ्र उचित कार्रवाई हो। व्यापक जनहित में यह मांग की है किशनगंज लायन्स क्लब के अध्यक्ष राजकरण दफ्तरी ने। श्री दफ्तरी ने 21 अक्टूबर को अपर समाहर्ता सह प्रभारी डीएम श्याम कुमार सिंह से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की, उन्हें सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा उनसे शीघ्र ही रमजान नदी के गर्भ को सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर पक्के दिवाल या मकान बनाने वालों के खिलाफ शीघ्र ही विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है। श्री सिंह ने दफ्तरी को शीघ्र ही कार्रवाई की आश्वासन दिया है। बाद में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि व्यापक जनहित में यदि शहरी क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाने वाली नदी के गर्भ की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो किशनगंज के वैसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगा जन आंदोलन ।

विकास शिविर: किसानों ने भाग ले सीखा उत्पाद का नए गुर

सुखाड़ के कारण खरीफ फसल के उत्पादन में कमी के बाद कृषि विभाग द्वारा किसानों को रवि फसल के अच्छे उत्पादन के गुर सिखाने के लिए कृषि विकास शिविर का आयोजन भातगांव पंचायत मे किया गया जिसका उद्घाटन विधायक गोपाल अग्रवाल ने किया। जिला स्तरीय कृषि पदाधिकारियों के साथ पशुपालन पदाधिकारी एवं बागवानी मिशन से जूड़े अधिकारी शिविर आये किसानों को संबोधित किए । इससे पहले विधायक गोपाल अग्रवाल ने सरकार द्वारा उन्नत कृषि के इस्तेमाल के लिए लगातार हो रहे प्रयास की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत खाद्य उत्पादों में लगातार वृद्धि के प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार पासवान, गौरी मंडल, मुखिया लक्ष्मीराय, पंचायत समिति सदस्य गणेश राय एवं ताजुद्दीन के अलावे मनोज गिरी, जहादीर रहमान, समसुद्दीन आदि लोग मुख्य रुप से मौजूद थे ।

Tuesday, October 20, 2009

चेरापूंजी कहे जाने वाला किशनगंज में इस वर्ष सबसे कम बारिश

ग्लोबल वार्मिग का असर कहे या और कुछ बिहार के चेरापूंजी के रूप में चिन्हित सीमांचल के ठाकुरगंज से वर्षा रानी रूठ सी गई है। पिछले 11 वर्षो में सबसे कम वर्षा 09 में दर्ज किया जाना तो यही संदेश है कि आने वाले दिनों में खतरा कुछ बड़ा है। मानसून के चार माह जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर में पिछले 11 वर्षो के रिकार्ड को देखा जाय तो इस वर्ष उपरोक्त सभी माह में हुई वर्षा एक अपवाद को छोड़ सबसे कम रिकार्ड की गई। सन 2001 के जून माह में प्रखंड क्षेत्र में केवल 81 मिमी वर्षा हुई जो 09 के जून माह में हई 172।80 मिमी वर्षा से कम रही।

माहवार पिछले 11 वर्षो के रिकार्ड की यदि बात करें जून माह में सबसे ज्यादा वर्षा सन 2000 में रिकार्ड की गई जब 864 मिमी वर्षा हुई। वहीं 1999 में 612 मिमी वर्षा तो पिछले 2008 के जून माह में 509 मिमी वर्षा का रिकार्ड की गई। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई माह में पिछले 11 वर्षो में औसतन रिकार्ड की गई। 2009 का जुलाई माह वर्ष भर सबसे ज्यादा वर्षा वाला महीना रहा। इस माह 588 मिमी वर्षा हुई है। वहीं 2003 का जुलाई माह इस माह के अधिकतम वर्षा के रूप में याद किया जाएगा जिसमें 899 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। वहीं 2005 में केवल 254 मिमी वर्षा हुई। अगस्त माह क्षेत्र के लोगों के लिए सुखद रहा। इस वर्ष अगस्त माह में 366 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई । अगस्त महीने के पिछले रिकार्डो को यदि देखे तो 2008 में सर्वाधिक वर्षा 881 मिमी रिकार्ड की गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिशनपुर के अम्बेडकर भवन स्थित काली मंदिर प्रांगण में यूथ रेड रिबन क्लब बिशनपुर द्वारा सोमवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नौशाद हैदर, मुखिया पिंटू चौधरी, पैक्स अध्यक्ष गौतम कुमार चौधरी, अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद माझी व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में नृत्य के लिए रवि पहड़दार, गीत के लिए इमरान आलम, भाषण में साहिल आलम, नाटक में प्रथम ज्ञानशाला के छात्रा को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार प्रदान किया गया।
वहीं रेड रिबन क्लब के सदस्य राकेश कुमार, सूजर, जुनैद, आलमगीर, निशाद, ललित्र, नीमा कुमारी, दीपा कुमारी, किरण कुमारी व मंच संचालन नसीम अख्तर व अन्य ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग दिया। वहीं दूसरी ओर अग्रसेन भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच बिशनपुर शाखा द्वारा सोमवार को किया गया। जिसमें मारवाड़ी समाज के लोगों ने बुजुर्गो के चरणस्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किया। वहीं बच्चों ने एक से एक आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सबों ने मिलकर राजस्थानी भोजन का लुत्फ उठाया।

ठाकुरगंज में परिणाम घोषित, छैतल में पर्नमतदान

प्रखंड के 22 पैक्सों में 21 पैक्सों का मतगणना सोमवार की देरशाम को घोषित कर दिया। जबकि छैतल पैक्स में तीन मतो से पराजित उम्मीदवार समीम अहमद के पुर्नमतदान की मांग के कारण यहां का निर्णय स्थगित रखा गया। उधर भारी अव्यवस्था एवं बदइंतजामी के बीच पैक्स चुनाव का प्रखंड मुख्यालय में हो रही मतगणना के अधिकारिक तौर पर घोषण कर दिया गया है। बंदरझूला अध्यक्ष पर मो. अजीमुद्दीन, डुमरिया से अमित सिन्हा, भोलमारा से समीम अख्तर, पौआखाली से मो. कासीम, रजिया से नरेन्द्र सिंह, तातपौआ से मंजूर आलम, खारूदह से शोहराब आलम, वरचौदी से मो. अजीरूल इस्लाम, जीरनगाछ से कृष्ण मोहन सिंह, दुधौटी से सिराजुद्दीन, दल्लेगांव से अनवर आलम, चूरली से जाहीद, पटेसरी से मंसूर आलम, कनकनपुर मो. नजीर, सखुआडाली से रमेश सिंह, पथरिया से पूर्व मुखिया तरूण सिंह, वैसरवाटी से शैलेन्द्र सिंह शैलेन्द्र सिंह, कुकुरवाघी से रामसागर पासवान, भातगांव से मो. कमाल एवं भोगडावर से मो. सुलेमान निर्वाचित हुए है। समाचार प्रेषण तक विजयी प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र वितरण का कार्य जारी था।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव संपन्न

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण एवं कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया। समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी अप्रिय घटना की सुचना नहीं मिली। थाना क्षेत्र के शीतलपुर, पहाड़कट्टा, पनासी, दामलबाड़ी, रायपुर, छतरगाछ, भोटाथाना, कोल्था, पड़लाबाड़ी तथा जहांगीरपुर पैक्स का चुनाव एक-एक मतदान केन्द्र पर पांच बूथ बनाकर मतदान कराया गया। इस दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर दंडाधिकारी सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात देखा गया। इधर छतरगाछ मतदान केन्द्र पर दंडाधिकारी जुनैद आलम, रायपुर के अर्राबाड़ी मदरसा केन्द्र पर मोहफुजुर रहमान, सअनि ओमप्रकाश, दामलबाड़ी मध्य विद्यालय में दंडाधिकारी रघुनाथ राम, थानाध्यक्ष रत्‍‌नेश कुमार, सअनि कयुम खान मौके पर मौजूद थे। इधर बीडीओ रामकुमार पोद्दार आरक्षी निरीक्षक एस.एन. सिंह को मतदान केन्द्रों का जायजा लेते देखा गया।

Monday, October 19, 2009

पैक्स चुनाव के परिणाम घोषित

जिले के ठाकुरगंज के 22 पैक्सों में तीन और दिघलबैंक प्रखंड के 16 पैक्सों का परिणाम देर शाम रविवार को घोषित कर दिया गया। ठाकुरगंज जाप्र के अनुसार बंदरझूला से मो। अजीमुद्दीन, मालीगांव से अबूल हुसैन, डुमरिया पैक्स के चेयरमेन पद पर अनिल सिन्हा ने कब्जा जमाया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वयं अनुमडलीय पुलिस पदाधिकारी कामिनी बाला मौजूद थी। जबकि पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण सिंह व पुलिस बल काफी सजग थे।

वहीं दिघलबैंक निप्र के अनुसार धनतोला से भूषण प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मीपुर से सरफराज आलम, लोहागाड़ा से रामदेव यादव, सिंघीमारी से उषा देवी, सतकौआ से सुन्दरलाल गणेश, ताराबाड़ी से अलकास आलम, दिघलबैंक से कुमार नरेन्द्र सिंह, मंगूरा से रामकुमार गणेश, अठगछिया से मो. अस्लम, करुआमनी से शिवनारायण साह, तुलसिया से करण लाल गणेश, दहीभात से मो. हासिम, पत्थरघट्टी से अब्दुल जब्बार, धनगढ़ा से फैयाज आलम, इकरा से मो. तसीरुद्दीन, निर्वाचित घोषित किय गये। जबकि जागीर पदमपुर पैक्स से जुनैद आलम पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।

सात दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण

किशनगंज जाप्र के अनुसार नेहरू युवा केन्द्र संगठन राष्ट्र के चुनिंदा जिलों में बहु आभा भी जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर राष्ट्र के किशोर एवं किशोरियों को प्रशिक्षित जीवन कौशल एचआईवी स्वास्थ्य व्यवस्था, चरित्र निर्माण आदि का प्रशिक्षण प्रदान कर समुन्नत राष्ट्र की कल्पना को साकार करने हेतु प्रयासरत है। ये अल्फाज हैं नेहरू युवा केन्द्र के जिला शाखा के समन्वयक टी.एन. सिंह के। श्री सिंह 16 अक्टूबर को स्थानीय फुलवारी में एक माध्यमिक विद्यालय परिसर में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने किशोर किशोरियों का आह्वान किया कि वे पहले उठे, स्वयं को पहचानें, जीवन कौशल के मुख्य मुख्य तत्वों से अवगत हों, सामाजिक बुराइयों एवं एचआईवी जैसे जानलेवा रोग की भयावहता से अवगत हो, स्वयं का निर्माण करें,्र समाज का निर्माण करें एवं राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। प्रारंभ में मुख्य अतिथि डा. सिन्हा ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में प्रवेज आलम, रंजीत, शाहिद, अफरोज, टिंकी, मनवारुल इत्यादि ने सराहनीय योगदान दिया।

बच्चों के सर्वागीण विकास के बिना समुन्नत राष्ट्र की कल्पना बेमानी : प्रधानाचार्य

राष्ट्र के बच्चों का जब तक चरित्र निर्माण एंव सर्वागीण विकास नहीं होगा, तब तक राष्ट्र के सर्वागीण विकास की कल्पना ही बेमानी होगी। राष्ट्र के सभी बच्चे ही राष्ट्र की नींव है। राष्ट्र रुपी सुन्दर एंव सुदृढ़ अट्टालिका के निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि उसकी नींव मजबूत हो। ये अल्फाज हैं केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य के.एन.एस. यादव के। श्री यादव चाइल्ड लाइन की किशनगंज शाखा द्वारा केन्द्रीय विद्यालय परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बच्चों को चरित्रवान, गुणवान एवं अध्यवसायी बनने की सीख दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रारंभ में चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक पंकज कुमार झा, आसिफ अनवर, मुकेश कुमार एवं लिपि पासवान ने अपनी अपनी विचाराभिव्यक्ति से कार्यक्रम के आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने लगभग एक स्वर से बताया कि बच्चों एवं किशोरों की शिक्षा किसी राष्ट्र एवं समाज की प्रगति का मुख्य कारण कारक है सूचक है। उन्होंने बताया कि समस्त बच्चों में राष्ट्रीय भावना का होना चाहिए संचार, उनमें होनी चाहिए अटूट एकता एवं एक दूसरे के प्रति सद्भावना, तभी वे एक साथ उठकर संघर्ष कर सकेंगे एवं राष्ट्र की तस्वीर को विश्व मंच की मांग के अनुरूप बदल सकेंगे। उन्होंने बच्चों को आह्वान किया कि एक होकर आवाज लगाओ, एकता का शंखनाद करो एवं अपने कौशल से राष्ट्र की तस्वीर एवं तकदीर बदल डाला। इस कार्यक्रम में इस्ट एंड वेस्ट एजुकेशनल फाउंडेशन एवं बालेंटरी फोरम और एजुकेशन का मार्ग दर्शन भी प्रशंसनीय रहा।

रंनाथमिश्रा कमीशन की रिर्पोट अविलंब लागू हो : प्रो. अबुजर

सच्चर कमेटी के आधार पर रंगनाथ मिश्रा ने अल्पसंख्यकों के बहुविध कल्याणार्थ जितनी भी अनुशंसाएं की है, वे सभी अविलंब लागू हो। ये बातें मुजफ्फर साईस कालेज के प्रधानाचार्य अबुजर कमालुद्दीन ने शनिवार को स्थानीय टाउन हाल में मुत्तहिदा मिल्ली मुहाज द्वारा आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने राष्ट्र के अल्पसंख्यकों का आह्वान किया कि वे आगे आये, युग की मांग के अनुरूप ज्ञान-विज्ञान तकनीक सभी क्षेत्रों में अपनी दक्षता का प्रदर्शन करें।

इसीक्रम में किशनगंज के विधायक अख्तरूल इमान ने भारत में मुसलमानों के अस्तित्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आजादी के वक्त जैसी स्थिति थी आज भी अल्पसंख्यकों वही स्थिति है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अल्पसंख्यक भाइयों का आह्वान किया कि वे दकियानूसी विचारों का परित्याग कर अपने को विश्वमंच पर स्थापित करने का सार्थक प्रयास करें। श्री इमान ने कहा कि मुसलमान राजनैतिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा है, इसका निदान के लिए आवश्यक है कि रंगनाथ मिश्रा कमीशन रिपोर्ट जिसमें मुसलमानों का 10 प्रतिशत आरक्षण सभी सेक्टरों में देने की बात की गई है को अविलंब लागू किया

सम्मेलन में जिला के हजारों बुद्धिजीवियों सहभागी बनकर मिल्ली महाज के उद्देश्य की पूर्ति के लिए 11 नवम्बर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल पटना में राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने का संकल्प लिया। मौजूद लोगों ने इस बात का संकल्प लिया कि जब तक रगनाथ मिश्रा कमीशन रिपोर्ट की अनुशंसा को सरकार लागू नहीं करती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर राजद की ओर से उनके अतिरिक्त उसमान गनी, तलत आरा, लोजपा के जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन, जदयू के जमील अख्तर समेत सभी दलों के नेता मौजूद थे।

जिन लोगों ने अपने-अपने ढंग से अल्पसंख्यकों के बहुविध कल्याण की बातें की उनके प्रमुख हैं पूर्व मंत्री मंसूर आलम, पूर्व मंत्री अखलाख अहमद, जफर इमाम, प्रो। मंसूर आलम, प्रो। हनीफ साह, उस्मान गनी, कलीमुद्दीन आदि-आदि। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्ष स्थानीय मारवाड़ी कालेज के प्राचार्य रिजवानुल हक ने।

सड़क हादसा में दो की मौत, बुरी तरह घायल

जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा और इस्लामपुर के बीच लाडूखुआ गांव के समीप रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर खड़ी ट्रक के नीचे तेज रफ्तार से जा रही स्कारपीओ की टक्कर में मौके पर ही उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चिकित्सा हेतु सिल्लीगुड़ी अस्पताल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में विकास कुमार और राहूल कुमार शामिल है। जबकि घायलों की शिनाख्त समाचार प्रेषण तक नहीं हो पाई है। वहीं चाकूलिया पुलिस ने मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त स्कारपियो को निकाला और बाधित यातायात को फिर से बहाल किया गया।

Friday, October 16, 2009

रेल परियोजना : लोकसभा चुनाव में हारते ही 529 करोड़ की योजना ठप

एक सौ एक दशमलव दो किमी लंबी गलगलिया-अररिया नई रेल लाइन परियोजना पटरी पर से उतर गई है। कुल 529 करोड़ की इस परियोजना में दो वर्ष बीतने के बाद भी अब तक केवल 11 करोड़ रुपये का कार्य हुआ है। रेलवे अधिकारी परियोजना की शिथिलता के लिए भूमि अधिग्रहण में हो रही देरी को कारण मानते हैं। गौरतलब है कि लालू यादव द्वारा दो वर्ष पूर्व 17 सितम्बर 07 को बिना भूमि अधिग्रहण के ही इस रेल परियोजना का शिलान्यास किया गया था।

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले प्रखंड के दूराघाटी के समीप मेची नदी पर पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया । यह कार्य पिछले छह माह यानी चुनावी नतीजों के बाद से ही बंद पड़ा है। आम आदमी इस समय चर्चा है कि कहीं शिलान्यास का यह खेल चुनावी तो नहीं था। सनद रहे कि लगभग 529 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली इस परियोजना को पूरा होने से बिहार के पूर्वोत्तर भाग में स्थित अररिया एवं किशनगंज जैसे पिछड़े जिले में रेल यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी।

साथ ही वर्तमान में मौजूद मुरादाबाद, लखनऊ, मुगलसराय, पटना, बरौली, कटिहार, न्यूजलपाईगुड़ी मार्ग की तुलना में मुरादाबाद, लखनऊ, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, फारबिसगंज, अररिया, ठाकुरगंज, सिलीगुड़ी नये मार्ग द्वारा पंजाब एवं न्यूजलपाईगुड़ी के बीच की दूरी 50 से 60 किमी तक कम हो जाएगी। यह नई रेल लाइन बिहार के सीमावर्ती नेपाल के साथ पूर्वोत्तर भारत से दिल्ली के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगी जो कभी विषम परिस्थितियों में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी । सामरिक दृष्टिकोण के साथ क्षेत्र के विकास के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा। ज्ञात हो कि इस नई रेल लाईन में 44.50 किमी अररिया एवं 56.70 किमी भूभाग किशनगंज जिले में पड़ता है।

मुख्यमंत्री सेतु : संपर्क पथ का कार्य कर रही है चचरी

प्रखंड के कटहलबाड़ी बंगाली चौक के समीप मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत लगभग 23 लाख की राशि से निर्मित पुल महज दो वर्ष के अंदर ही बदहाली का शिकार हो गया है। इस पुल का संपर्क पथ अगस्त माह में हुई मुसलाधार बरसात को थाम नही पाया।

धाराधायी एप्रोच पथ के स्थान पर बांस की चचरी रखी गयी है जिससे लोग आरपार हो रहे हैें । गांव के सामाजिक कार्यकर्ता शीबू राम ने बताया कि पुल के संपर्क पथ के निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती गयी थी। मामले की प्रशासनिक जांच पड़ताल हो जायें तो संलिप्त लोगों की कलई खुल जायेगी। गौरतलब है कि कटहलबाड़ी, चीकाबाड़ी, मोहम्मदनगर व खुदागंज आदि जगहों के हजारों लोगों का जनजीवन बहुत हद तक इस पुल पर निर्भर है।

उधर मुखिया अख्तर नामी उर्फ गुड्डू, पंचायत समिति सदस्य अमल कुमार उर्फ भोला, राजद नेता शकीलुर रहमान व सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुर राशीद आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान पुल के बदहाली की ओर आकृष्ट करवाते हुए समुचित पहल व दोषियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की हैं। उधर विभागीय अभियंता ने कहा कि संपर्क पथ के दोनो तरफ बालू है, जो बरसात में बह जाती है। पक्की सड़क बनाना ही विकल्प है?

वार्ड पार्षद पर कूपन वितरण में राशि उगाही का आरोप

स्थानीय नगर पंचातय क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में बीपीएल कूपन वार्ड पार्षद के घर पर वितरित किया जा रहा है। कूपन देते समय एक निश्चित राशि कूपन लेने वाले से लिया जाता है । यह जानकारी गुरूवार को वार्ड दो में कूपन ले चुके वार्ड के निवासियों ने दी और बताया कि मतदान केन्द्रों पर नहीं वितरण कर वार्ड पार्षद के दरवाजा पर कूपन वितरित किया जा रहा है। कूपन वितरण हेतु प्रतिनियुक्त पंचायत सेवक मौके पर नहीं रहता ।

श्यामेन्द्र सिन्हा, महादेव प्रसाद, अतुल प्रसाद, गोदा प्रसाद, तेजलाल, नागेश्वर, जयदेव प्रसाद,सुधारानी, सामेन्द्र , कोलीन प्रसाद, सुजीत सदानंद सहित अन्यान्य ने बताया कि कूप प्रदान करने के बदले में वार्ड पार्षद दिलीप ठाकुर द्वारा प्रत्येक लाभुक दस से बीस रुपये की अवैध वसूली की गयी है। इस संबंध में पीड़ितों ने कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड वासी महेन्द्र प्रसाद सिन्हा उर्फ बाबाजी, सदन सिन्हा, मदन सिन्हा, मनोज सिन्हा ने भी मामले को सही बताया। जबकि इस संबंध में वार्ड पार्षद दिलीप ठाकुर ने बताया कि वार्ड में करीब चार सौ कूपन का वितरण किया गया जिसमें पैसे का लेन देने का आरोप वार्ड पार्षद का चुनाव हार चुके गुट के लोगों ने लगाया है ।

एक सप्ताह से अररिया-सिलीगुड़ी पथ बाधित

पूर्वोत्तर भारत को जोड़ने के लिए एनएच 31 के बाद बना एक मात्र वैकल्पिक मार्ग विगत एक सप्ताह से पुल धंसने के कारण अवरुद्ध है। जिससे आम आदमी सहित व्यवसायी वर्ग भी खासे परेशान हैं। मौके पर पुल के दोनों ओर बेरियर लगा हुआ है जहां से सिर्फ मोटरसाइकिलों का गुजरना ही संभव नही है।
सामरिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण इस सड़क पर आवागमन शुरू किये जाने से संबंधी सवाल का जवाब देते हुए विभाग के सहायक अभियंता दिनेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि सर्वेक्षण रिपोर्ट कार्यालय में समर्पित कर दी गई है तथा एक सप्ताह के अंदर डायवर्सन बनाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। जिससे छोटे वाहनों का परिचालन संभव हो सकेगा।

साथ ही पुल निर्माण के संबंध में उन्होंने बताया कि सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है। स्वीकृति मिलते ही कार्य भी शुरू हो जायेगा। मालूम हो कि यह सड़क राज्य राजमार्ग का है तथा इस पर अररिया से सिलीगुड़ी के लिए प्रतिदिन सैकड़ों छोटे बड़े व्यवसायी व निजी वाहनों का परिचालन होता था। इसके बाधित होने से इस मार्ग से जुड़े क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी महत्वपूर्ण सड़क के प्रति ऐसी गैर जिम्मेदारी संवेदनहीनता है।

1372 शिक्षक परीक्षार्थियों में मात्र 19 ने दक्षता परीक्षा दी

मानदेय शिक्षकों के वेतन वृद्धि को लेकर 15 अक्टूबर को आयोजित दक्षता परीक्षा में कुल 1372 शिक्षकों में मात्र उन्नीस शिक्षकों ने दक्षता परीक्षा दी। यह जानकारी अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला पदाधिकारी श्याम कुमार सिंह ने दी। परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद वे 15 अक्टूबर को जागरण से वे बात कर रहे थे। इधर स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया है कि दक्षता परीक्षा को लेकर सरकार को हठधर्मी रवैया नहीं अपनाना चाहिए। वे शिक्षकों द्वारा दक्षता परीक्षा का बहिष्कार करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया एक बयान जारी करके जता रहे थे। उन्होंने साथ ही सरकार को शिक्षक नेताओं से बातचीत करने की अपील किया और कहा कि शिक्षकों पर कार्रवाई होने से पठन-पाठन बाधित होगा। इससे पहले डीएम श्री कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर दी थी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी की पुलिस बल के साथ तैनाती कर दी गई थी ।

छह माह में 628 शिशुओं का जन्म, 25 की मौत

बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीते छह महीनों के दौरान शिशु जन्म को लेकर 25 परिजनों को शिशु मौत का भारी गम झेलना पड़ा। वहीं मार्च में 120 लड़के का जन्म हुआ और लड़कियों की संख्या मात्र सोलह रही। प्र्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते छह माह में 628 शिशुओं का जन्म हुआ है जिसमें 296 लड़कें व 307 लड़कियां हैं। अप्रैल 09 से सितम्बर तक 14 बालक व ग्यारह लड़कियों की मृत्यु प्रसव के दौरान हो गयी। वर्ष 09 से माह मार्च लड़कियों के जन्म के लिए अकाल ही साबित हुआ।

मार्च में जहां 120 लड़के का जन्म हुआ वहीं लड़कियों की संख्या मात्र सोलह पर सिमट गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज के परिवार कल्याण प्रतिवेदन के आधार पर अपै्रल 09 में 42 लड़के व 66 लड़कियां, मई में 52 लड़के व 49 लड़की, जून में 41 लड़के व 36 लड़की, जुलाई में 44 लड़के व 36 बालिका, अगस्त में 47 लड़के व 48 लड़की और सितम्बर में 65 लड़का व 49 लड़कियों का जन्म हुआ है। इस प्रकार मार्च के बाद शिशु जन्म अनुपात में लड़के व लड़कियों में करीब-करीब समानता रह। छह माह में प्रसव के दौरान पच्चीस शिशुओं की मृत्यु भी हुई। इस प्रकार स्वास्थ्य केन्द्र पर अपै्रल माह में 108, मई में 101, जून में 77, जुलाई में 76, अगस्त में 95 और सितम्बर में 134 शिशुओं का जन्म सुरक्षित प्रसव के दौरान हुआ है। साथ ही प्रसव के लिए माताओं को सरकारी राशि की सहायता प्रदान की गयी है।

Thursday, October 15, 2009

नगर परिषद : गत वर्ष चयनित योजना इस वर्ष स्वीकृत

आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के कार्यालय में लोकसभा चुनाव के पहले से पेंच में फंसी हवाई अड्डा से फोरलेन तक सड़क की स्वीकृति मिल गई है। यह जानकारी जिला प्रभारी मंत्री विजेन्द्र यादव ने चार सितम्बर को जागरण को दी। इस मौके पर विधायक ठाकुरगंज गोपाल कुमार अग्रवाल, जिला पदाधिकारी फेराक अहमद, पुलिस अधीक्षक चौररिया चन्द्रशेखर आजाद, डीडीसी ललन जी, एसडीएम खुर्शीद आलम सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री विजेन्द्र ने बताया कि योजना पास होने में समय लगा है,लेकिन कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूरा होगा। उन्होंने विलम्ब के लिए लोकसभा चुनाव को ले लागू आदर्श आचार संहिता को मुख्य कारण बताया। साथ ही कहा कि इसके अलावा तैयार डीपीआर में त्रुटि थी जिसके कारण स्वीकृति के लिए भेजी गई फाइल नगर परिषद किशनगंज को वापस लौटा दी गई थी। उसके बाद आदर्श चुनाव संहिता फरवरी में लागू हो गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अन्तर्गत 50 लाख रुपए से ऊपर की योजना को पास करने का अधिकार प्रमंडलीय आयुक्त को है। हवाई अड्डा से फोर लेन तक प्रस्तावित मुख्यमंत्री शहरी सड़क 74 लाख 37 हजार चार सौ 69 रुपए की है जो 17 दिसम्बर 2008 से अधर में थी।

डोहाबाड़ी मदरसा बना राजनीति का अड्डा, शान्ति भंग की आशंका

प्रखंड के रसिया पंचायत अंतर्गत मदरसा मजहरुल उलूम वाजेदिया डोहाबाड़ी में प्रधान मौलवी के पद पर कब्जा को ले दो पक्ष शिक्षक मो। रउफ व मो। जहीरुद्दीन के बीच संघर्ष व दो कमेटी के गठन से शांति भंग की आशंका वहां पर पैदा हो गई है। मामला थाना तक पहुंचा है। ज्ञात हो कि सोमवार की रात्रि आठ बजे स्थानीय थाने में किसी ने प्रभारी थानाध्यक्ष बी.पी. सिंह के सेल फोन पर रसिया में डकैती पड़ने की जानकारी दी जिसके तुरंत बाद पुलिस वहां पहुंच गई । पहुंचने के पश्चात पुलिस को पता चला कि डोहाबाड़ी मदरसा में राजनीति के तहत गलत सूचना देकर बुलाया गया है।
मौके पर मदरसा में कई लोग मौजूद थे। प्रभारी थानाध्यक्ष ने एक पक्ष के कई गवाहों का ज्ञापन लेकर मो। जहीरुद्दीन सहित आठ अन्य समर्थकों पर प्राथमिकी दायर कर जहीरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल मंगलवार को सुबह न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया तथा अन्य को जेल भेजने के लिए पुलिस कार्रवाई जारी है । गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष से प्रधान मौलवी के पद को ले डोहाबाड़ी में घमासान मचा हुआ है। पद हथियाने के लिए मो. जहीरुद्दीन द्वारा एक कमेटी का गठन किया था जिनकी शिकायत प्रथम पक्ष मो. रउफ ने बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना को किया, जिनके बाद बोर्ड के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज ने पन्द्रह दिनों पूर्व मदरसा पहुंच जांच भी किये किंतु जांच की कार्रवाई से मो. जहीरुद्दीन व उनके समर्थक खुश नहीं है और नौबत दोनों पक्ष के बीच मारपीट तक पहुंच गया ।
थानाध्यक्ष संजय झा की सूझ-बूझ से दोनों पक्षों को शांत हैं किंतु दलालों की चंगुल में फंसकर आपस में वे कब लड़ जाएंगे,इसकी आशंका बनी हुई है। वहीं पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई से दूसरे गुट में आक्रोश व्याप्त है।

पैक्स चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि आज

पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि बुधवार को है। इस बाबत प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रामकुमार पोद्दार ने बताया कि पोठिया में 22 पैक्स के लिए कुल 264 पदों हेतु 19 अक्टूबर को चुनाव होना है। इसमें 242 सदस्य तथा 22 पद अध्यक्ष का हैं। प्रत्येक पैक्स में ग्यारह सदस्य चुने जाएंगे । जिसमें पांच सामान्य, दो महिला, दो एससी अथवा दो एसटी, एक बीसी तथा एक एमबीसी के लिए आरक्षित है। नामांकन के बाद 08 को स्क्रुटनी तथा 09 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। श्री पोद्दार ने बताया कि सुचारू रूप से चुनाव प्रक्रिया संचालन के लिए तीन उप निर्वाचन पदाधिकारी की बहाली की गई है जिसकी जिम्मेवारी पंचायत पर्यवेक्षक समीम अनवर, सीआई अबु आमीर तथा सांख्यिकी पदाधिकारी अकील अंजुम को सौंपी गई है। चुनाव 24 को होगा। एक सवाल पर उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर लगभग छह सौ मतदाता हैं, जबकि एक पैक्स में 2200 से 2500 के बीच।

Wednesday, October 14, 2009

खाद्य सुरक्षा मिशन: जागरुकता के अभाव में योजना प्लाप

खाद्यान्न उत्पादकता में आई स्थिरता एवं बढ़ती जनसंख्या को ले गांव-गांव में शिविर लगाया जा रहा है और चार प्रतिशत अधिक उत्पादन का लक्ष्य॥। इसे ले प्रत्येक प्रखंड में स्थान-स्थान पर शिविर लगाकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की जानकारी किसानों को दी जा रही है। इससे पहले केन्द्र प्रायोजित इस योजना की जानकारी किसानों को नहीं थी । हालांकि वर्मी कम्पोस्ट योजना कि जानकारी सभी किसानों को है,लेकिन उसके लाभ से अधिकांश लोग वंचित हैं। इस योजना की सफलता के चिन्ह जिले में कही -कहीं दिख रहे हैं ।

सूत्रों ने बताया कि इससे पहले उत्पादन बढ़ाने लिए किसानों से मिट्टी लेकर जांच के लिए नमूना को जिला भेजा गया परंतु महीनों बीतने के बावजूद जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। जिससे किसानों को बंजर होती धरती का पता नही है। इस संबंध में टाकुरगंज प्रखंड में मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना के 132 गांवों में दो किसानों को बीज दिया गया है । गेहूं, चावल, दलहन योजना भी प्रखंड में सिर नहीं चढ़ी है । किसी सार्थक प्रयास के अभाव में प्रखंड के किसान गेहूं, चावल एंव तिलहन की फसलों के बदले चायपत्ती, साग सब्जियों के क्षेत्र में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। जिस कारण कृषि उत्पादन लगातार घट रहा है।

वहीं क्षेत्र में बहने वाली नदियों के द्वारा होने वाले कटाव के कारण भी क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि कम हो रही है। कटाव रोधी एवं सिंचाई के उद्देश्य से बनाई गई महानंदा बेसीन योजना पर कार्य शुरू नहीं होने से क्षेत्र का किसान परेशान हैं। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद साहा ने बाताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की जानकारी इस समय घूम-घूमकर गांव-गांव और शिविर लगाकर दी जा रही है।

बात सौ टके की: मुख्यमंत्री नारी शक्ति दल ने किया मोतिहारा में मंचन

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मोतिहारा तालुका पंचायत के तीन गांवों में मंगलवार को नाटक का मंचन मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत किया गया । सबसे पहले मोतीहारा तालुका पंचायत के मोतीहारा गांव में आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर बात सौ टके की तथा ओद्राघाट गांव में कानूनी साक्षरता विषय पर जानना है बहुत कुछ तथा अंत में मैदा गांव में घरेलू हिंसा विषय पर सुख का संसार नाटक का मंचन किया गया। इससे पहले 12 अक्टूबर को किशनगंज प्रखंड के सिघिंया कोलामनी पंचायत के तीन गांवों में किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत सबसे पहले सिघिंया गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर डायनप्रथा विषय पर कोई नहीं अकेला, इसके बाद सतवरमार गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर बाल विवाह विषय पर ऐसा तो ही ही सकता है तथा अंत में कुलामनी गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर कानूनी साक्षरता विषय पर जानना है बहुत कुछ का मंचन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व दारोगा प्रसाद राय महिला प्रशिक्षण एवं औद्योगिक केन्द्र एवं महिला विकास निगम पटना के संयुक्त तत्वावधान में किशनगंज संस्था के प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार यादव ने किया ।

जिला स्तरीय बैठक में दक्षता परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय

जिला स्तरीय शिक्षक संघ की बैठक में 15 अक्टूबर को होने वाली दक्षता परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। वहीं पंचायत समिति सदस्य कोचाधामन ने भी दक्षता परीक्षा को अपमान जनक व गलत बताया। अंचल प्राथंिमक शिक्षक संघ कोचाधामन और पोठिया के बीआरसी में भी बैठक आयोजित करके दक्षता परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। कन्हैयाबाड़ी निस। के अनुसार प्रखंड प्रमुख दयानंदन मंडल, उपप्रमुख नजामउद्दीन और पंचायत समिति सदस्य श्रीमती गुलचमन मुजाहिद ने कहा कि गुरुजी की दक्षता परीक्षा लेना अपमान है।

नीतीश सरकार को बच्चों का मूल्यांकन करके शिक्षकों की दक्षता परीक्षा लेनी चाहिए। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ कोचाधामन के सचिव सादिर आलम ने बताया कि आज बीआरसी में बैठक हुई सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षक दक्षता परीक्षा का बहिष्कार करेंगे । पोठिया निस के अनुसार बीआरसी पोठिया में बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार सिंह ने की जिसमें ठाकुरगंज से नईम यजदानी, किशनगंज से सहजाद अनवर, कोचाधामन से अभेश कर्णी, दिघलबैंक से मरगुब आलम, बहादुरगंज से ओसी असगर, प्रमोद पांडेय, टेढ़ागाछ से प्रजापति के अलावे स्थानीय शिक्षकों में अशोक कामती, विश्वकर्मा, अर्जुन ठाकुर, हेना देवी, शहबाज, अशोक दास आदि ने निर्णय लिया कि दक्षता परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा।

Tuesday, October 13, 2009

फोटो बाल मंदिर स्कूल के सामने सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन

सोमवार को स्कूल परिसर में साढ़े तीन वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सैकेंड्री स्कूल के मुख्य द्वारा में घंटो प्रदर्शन किया और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। हालांकि कुछ आक्रोशित युवकों ने मुख्यद्वार के बाहर से पत्थरबाजी भी की। स्थिति की भयावहता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया कि दोषी विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। इससे संतुष्ट आक्रोशित लोग ने अपने-अपने गंतव्य स्थान को चले गए।
मौके पर मौजूद अनुमंडलीय पुलिस पदाध्किारी कामिनी बाला और दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त डीसीएलआर देवेन्द्र कुमार सविता ने स्थिति पर काबू पाने का प्रयास करते दिखे। हालांकि जिला प्रशासन स्थिति पर काबू पाने के लिए पहले से ही इंतेजाम कर रखी थी। वैसे स्कूल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। उधर मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई जिसमें घटना पर भारी दुख जताया गया और प्राचार्य जी।एम। शर्मा तथा प्रशासक नारायण डे से घटना की पूरी जानकारी ली गई।
प्रबन्ध तंत्र ने निर्णय लिया कि इस बाबत पूरे मामले की गंभीरता से जांच होगी और दोषी कर्मी को बख्शा नही जाएगा। साथ ही प्रबन्ध तंत्र द्वारा पीड़ित पक्ष के साथ गहरी सहानुभूति जताई गयी है। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता बाल चन्द्र अग्रवाल, समाजसेवी युगल किशोर तोषणीवाल ,सावलराम पिरोहित, राम अवतार जलान, राजकरण दफ्तरी, गौरी शंकर अग्रवाल व राजू भैया आदि ने भाग लिया। इससे पहले कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इसहाक आलम ने कहा कि बाल मन्दिर के प्रबन्ध तंत्र को सचिव, प्रशासक व प्राचार्य को बर्खास्त कर देना चाहिए।

