Thursday, October 8, 2009

एलआईसी के अभिकर्ताओं ने बहादुरगंज में बैठक आयोजित की

डी. स्वरूप कमेटी की सिफारिश को विरोध में बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम किशनगंज शाखा के अभिकर्ताओं ने स्थानीय एसओ बहादुरगंज में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की एवं रोषपूर्ण नारे लगाये। लाईफ इन्सयूरेंस एजेंट एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारी व अभिकर्ताओं ने आगामी नौ नवम्बर को दिल्ली जाकर पार्लियामेंट का घेराव करने का संकल्प व्यक्त किये एवं अपने रोषपूर्ण अभिव्यक्ति के तहत सिफारिश की सिफारिश को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करने की बात दोहरा गये। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.एल. सिंह, सचिव मुन्तसीर आलम, वरिष्ठ अभिकर्ता तंजीमुल आलम, निर्भर सिंह, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, किशोर सिंह, एस.ए. रुमानी, एस.ए. राजा, रऊफ आलम, ओमप्रकाश सिन्हा, प्रभात सिन्हा, टेकरात्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, महबूब बाज, तस्लीमुद्दीन सहित कई अभिकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment