Friday, October 30, 2009

पैक्स के माध्यम से सृजित होगा क्षेत्र में रोजगार

स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बचत कर रहे गरीबों को स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2009-10 में 120 लाख 39 हजार रुपए बतौर अनुदान जिले में उपलब्ध कराया गया है। पैक्स द्वारा संचालित सहकारी बैंक में भी समूह बनाकर रोजगार के लिए अनुदान प्राप्त किया जा सकेगा । यह जानकारी स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कालपीर पैक्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष अजीमुद्दीन ने गुरूवार को आम मे सभा दी । बैठक में निर्वाचित पैक्स सदस्यों, सहकारिता विभाग के पदाधिकारी, पंच प्रतिनिधि और वरिष्ठ किसानों ने भाग लिया।

शुभारंभ में पैक्स अध्यक्ष अजीमुद्दीन ने पैक्स के कार्याें के संबंध में विशदता से प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को पैक्स के माध्यम बहुत सारी सुविधाएं मिलेगी, जिसमें से धान क्रय का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि नवम्बर माह से प्रदेश में चयनित 32 सौ पैक्स अध्यक्षों के माध्यम से सरकार द्वारा समर्थित मूल्य पर धान पैक्स केन्द्रों पर क्रय किया जाएगा। आम सभा में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आबिद हुसैन, पैक्स प्रबंधक दीपक कुमार दास के अलावे त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधिगण एवं पूर्व अध्यक्ष पन्ना लाल पंडित सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment