Monday, October 12, 2009

दक्षता परीक्षा को भाग नही लेने को लिए दल का गठन

दिन के ग्यारह बजे किशनगंज के रूईधासा मैदान में दक्षता परीक्षा बहिष्कार को लेकर शिक्षकों ने एक बैठक की जिसकी अध्यक्षता अवेश करनी ने की और निर्णय लिया कि वे लोग सभी केन्द्रों पर परीक्षा बहिष्कार दल का गठन करेंगे औैर स्वयं दक्षता परीक्षा में भाग नही लेंगे। इससे पहले सभी शिक्षको ने जिला प्रशासन के नाम से एक अनुरोध पत्र जारी करके अपील किया कि उनकी लड़ाई सरकार से है जिला प्रशासन से नहीं।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष कोचाधामन अवेश करणी, नरेश कुमार, नईम यजदानी, नफिश आलम, प्रमोद कुमार पांडेय, गुलाम हैदर, मो। अबुल कलाम आजाद, मो. आरीफ आलम, असगर मोमीन, राजा अध्यक्ष किशनगंज प्रखंड, मो. अनवार आलम, अंजू कुमारी, रमेश ठाकुर, मो. मोहसीन अंजार आदि मौजूद थे ।
कन्हैयाबाड़ी निस के अनुसार बोआदह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नौशाद समदानी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुझाव दिया कि, करत करत अभ्यास से जड़मति होत सुधार, रसरी आवत-जात ते सिल पर पड़त निशान की कहावत को ध्यान में रखते में हुए गुरूजी की दक्षता परीक्षा के स्थान पर शिष्यों को मापदंड बनाकर शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने की न्नई नीति बनानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment