Friday, October 16, 2009

1372 शिक्षक परीक्षार्थियों में मात्र 19 ने दक्षता परीक्षा दी

मानदेय शिक्षकों के वेतन वृद्धि को लेकर 15 अक्टूबर को आयोजित दक्षता परीक्षा में कुल 1372 शिक्षकों में मात्र उन्नीस शिक्षकों ने दक्षता परीक्षा दी। यह जानकारी अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला पदाधिकारी श्याम कुमार सिंह ने दी। परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद वे 15 अक्टूबर को जागरण से वे बात कर रहे थे। इधर स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया है कि दक्षता परीक्षा को लेकर सरकार को हठधर्मी रवैया नहीं अपनाना चाहिए। वे शिक्षकों द्वारा दक्षता परीक्षा का बहिष्कार करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया एक बयान जारी करके जता रहे थे। उन्होंने साथ ही सरकार को शिक्षक नेताओं से बातचीत करने की अपील किया और कहा कि शिक्षकों पर कार्रवाई होने से पठन-पाठन बाधित होगा। इससे पहले डीएम श्री कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर दी थी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी की पुलिस बल के साथ तैनाती कर दी गई थी ।

No comments:

Post a Comment