Thursday, October 29, 2009

ट्रैंक्टर व टैम्पो की टक्कऱ में आठ यात्री घायल

बुधवार की शाम ठाकुरगंज-किशनगंज पथ पर लूनधारा रेल गेट के समीप ईट लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर एवं माल वाहक टैम्पो में ओवरटेक करते समय टक्कर हो गयी जिससे आठ लोग घायल हो गए और तैयबपुर निवासी राज कुमार पासवान की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरंगज में चिकित्सा के दौरान मौत हो गई । आस-पास के लोगो के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया कराया गया। दुर्घटनाग्रस्त टैम्पो दस फीट गहरे पानी में गिरा हुआ है। एक व्यक्ति लापता बताया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गोताखोर की मदद से गायब यात्री को पानी में खोज रही है। गौरतलब है कि ठाकुरगंज से किशनगंज की ओर जा रही ईट लदा ट्रैक्टर लूनधारा रेल रोड के समीप पीछे से आ रही टैम्पो को साईड देने के क्रम में टकरा गया ।

टक्कर इतना जबर्दस्त था कि दोनों वाहन रोड के साईड में गड्ढे में उलट गए । इसी समय मौके पर पहुंचे स्थानीय नागरिक तथा यात्रियों के सहयोग से नौ घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरगंज लाया गया है। कार्य पर तैनात डा। डी।एन.झा के अनुसार घायलों में नरगीश, तमीजा, अखतरून, तोहिद, दोहिद सभी पटेश्वरी, रईसा तथा ट्रैक्टर मालिक सह चालक नवीन झा इटालवस्ती , जातरी बेगम साकिन जामनी गुड़ी का ईलाज चल रहा है। जबकि राज कुमार पासवान की मृत्यु ईलाज के दौरान हो गई। वहीं चार घायलों को विशेष चिकित्सीय जांच की आश्वयकता है। घटना स्थल पर ठाकुरगंज पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण सिंह, थानाध्यक्ष मितेश कुमार व सुरक्षा बल गोताखोरों की मदद से लापता यात्री की खोजबीन कराने में जुटे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment