Tuesday, October 20, 2009

ठाकुरगंज में परिणाम घोषित, छैतल में पर्नमतदान

प्रखंड के 22 पैक्सों में 21 पैक्सों का मतगणना सोमवार की देरशाम को घोषित कर दिया। जबकि छैतल पैक्स में तीन मतो से पराजित उम्मीदवार समीम अहमद के पुर्नमतदान की मांग के कारण यहां का निर्णय स्थगित रखा गया। उधर भारी अव्यवस्था एवं बदइंतजामी के बीच पैक्स चुनाव का प्रखंड मुख्यालय में हो रही मतगणना के अधिकारिक तौर पर घोषण कर दिया गया है। बंदरझूला अध्यक्ष पर मो. अजीमुद्दीन, डुमरिया से अमित सिन्हा, भोलमारा से समीम अख्तर, पौआखाली से मो. कासीम, रजिया से नरेन्द्र सिंह, तातपौआ से मंजूर आलम, खारूदह से शोहराब आलम, वरचौदी से मो. अजीरूल इस्लाम, जीरनगाछ से कृष्ण मोहन सिंह, दुधौटी से सिराजुद्दीन, दल्लेगांव से अनवर आलम, चूरली से जाहीद, पटेसरी से मंसूर आलम, कनकनपुर मो. नजीर, सखुआडाली से रमेश सिंह, पथरिया से पूर्व मुखिया तरूण सिंह, वैसरवाटी से शैलेन्द्र सिंह शैलेन्द्र सिंह, कुकुरवाघी से रामसागर पासवान, भातगांव से मो. कमाल एवं भोगडावर से मो. सुलेमान निर्वाचित हुए है। समाचार प्रेषण तक विजयी प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र वितरण का कार्य जारी था।

No comments:

Post a Comment