दीनी मदरसा में दूनियाबी शिक्षा का पहल जमीन पर

कहावत है कि जहां चाह, वहां राह। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कपिल सिब्बल जिस आधुनिक शिक्षा की नींव डालने के लिए प्रयासरत हैं, उस प्रकार की शिक्षा की नींव किशनगंज के दीनी मदरसों में स्थानीय आजाद इंडिया फाउंडेशन के शिक्षक 20 विद्यालयों में डालकर उसकी नींव को गहराई तक ले जाने की तैयारी लगे हुए हैैं। पोठिया प्रखंड के बालूबाड़ी, फर्राबाड़ी, ककड़ामारी, सोहागी, गलगलिया पुल, बीरपुर, रहमतपुर, भोटाथाना, सतगोलिया, गंजियाबाड़ी, सैठाबाड़ी, चिचुआबाड़ी, तैयबुपर, मखान पोखर,,डांगीबाड़ा, काटकूंआ, मनीराम भिट्ठा, मीरामनी, छतरगाछ व झारबाड़ी के दीनी मदरसा में आधुनिक दुनियाबी शिक्षा आजाद इंडिया फाउंडेशन के द्वारा दी जा रही है।
संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती युमेन हुसैन ने जानकारी दी कि अभिभावक अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए तेजी से प्रेरित हों, संस्थान के शिक्षक दो बजे के बाद उन्हें साक्षर बनाने का कार्य कर रहे हैं। इससे पहले संस्थान के पदाधिकारी प्रवेज रजा ने बताया कि प्रोजक्ट तालीम को दीनी मदरसा में उतारने में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन आजाद इंडिया फांउंडेशन के शिक्षक दीनी मदरसा में आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के अभिभावकों को उनके घर पर जाकर पढ़ाना शुरू किए तो अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने के लिये तैयार हो गए।
उन्होंने बताया कि अभिभावकों को पढ़ाया जाता है कि कि, ''क्या तुम बहादुर हो, क्या तुमने कोई निर्णय अपने बारे में कभी लिया है, क्या देखा-देखी तुमने कोई काम किया है, किसकी देखा-देखी और क्यों, सोचो। तुन्हें किसने ज्यादा प्रभावित किया। तुम्हें अपने पांव पर खड़ा होने के लिए क्या करना होगा और आपको अपने व्यक्तित्व में क्या अच्छा लगता है व क्या खराब'' इत्यादि ।

ललन बने दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष, जदयू में खुशी की लहर, बधाई

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पद पर राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के दुबारा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पार्टी के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है एवं इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व दुबारा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बने ललन सिंह को मुबारकबाद दिया है। पार्टी नेताओं ने एक स्वर से कहा कि श्री सिंह सरीखे व्यक्ति को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष पद पर आसीन कर पार्टी ने सकुशल सोच व ठोस नीति का परिचय दिया है। जिसका फायदा आने वाले दिनों के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलना सुनिश्चित है। बधाई देने वालों में प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, जिप के पूर्व उपाध्यक्ष शकील अख्तर राही, फिरोज अंजूम, किशनगंज प्रमुख कमरुल हुदा, रियाज अहमद, मो. राजा उर्फ लड्डू, प्रो. जमीन अख्तर, जदयू नेत्री खुशो देवी, जुनैद आलम, पूर्व मुखिया वसीम अख्तर, टेढ़ागाछ अध्यक्ष फजलुर रहमान, संजय चौधरी, रामदेव ठाकुर, गुलाम वारिस, बहादुरगंज अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन, जहीर अहमद, नगर पार्षद राजीव कुमार, परवेज अख्तर, संदीप चटर्जी, मो. कैयूम सहित कई नाम हैं।

विश्व दृष्टि दिवस : 1429 पीड़ितों को मिला है नि:शुल्क ज्योति दान

अंधत्व का दंश भुगत रहे 1429 लोगों को मिली है आंखों की ज्योति, वह भी पूर्णत नि:शुल्क। इसका श्रेय जाता है भारत सरकार की संस्था साईट सेवर एवं सुश्रुत आई फाउंडेशन नाम एक स्वयंसेवी संस्था को। यह जानकारी सिविल सर्जन आई.डी. रंजन ने दी। डा. रंजन 12 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में उपस्थित नर्सो, डाक्टरों एवं गणमान्य व्यक्तित्यों को जानकारी दे रहे थे। इसी अवसर पर सुश्रुत आई फाउंडेशन के सर्जन डा.आर.सी.पाल ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में अप्रैल माह से चल रहे ज्योति दान कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन औसतन 25-30 पीड़ितों को बिना चश्मा के दृष्टि लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इससे बिहार, पश्चिम बंगाल, नेपाल यहां तक कि बांग्लादेश के कुछ गरीब भी लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर जिन अन्य व्यक्तियों ने मोतियाबिंद एवं अन्य पशु रोग पर प्रकाश डाला उनमें प्रमुख हैं डा. एन.के. प्रसाद, डा. सुभेन्दु मित्रा एवं डा. आर.के. सिंह आदि।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में आपूर्ति विभाग में पारदर्शिता पर जोर : अनुमंडल पदाधिकारी

बिहार के मुख्य सचिव अनूप मुखर्जी एवं आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण के साथ किशनगंज के डीडीसी एवं एसडीओ के वीडिया कान्फ्रेसिंग में आपूर्ति का मुद्दा छाया रहा। मुख्य सचिव एवं प्रधान सचिव ने आपूर्ति व्यवस्था को अधिकाधिक कारगर एवं पारदर्शी बनाने पर जहां जोर दिया वहीं किशनगंज के दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि किशनगंज में आपूर्ति व्यवस्था सम्प्रति पूर्णत: पारदर्शी एवं लाभार्थियों के लिए उपयोग है। यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम ने दी।
उन्होंने बताया कि किशनगंज जिला प्रशासन हर स्तर पर अपनी पारदर्शिता बनाये रखने का पक्षधर रहा है और यहां की व्यवस्था पारदर्शी है भी। यह पूछे जाने पर कि बाल मंदिर की 3-4 वर्षीया छात्रा के साथ हुए यौन शोषण को लेकर जिला मुख्यालय में जो तनाव फैला हुआ है इस संबंध में जिला प्रशासन क्या कर रहा है। एसडीओ खुर्शीद आलम ने बताया कि जिला प्रशासन के कान चौकस हैं तथा आंखे खुली हुई है।
प्रशासन अपने स्तर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हरसंभव उपाय कर रहा है लेकिन उन्होंने व्यथित स्वर में कहा कि कुछ लोग जो इसे राजनीतिक रंग प्रदान कर किशनगंज की शांति को अशांति में तब्दील करने में लगे हुए हैं। उन्होंने माना कि जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन दोषी व्यक्ति के गिरफ्तार कर चुका है और कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को बाल मंदिर के सामने जिन तत्वों ने पथराव किया वे न तो अभिभावक थे और न विवेकावान। उन्होंने ऐसे तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

पैक्स चुनाव में कुल 93 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित

पैक्स चुनाव में कुल 93 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित चुन लिए गए हैं। इसमें उदगाड़ा से अध्यक्ष सहित सदस्य के सभी पदों के उम्मीदवार शामिल हैं। प्रखंड का एकमात्र उदगाड़ा ऐसा पैक्स रहा जहां किसी भी पद के लिए चुनाव की नौबत नहीं आई। जबकि बुढ़नई ऐसा पैक्स है जहां सभी पदों के लिए घमासान मचेगा। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी राम कुमार पोद्दार के अनुसार उदगाड़ा से अध्यक्ष के लिए तसीर के अलावा सदस्य पदों में सागर सदा, राजकुमार सदा, सफीउज्जमां, समसद्दीन, कुतुन निशां, बीबीही राम, शेखावत अली, तसीरउद्दीन, प्रभु राम, रुस्तम अली तथा जाहि शामिल हैं। इसी प्रकार बुधरा से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। जबकि सदस्यों में घुलिया हरिजन, राम हेम्ब्रम, सयन आलम, अर्जून कामती, हदिशा खातुन, रुकसाना, साबीर, एहसान, जुल्फेकार, जाहिद तथा एजामुल निर्विरोध चुने गये। नौकट्टा से सदस्य पदों में राजेन्द्र प्रसाद, कुंजी लाल, नाजरा बेगम, रहीम, अब्दुल कुदुस, मफुज, सरफुद्दीन तथा असगरी अली निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। जबकि फाला से मात्र दो सदस्य सुशील कुमार सिंह और जगदीश दास तथा कसबा कलियागंज से भी मात्र दो शबाना बेगम व नजरा खातून निर्विरोध हुए। इन पंचायतों में शेष पदों के लिए चुनावी जंग होगी।

Monday, October 12, 2009

दलालों के इशारों पर देती हैं इलाहाबाद बैंक ऋण

इलाहाबाद बैंक महीन गांव दलालों के इशारे पर किसी को भी ऋण दे देती है, यहां तक कि मृत व्यक्ति को भी। यह मामला 11 अक्टूबर को ग्राम कचहरी दौला में उजागर हुआ जिसमें मृत व्यक्ति का नाम व जीवित व्यक्ति का फोटो लगाकर दलालो द्वारा रुपए निकाला गया है। जिस व्यक्ति का फोटो लगाया गया है ,वह निरक्षर है। मौके पर मामल को थाने में ले जाने लिए कवायद जारी है। सरपंच दौला मो। इस्लाम ने किसान क्रेडिट कार्ड व पासबुक को दिखाते हुए जानकारी दी कि 18 दिसम्बर 2007 को, 1994 में ही स्वर्ग सिधार गए मो। कलीमउद्दीन पिता विलायत अली ग्राम समदा ग्राम पंचायत दौला को किसान क्रेडिट संख्या 3117208-3099 में 15 हजार रुपए का ऋण साख दी गई है।

सरपंच दौला ने जानकारी दी कि मृत व्यक्ति के नाम सेबैंक द्वारा ऋण देना असाधारण घोटाला है। किसान क्रेडिट कार्ड पर अजहर अली पिता सोयब अली निवासी महीनगांव मोहल्ला सगवनबाड़ी का फोटो और अंगुठा का निशान लगा हुआ है तथा इलाहाबाद बैंक द्वारा जारी पासबुक में से 15 हजार रुपए निकाला गया है, जो बैंक के अधिकारियों व दलालों की मिली भगत के बिना संभव नही है। उधर फर्जी नाम से ऋण निकालने वाले अजहर ने बताया कि वह निरक्षर है।

नाम लेकर जानकारी दी कि बैंक में दलाल उन्हें ले गए थे और अंगुठा लगवाए और रुपए देने का आश्वासन दिए और बार-बार रुपए मांगने पर जब नही दिए तो वह ग्राम कचहरी में मामले को आज ले आया है। इधर सरपंच दौला मो। इस्लाम को काटो तो खून नही। क्योंकि उन्हीं के पिता स्वर्गीय मो। कलीमुद्दीन पिता विलायत अली के नाम से दूसरे का फोटो लगाकर इलाहाबाद बैंक से ऋण निकाला गया है। गौरतलब है कि मामल को थाने में ले जाने की कवायद मौके पर चल रही है और दलाल बीच में ही मामले को रफा-दफा करने के लिए जुटे हुए हैं।

इंसान स्कूल: राज्यपाल के आगमन को ले तैयारी शुरू

इंसान स्कूल-कालेज में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें सभी शिक्षक एवं शहर के शुभचिंतक शरीक हुए और 24 अक्टूबर को स्थापना दिवस पर महामहिम राज्यपाल देवानंद कुंवर के आगमन व अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता इस संस्था संस्थापक सह निदेशक पद्यश्री डा। सैयद हसन ने की। यह जानकारी इंसान डिग्री कालेज के प्राचार्य डा। शाकिर अली ने जागरण कार्यालय में आकर दी। इससे पहले इंसान कालेज के वरिष्ठ प्रोफेसर मजाहिरुल हसन ने कहा कि यह बैठक तीन विषयों पर आधारित है। पहला यह कि 24 अक्टूबर को इंसान कालेज का स्थापना दिवस है जिसमें बिहार के महामहिम राज्यपाल देवानंद कुंवर को आमंत्रित किया गया है जिसकी तैयारी हमे अच्छी तरह करनी है।

दूसरा यह कि डा. सैयद भाई पर हमें एक ऐसी किताब प्रकाशित करनी है जिसमें संस्था के पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं, देश-विदेश के प्रबुद्ध व्यक्तित्यों एवं आम लोगों की उनके और उनकी संस्था के विषय में क्या राय है, मालूम हो सके। तीसरा यह कि इंसान स्कूल कालेज की पत्रिका जो पिछले कई वर्षो से प्रकाशित नहीं हो रही है, उसे पुन: प्रकाशित कराया जाए। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि से इसकी स्वीकृति प्रदान की। डा. सैयद हसन के छोटे बेटे प्रो. सफा सैयद हफीज को पुस्तक एवं पत्रिका के प्रकाशन की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

सन 1974: लोकनायक जय प्रकाश आए किशनगंज में

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी सन 42 की अगस्त क्रांति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश सन 1974 में किशनगंज आईबी में झंडा दिवस के अवसर पर पधारे थे। उनका व्यक्तित्व अनूठा था। उनकी सोच ही अलग थी, वे चाहते तो वे भी स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद प्रधानमंत्री अथवा केन्द्रीय मंत्रिमंडल के किसी भी प्रमुख मंत्रालय का मंत्री हो सकते थे लेकिन उन्होंने राष्ट्र की राजनीति की। स्वतंत्रता संग्राम की जिस चिंगारी को प्रज्ज्वलित किया उसका एकमात्र लक्ष्य था, राम राज्य के समान एक ऐसे राज्य की कल्पना को साकार करना जिसमें मानव दैहिक दैविक एवं भौतिक तापों से मुक्त हो।

उनका एक एक वाक्य आज भी राष्ट्र के लिए प्रासंगिक है। यह मानना है एक ख्यात समाजसेवी शिक्षाविद् एवं मारवाड़ी कालेज के सेवानिवृत्त इतिहास विभाग के अध्यक्ष डा। रामनाथ सिंह का। डा। सिंह जयप्रकाश की जयंती के अवसर पर जागरण से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम को अथवा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद समग्र क्रांति के अग्रदूत को कभी सत्ता पाने की सीढ़ी नहीं समझा।

1974 में जब उनका किशनगंज दौरा हुआ था उस समय उन्हें उनके साथ वार्तालाप का अवसर मिला था। उन्होंने कहा कि उनका कर्म एवं लक्ष्य दोनों अनूठा था। वे राष्ट्रहित के प्रति पूर्णत: समर्पित थे। उस दौरान लोक नायक जयप्रकाश नारायण सिंह मारवाड़ी कालेज किशनगंज के एनसीसी कैडटों एवं छात्र छात्राओं ने भेंट की थी। सेना दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स भारतीय सैनिकों के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे।

लोकनायक जयप्रकाश राष्ट्रीय उच्चपथ 31 पर स्थित निरीक्षण भवन में ठहरे थे। लोकनायक से भी झंडा दिवस के अवसर पर चंदा प्राप्त करने एनसीसी के कैडेट अपने एनसीसी पदाधिकारी मेजर सिन्हा के निर्देश पर पहुंचे थे। उन्होंने उन्हें झंडा दिवस के अवसर पर उनके कोट में झंडा लगाया था तथा चंदा बाक्स में उनके दान प्राप्त किया था। उन्होंने सबसे चंदा प्रदान कर सैनिकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी। डा. सिंह ने कहा कि वे आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके संदेश आज भी प्रासंगिक हैं।

तकनीकी जागरूकता: कृषि विभाग ने आयोजित किया शिविर

हितकारी योजनाएं व तकनीकी जागरूकता को ले एक दिवसीय कृषि विकास शिविर का आयोजन रविवार को प्रखंड क्षेत्र के लौचा पंचायत भवन के परिसर में किया गया । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण किशनगंज के सौजन्य से आयोजित इस विकास शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों कृषको ने भाग लिया । मौके पर सरकारी पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिकों व विभागीय कर्मियों ने स्थल पर लोगों के बीच समुचित जानकारियां दी ।

शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रहलाद लाल ने खेती के मुख्य रूप से मिट्टी जांच कार्य के उद्देश्य व इसमें मौजूद सभी पोषक तत्वों पर प्रकाश डाला एवं तत्वों की कमी को दूर करने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड की भूमिका पर भी चर्चा किया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक नंदिता कुमारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने भी उपस्थित कृषकों शिविर के मुख्य उद्देश्यों की जानकारी दी तथा गुणवत्ता युक्त बीज, आय बढ़ोतरी, जीवन स्तर, नई चेतना व पलायन पर रोक आदि विषयों को बिन्दुवार उठाया ।

शिविर में मुख्य रूप से पशु चिकित्सक पदाधिकारी प्रदीप विश्वास, पर्यवेक्षक वासुदेव प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि सहीरउद्दीन दीवाना, समिति सदस्य मो। फरमान, सरपंच मो। सुलेमान, उपमुखिया अजमेरा खातून इत्यादि मुख्य रुप से उपस्थित थे।

दक्षता परीक्षा को भाग नही लेने को लिए दल का गठन

दिन के ग्यारह बजे किशनगंज के रूईधासा मैदान में दक्षता परीक्षा बहिष्कार को लेकर शिक्षकों ने एक बैठक की जिसकी अध्यक्षता अवेश करनी ने की और निर्णय लिया कि वे लोग सभी केन्द्रों पर परीक्षा बहिष्कार दल का गठन करेंगे औैर स्वयं दक्षता परीक्षा में भाग नही लेंगे। इससे पहले सभी शिक्षको ने जिला प्रशासन के नाम से एक अनुरोध पत्र जारी करके अपील किया कि उनकी लड़ाई सरकार से है जिला प्रशासन से नहीं।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष कोचाधामन अवेश करणी, नरेश कुमार, नईम यजदानी, नफिश आलम, प्रमोद कुमार पांडेय, गुलाम हैदर, मो। अबुल कलाम आजाद, मो. आरीफ आलम, असगर मोमीन, राजा अध्यक्ष किशनगंज प्रखंड, मो. अनवार आलम, अंजू कुमारी, रमेश ठाकुर, मो. मोहसीन अंजार आदि मौजूद थे ।
कन्हैयाबाड़ी निस के अनुसार बोआदह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नौशाद समदानी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुझाव दिया कि, करत करत अभ्यास से जड़मति होत सुधार, रसरी आवत-जात ते सिल पर पड़त निशान की कहावत को ध्यान में रखते में हुए गुरूजी की दक्षता परीक्षा के स्थान पर शिष्यों को मापदंड बनाकर शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने की न्नई नीति बनानी चाहिए।

Thursday, October 8, 2009

मेची नदी का अवलोकन करेंगे नेपाल के उपप्रधानमंत्री

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के उपप्रधानमंत्री विजय कुमार गच्छदार गुरुवार को भारत नेपाल को बांटने वाली मेची नदी का अवलोकन करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल भी बतौर अतिथि नेपाल के भद्रपुर में उपस्थित होंगे। नेपाल भारत मैत्री संघ के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उपप्रधानमंत्री नेपाल को मेची नदी का निरीक्षण कर पुल निर्माण के आवश्यकता पर बातचीत होगी ।

गौरतलब है कि इस नदी पर पुल नहीं होने से दोनों राष्ट्रों को होने वाली परेशानी से भी उपप्रधानमंत्री को अवगत कराया जायेगा। सनद रहे कि मेची नदी पर पुल निर्माण को लेकर भारत नेपाल भारत मैची संघ एवं भारत नेपाल मैची संघ द्वारा तीन वर्ष पूर्व मानव श्रृंखला बनाकर पुल निर्माण की मांग की गई थी। वहीं निवर्तमान नेपाल के राजदूत श्याम शरण द्वारा भी इस मेची नदी स्थल का निरीक्षण कर बात को केन्द्र सरकार तक पहुंचाने की बात कहीं थी।

दो वर्ष पूर्व निवर्तमान सांसद मो. तस्लीमुद्दीन द्वारा भी दिल्ली से एक कमेटी को भेज मेची नदी का निरीक्षण करा पुल निर्माण की बात को आगे बढ़ाने की बात आगे बढ़ाई थी। इसी माह में जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार विजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा भी अपने ठाकुरगंज के एक दिवसीय कार्यक्रम में सबसे पहले उनके द्वारा मेची नदी का निरीक्षण का पुल की आवश्यकता की बात कह केन्द्र सरकार तक बात पहुंचाने का वादा किया है ।

पैक्स चुनाव : अंतिम दिन तीन सौं उम्मीदवारों ने किया नामांकन

भारी बारिश के बीच पैक्स चुनाव को लेकर पोठिया प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को जबरदस्त भीड़ उमड़ी। नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण भीड़ जैसा नजारा था। मौसम अत्यधिक खराब होने के बावजूद सुबह से ही नामांकन के लिए उम्मीदवारों तथा समर्थक व प्रस्तावकों का मजमा जुटने लगा। प्रखंड मुख्यालय के चारों ओर लोगों की खचाखच भीड़ थी। इस कारण दिन में ही गैस लाइट जलाकर उम्मीदवारों का नामांकन लिया गया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रामकुमार पोद्दार स्वयं दिनभर अपने कक्ष में बैठकर नामांकन को लेकर निगरानी करते रहे।

अंतिम दिन तीन सौ से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन किया जबकि दर्जनों की संख्या में लोग अलग अलग काउंटर स्थित कतार में खड़े थे। आने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में उदगाड़ा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पूर्व जिप चेयरमैन तसीर, कसबा कलियागंज से सदस्य के लिए डीलर नागेश्वर चौधरी, कुसियारी पैक्स अध्यक्ष के लिए स्थानीय प्रतिनिधि मुमताज सहित कई नामी गिरामी लोग शामिल हैं। नामांकन की स्क्रुटनी 8 अक्टूबर तथा नाम वापसी की तिथि व चुनाव चिन्ह का आवंटन 9 अक्टूबर को होगा।

एलआईसी के अभिकर्ताओं ने बहादुरगंज में बैठक आयोजित की

डी. स्वरूप कमेटी की सिफारिश को विरोध में बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम किशनगंज शाखा के अभिकर्ताओं ने स्थानीय एसओ बहादुरगंज में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की एवं रोषपूर्ण नारे लगाये। लाईफ इन्सयूरेंस एजेंट एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारी व अभिकर्ताओं ने आगामी नौ नवम्बर को दिल्ली जाकर पार्लियामेंट का घेराव करने का संकल्प व्यक्त किये एवं अपने रोषपूर्ण अभिव्यक्ति के तहत सिफारिश की सिफारिश को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करने की बात दोहरा गये। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.एल. सिंह, सचिव मुन्तसीर आलम, वरिष्ठ अभिकर्ता तंजीमुल आलम, निर्भर सिंह, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, किशोर सिंह, एस.ए. रुमानी, एस.ए. राजा, रऊफ आलम, ओमप्रकाश सिन्हा, प्रभात सिन्हा, टेकरात्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, महबूब बाज, तस्लीमुद्दीन सहित कई अभिकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।

Wednesday, October 7, 2009

सूड़ीभिट्टा गांव : बिहड़ एरिया में जनप्रतिनिधि भी जाने से कतराते हैं

सूड़ीभिंट्टा गांव की आबादी लगभग दो हजार है। चार वर्ष के कार्यकाल में मैं स्वयं एक बार उस गांव में पहुंचा हूं। वहां की दो हजार की आबादी को जोड़ने के लिए एक पुल की जरूरत है। यह बात स्थानीय विधायक तौशीफ आलम कहीं। वे अपने आवास पर जिला प्रभारी मंत्री विजेन्द्र यादव का जिले में तीन दिवसीय दौरा और उनके द्वारा स्वीकृत योजनाओं पर जागरण से बातचीत कर रहे थे। विधायक श्री आलम जानकारी दी कि नगर पंचायत बहादुरगंज में लगभग 90 लाख रुपए की लागत से पीडब्लूडी बहादुरगंज 84 पथ से जुरैल खानका होते हुए बेनी बहादुरगंज पथ तक दो किमी. व 65 लाख रुपए से मन्दिर चौक से ब्लाक होते हुए वाया कब्रिस्तान तक पीसीसी सड़क की स्वीकृति मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अन्तर्गत प्रभारी मंत्री श्री यादव ने दी है। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री सेतु की जानकारी देते हुए बताया कि हाड़ीभिंट्टा में दो पुल के अलावा काजी टोला दुलाली, सिंघिया दुलाली, चन्द्रवार, बैरवन्ना डोगाडांगी, तुलसिया दक्षिण टोला, गोगामैला, मस्तान टोला दहीभात, मोहम्मदनगर, हाड़ीभिंट्टा कटिंग पर पुल बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेतु को चयन करते समय सिंघीमारी, लोहागाड़ा, लक्ष्मीपुर, बीबीगंज सहित दिघलबैंक के पश्चिम इलाके के आवागमन को विशेष ध्यान दिया गया है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि टेढ़ागाछ मेरा नया क्षेत्र है, अभी मैं वहां का विधायक नही हूं। फिर भी टेढ़ागाछ को पुल मार्ग से जोड़ने और विद्युतीकरण के लिए एड़ीचोटी एक कर दिया हूं। साथ साफ किया कि दिघलबैंक के लोगो का उन पर कर्ज है, इसलिए नये विधानसभा क्षेत्र के साथ पुराने विधानसभा क्षेत्र का जो कर्ज है,उसे उतारने का प्रयास सदैव जारी रहेगा।

डोहाबाड़ी मदरसा बना राजनीति का अड्डा, शान्ति भंग की आशंका

प्रखंड के रसिया पंचायत अंतर्गत मदरसा मजहरुल उलूम वाजेदिया डोहाबाड़ी में प्रधान मौलवी के पद पर कब्जा को ले दो पक्ष शिक्षक मो। रउफ व मो। जहीरुद्दीन के बीच संघर्ष व दो कमेटी के गठन से शांति भंग की आशंका वहां पर पैदा हो गई है। मामला थाना तक पहुंचा है। ज्ञात हो कि सोमवार की रात्रि आठ बजे स्थानीय थाने में किसी ने प्रभारी थानाध्यक्ष बी.पी. सिंह के सेल फोन पर रसिया में डकैती पड़ने की जानकारी दी जिसके तुरंत बाद पुलिस वहां पहुंच गई ।
पहुंचने के पश्चात पुलिस को पता चला कि डोहाबाड़ी मदरसा में राजनीति के तहत गलत सूचना देकर बुलाया गया है। मौके पर मदरसा में कई लोग मौजूद थे। प्रभारी थानाध्यक्ष ने एक पक्ष के कई गवाहों का ज्ञापन लेकर मो। जहीरुद्दीन सहित आठ अन्य समर्थकों पर प्राथमिकी दायर कर जहीरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल मंगलवार को सुबह न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया तथा अन्य को जेल भेजने के लिए पुलिस कार्रवाई जारी है ।
गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष से प्रधान मौलवी के पद को ले डोहाबाड़ी में घमासान मचा हुआ है। पद हथियाने के लिए मो. जहीरुद्दीन द्वारा एक कमेटी का गठन किया था जिनकी शिकायत प्रथम पक्ष मो. रउफ ने बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना को किया, जिनके बाद बोर्ड के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज ने पन्द्रह दिनों पूर्व मदरसा पहुंच जांच भी किये किंतु जांच की कार्रवाई से मो. जहीरुद्दीन व उनके समर्थक खुश नहीं है और नौबत दोनों पक्ष के बीच मारपीट तक पहुंच गया । थानाध्यक्ष संजय झा की सूझ-बूझ से दोनों पक्षों को शांत हैं किंतु दलालों की चंगुल में फंसकर आपस में वे कब लड़ जाएंगे,इसकी आशंका बनी हुई है। वहीं पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई से दूसरे गुट में आक्रोश व्याप्त है।

भूमि विवाद: विवादित जमीन को ले दो गुट आमने-सामने, प्रशासन सतर्क

जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के डेरामारी पंचायत के कांशीबाड़ी संथाल टोला में वर्षो से जोत-आबाद करते आ रहे आदिवासी की जमीन पर दूसरा गुट ने सोमवार को जबरन टै्रक्टर के साथ जोत दिया । मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम, एसडीपीओ कामिनी बाला ने मौके पर पहुंच दोनों गुटों को समझाया और विवादास्पद जमीन पर जोत-आबाद करने पर रोक लगा दिया।


मिली जानकारी के अनुसार काशीबाड़ी संथाल टोला के दर्जनों परिवार बिहार सरकार की जमीन पर वर्षो से खेती करते आ रहे हेैं, जो आदिवासियों के नाम बंदोबस्त न कर पांच किमी दूर डेरामारी के कुछ लोगों के नाम कर दिया गया है। इसकी शिकायत लेकर कांशीबाड़ी के निवासी झापा सोरेन, शिबू सोरेन, प्लाटो हेम्ब्रम, रकाटू हेम्ब्रम आदि ने राजस्व कर्मचारी व बीडीओ किया लेकिन नतीजा नही निकला ।

झापा सोरेन ने बताया कि बंदोबस्ती के लिए हमलोगों से मोटी रकम मांगी गई थी, नहीं देने पर दूसरे गुट के लोगों के नाम पर कर दिया गया। एसडीओ श्री खुर्शीद ने बताया कि आदिवासी वर्षो से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हेैं और दूसरा गुट के नाम से बंदोबस्ती हो गयी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पांच किमी दूर बंदोवस्ती नहीं होनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जांच कर दोषी कर्मचारी व पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

झीगाकांटा पंचायत में 27 सौ कूपन वितरित : मुखिया

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के झीगाकांटा पंचायत के अधीन कुल 27 सौ लोगों के बीच कूपन का वितरण किया गया है। प्रत्येक दिन दो वार्ड के लाभुकों के हिसाब से पूरे सप्ताह चौदह वार्डो में कूपन बांटा गया जो मंगलवार को संपन्न हुआ । यह जानकारी झीगाकांटा पंचायत के मुखिया मालती देवी ने पंचायत भवन में दी। उन्होंने बताया कि लाभुकों के बीच बीपीएल व एपीएल कूपन दिये गये हैं। कूपन वितरण में पंचायत सेवक तारकेश्वर दास, वार्ड सदस्य लक्ष्मीप्रसाद सिंह, भवानंद सिंह, चोपनारायण सिंह, सुनील सिंह, माया देवी, पूर्णिमा देवी, सहीरुद्दीन, राजेन्द्र प्रसाद, चमारूलाल, शर्मिला खातून, आसमिन बेगम, बीबी नीलम, मासूमा खातून व महबूब आलम भरपूर सहयोग किया।

पर्यावरण : लुप्त पक्षियों को पसन्द है पोठिया की आबोहवा

गरुड़ और गिद्ध के बाद चमगादड़ भी लुत्फ होने के कगार पर हैं। पोठिया प्रखंड के कई पंचायतों के पुराने पीपल, बरगद तथा कदम के पेड़ों पर हजारों की संख्या में इन्हें देखा जा सकता है लेकिन विडम्बना ही कहा जाय इन चमगादडों के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किये जाने से खुलेआम इनका शिकार जारी है। विलुप्त छोटे बड़े गरुड़ से लेकर विलुप्त पक्षियों को बसेरा यहां पर है। गिद्ध को भी इस क्षेत्र में देखा जाता है। वैसे गरुड़ों को तो प्रखंड क्षेत्र के दामलबाड़ी, शीतलपुर, जहांगीरपुर, कस्वा-कलियागंज तथा बुढ़नई पंचायतों में आम तौर पर देखा जा सकता है । इसी प्रकार छतरगाछ तथा भोटाथाना पंचायत में कई बार सफेद गिद्ध को देखा गया है। अब इन दो पक्षियों की लुत्फ होने की कारणों पर यदि गौर किया जाय तो पक्षी वैज्ञानिक डा. डी.एन. चौधरी का कहना है कि डायक्लोफेनिक दर्द नाशक दवाई के कारण गिद्ध मरते गये। जानकारी के मुताबिक पशुओं में दर्द हेतु चिकित्सकों द्वारा पानी की तरह इन दवाईयों का प्रयोग पशुओं पर किया गया और इन मरे हुए पशुओं का मांस जब गिद्ध ने खाया तो इसका बुरा प्रभार उन पर पड़ा और धीरे-धीरे गिद्ध हमारे नजरों से ओझल होते गये। यही हाल गरुड़ों का भी है। गरुड़ों का शिकार कर लोग इसे मानव के कई बीमारियों के लिए उपयोग करते रहे, इन तमाम कारणों के साथ सबसे अहम कारण यह भी है कि विशाल वृक्षों का बड़े पैमाने पर सफाया होना जिससे इन पक्षियों के लिए घोंसला बनाकर रहना एवं प्रजनन करना समस्या बन गया। अब यदि चमगादर की बात करें तो ये रात में देखने वाला स्तनधारी पक्षी अंध विश्वासियों का शिकार बनते जा रहे हैं और इसे मारकर मानव के लिए कई बीमारियों में इसका औषधि के रूप में व्यवहार किया जा रहा है। जिससे यह पक्षी भी लुत्फ होने की कगार पर हैं।

Tuesday, October 6, 2009

प्रकृति चुन-चुन कर देती अपराधियों-डकैतों को दण्ड

अपराधी भले कानून से बच जाएं, लेकिन प्रकृति के कानून से नही बच सकता। इस बात का चश्मदीद गवाह है 29 वर्ष पहले कोचाधामन थाना क्षेत्र के बड़ी जान पंचायत स्थित हाजी सेहत अली के घर पर 65 लाख की डकैती। इस घटना में मौत की धमकी मिलने पर परिजन डकैतों को पहचानने से मुकर गए थे लेकिन आज सभी पचीसों डकैतों के घरों में एक भी पूत नही है। कौन कहां है, इसका भी कोई अता-पता नही है। बुजुर्ग-गणों का कहना है कि अधिकांश डकैत मुठभेड़ मारे गए, कई दुर्घटना के शिकार होकर बेमौत मरे और कई का तो आज तक पता नही है कि वे कहां पर हैं। इस संबंध में डकैती का दंश झेल चुके हाजी सेहत अली के पुत्र मुखिया साबिर आलम ने खबर नही बनाने की शर्त पर जानकारी दी कि वे उस समय 10-11 वर्ष के थे। गांव में पांच गन थे। उनके पिता जी के पास भी गन था और सभी गन 1980 के लोकसभा चुनाव को ले थाना में जमा कर लिये गए थे । डकैतों के पास भी गन थे। वे लोग डकैती के दौरान घर रखा 101 कारतूस भी पा गए और उसी से ताबड़तोड़ गोली दाग कर उस समय जमा भीड़ को खदेड़ दिया और सारा सामान जिसकी औसत कीमत उस समय लगभग 65 लाख रुपए था, लेकर चले गए। उन्होंने कहा कि डकैती के दूसरे दिन उन लोगों को केले के पात में भोजन करना पड़ा था।

सूखा से लड़ने की रणनीति,प्रशासन की रूचि नदारद

सूखे से लड़ने के लिए सिंचाई विभाग की योजनाएं आज भी कूड़ेदान वाली तिजोरी में बंद हैं। हालात यह है कि कार्यपालक अभियंता नलकूप प्रमंडल पूर्णिया और बिहार विद्युत परिषद का स्थानीय कार्यालय केवल समय को कट जाने के फेर में हैं जिसे देखने वाला भी कोई नही है। जिले में फेज 11 से पहले 41 राजकीय नलकूपें है जिसमें केवल 22 चालू हालात में हैं। अन्य शेष 19 नलकूपें में से 14 घोर अव्यवस्था के चलते न जाने कितने वर्षों से बंद पड़ी हैं। इन 14 नलकूपों में आठ नलकूपों में डीजल जनसेट है जो 10 कठ्ठा खेत की सिंचाई 14 लीटर में करती है।

मुखिया प्रतिनिधि मजगामा प्रखंड कोचाधामन मु। अताउर बताते है कि फेज -8 के तहत उनके पंचायत में दो, लोहागाड़ा में दो, चोपड़ा बुखारी में दो और बेलवा में दो नलकूप 2004-05 में गाड़े गए थे। चार वर्ष पहले डीजल के मूल्य में बेतहाशा उछाल से किसानों ने फेज आठ के नलकूपों से सिंचाई कार्य बंद कर दिया और बिजली कनेक्शन की मांग की। इधर मांग के तहत नलकूप प्रमंडल द्वारा दो वर्ष से विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा डीपीआर की मांग की जा रही है जो तीन अक्टूबर 2009 तक अधर में हैं।

कार्यपालक अभियंता बिहार विद्युत परिषद के सूत्रों का कहना है कि विद्युतीकरण कार्य में बहुत बड़ा घोटाला विभागीय अभियंताओं द्वारा समय-समय पर किया गया है जिसके कारण इस दौैरान पदस्थापित अधिकारी डीपीआर बनवाने के स्थान पर समय पास करना ज्यादा बेहतर समझे। सूत्रों ने बतौर उदाहरण जानकारी दी कि पूर्व में किए गए विद्युतीकरण में कहीं पोल है तो तार नदारद है और कहीं तार-पोल दोनों मौके पर मौजूद नही है। बानगी- हल्दीखोड़ा नलकूप को चालू कराने के लिए सुखा से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश के पहल पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया ।

ट्रांसफार्मर लगाने के लिए मौके पर जब विभागीय पदाधिकारी पहुंचे तो पता चला कि वहां पर आठ पोल और तार भी चाहिए। पहले लगाए गए तार और पोल मौके पर नही है। इसी प्रकार डेरामारी नलकूप को चलाने के लिए नया ट्रांसफार्मर मिल गया है लेकिन मौके पर दो पोल सहित तार चोर ले गए हैं। मस्जिदगढ़ नलकूप को भी चालू करने के लिए ट्रांसफार्मर उपलब्ध है लेकिन मौके पर चार पोल और तार गायब है। दोघरिया नलकूप को चालू करने के लिए भी ट्रांसफार्मर विभाग के मौजूद है लेकिन 14 पोल और तार मौके पर नही है।

इस दौरान केवल ठाकुरगंज प्रखंड के वेसरबाटी पंचायत अन्तर्गत दो नलकूपों में से एक नम्बर की नलकूप को कहीं से तार की व्यवस्था विभाग द्वारा करके नया ट्रांसफार्मर लगा चालू किया गया है। इससे इतर फेज 11 पर नजर डाले तो सूखा से लड़ने के लिए कार्यपालक अभियंता नलकूप प्रमंडल पूर्णिया देवानंद यादव को मुख्यमंत्री नीतीश के पहल पर नाबार्ड द्वारा 232 लाख 50 हजार रुपए 95 नलकूपों को विद्युत कनेक्शन से जोड़ने के लिए उपलब्ध कराया गया है, जो कार्यपालक अभियंता बिहार विद्युत परिषद द्वारा डीपीआर नही उपलब्ध कराने के कारण पेंच में फंसी है।