Friday, October 16, 2009

वार्ड पार्षद पर कूपन वितरण में राशि उगाही का आरोप

स्थानीय नगर पंचातय क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में बीपीएल कूपन वार्ड पार्षद के घर पर वितरित किया जा रहा है। कूपन देते समय एक निश्चित राशि कूपन लेने वाले से लिया जाता है । यह जानकारी गुरूवार को वार्ड दो में कूपन ले चुके वार्ड के निवासियों ने दी और बताया कि मतदान केन्द्रों पर नहीं वितरण कर वार्ड पार्षद के दरवाजा पर कूपन वितरित किया जा रहा है। कूपन वितरण हेतु प्रतिनियुक्त पंचायत सेवक मौके पर नहीं रहता ।

श्यामेन्द्र सिन्हा, महादेव प्रसाद, अतुल प्रसाद, गोदा प्रसाद, तेजलाल, नागेश्वर, जयदेव प्रसाद,सुधारानी, सामेन्द्र , कोलीन प्रसाद, सुजीत सदानंद सहित अन्यान्य ने बताया कि कूप प्रदान करने के बदले में वार्ड पार्षद दिलीप ठाकुर द्वारा प्रत्येक लाभुक दस से बीस रुपये की अवैध वसूली की गयी है। इस संबंध में पीड़ितों ने कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड वासी महेन्द्र प्रसाद सिन्हा उर्फ बाबाजी, सदन सिन्हा, मदन सिन्हा, मनोज सिन्हा ने भी मामले को सही बताया। जबकि इस संबंध में वार्ड पार्षद दिलीप ठाकुर ने बताया कि वार्ड में करीब चार सौ कूपन का वितरण किया गया जिसमें पैसे का लेन देने का आरोप वार्ड पार्षद का चुनाव हार चुके गुट के लोगों ने लगाया है ।

No comments:

Post a Comment