Tuesday, October 27, 2009

तीन ग्राम पंचायतों में 27 सोलर लाइट की आपूर्ति

सीमा विकास निधि से नेपाल सीमा पर स्थित तीन ग्राम पंचायतों में 27 सोलर लाइटें लगाई गई थी जिसमें से आधा दर्जन लाइटें खराब पड़ी हैं। यह जानकारी संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने दी और भारी आक्रोश जताते हुए कहा कि यह सीमा विकास निधि की राशि का दुरुपयोग है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत वर्ष सीमा विकास निधि से स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों खनियाबाद, बीबीगंज व भोरहा में विभिन्न स्थानों पर 27 सोलर लाईटें लगाई गयी थी जिसमें आधा दर्जन से अधिक सोलर लाइटें खराब हो गई हैं। यह जानकारी खनियाबाद, बीबीगंज व भोरहा पंचायतों के ग्रामीणों ने देते हुए बताया कि वहीं ग्राम पंचायतों द्वारा क्रय की गई सोलर लाईटें की हालत बदतर है। बुद्धिजीवियों की मानें तो ग्राम सभा सदस्यों की राय है कि सीमा विकास निधि से जो सोलर लाईट खरीदी गई है उसकी जांच होनी चाहिए। उधर सूत्रों ने बताया कि सरकारी संपत्ति होने के कारण जनप्रतिनिधिगण सोलर लाईटों की गुणवत्ता पर ध्यान नही देते हैं, जो कार्य के प्रति भारी उदासीनता को द्योतक हैं।

No comments:

Post a Comment