Wednesday, October 7, 2009

सूड़ीभिट्टा गांव : बिहड़ एरिया में जनप्रतिनिधि भी जाने से कतराते हैं

सूड़ीभिंट्टा गांव की आबादी लगभग दो हजार है। चार वर्ष के कार्यकाल में मैं स्वयं एक बार उस गांव में पहुंचा हूं। वहां की दो हजार की आबादी को जोड़ने के लिए एक पुल की जरूरत है। यह बात स्थानीय विधायक तौशीफ आलम कहीं। वे अपने आवास पर जिला प्रभारी मंत्री विजेन्द्र यादव का जिले में तीन दिवसीय दौरा और उनके द्वारा स्वीकृत योजनाओं पर जागरण से बातचीत कर रहे थे। विधायक श्री आलम जानकारी दी कि नगर पंचायत बहादुरगंज में लगभग 90 लाख रुपए की लागत से पीडब्लूडी बहादुरगंज 84 पथ से जुरैल खानका होते हुए बेनी बहादुरगंज पथ तक दो किमी. व 65 लाख रुपए से मन्दिर चौक से ब्लाक होते हुए वाया कब्रिस्तान तक पीसीसी सड़क की स्वीकृति मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अन्तर्गत प्रभारी मंत्री श्री यादव ने दी है। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री सेतु की जानकारी देते हुए बताया कि हाड़ीभिंट्टा में दो पुल के अलावा काजी टोला दुलाली, सिंघिया दुलाली, चन्द्रवार, बैरवन्ना डोगाडांगी, तुलसिया दक्षिण टोला, गोगामैला, मस्तान टोला दहीभात, मोहम्मदनगर, हाड़ीभिंट्टा कटिंग पर पुल बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेतु को चयन करते समय सिंघीमारी, लोहागाड़ा, लक्ष्मीपुर, बीबीगंज सहित दिघलबैंक के पश्चिम इलाके के आवागमन को विशेष ध्यान दिया गया है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि टेढ़ागाछ मेरा नया क्षेत्र है, अभी मैं वहां का विधायक नही हूं। फिर भी टेढ़ागाछ को पुल मार्ग से जोड़ने और विद्युतीकरण के लिए एड़ीचोटी एक कर दिया हूं। साथ साफ किया कि दिघलबैंक के लोगो का उन पर कर्ज है, इसलिए नये विधानसभा क्षेत्र के साथ पुराने विधानसभा क्षेत्र का जो कर्ज है,उसे उतारने का प्रयास सदैव जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment