Thursday, October 22, 2009

जमीन के अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

किशनगंज शहरी क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाने वाली रमजान जमीन पर निरंतर हो रहे अतिक्रमण पर अविलंब रोक लगे, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई हो तथा चूड़ीपट्टी की ओर रमजान नदी की जमीन पर अतिक्रमित की जिन लोगो ने घेराबंद कर दी है उसे अविलंब ध्वस्त किया जाय एवं अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शीघ्र उचित कार्रवाई हो। व्यापक जनहित में यह मांग की है किशनगंज लायन्स क्लब के अध्यक्ष राजकरण दफ्तरी ने। श्री दफ्तरी ने 21 अक्टूबर को अपर समाहर्ता सह प्रभारी डीएम श्याम कुमार सिंह से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की, उन्हें सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा उनसे शीघ्र ही रमजान नदी के गर्भ को सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर पक्के दिवाल या मकान बनाने वालों के खिलाफ शीघ्र ही विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है। श्री सिंह ने दफ्तरी को शीघ्र ही कार्रवाई की आश्वासन दिया है। बाद में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि व्यापक जनहित में यदि शहरी क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाने वाली नदी के गर्भ की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो किशनगंज के वैसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगा जन आंदोलन ।

No comments:

Post a Comment