Monday, October 12, 2009

इंसान स्कूल: राज्यपाल के आगमन को ले तैयारी शुरू

इंसान स्कूल-कालेज में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें सभी शिक्षक एवं शहर के शुभचिंतक शरीक हुए और 24 अक्टूबर को स्थापना दिवस पर महामहिम राज्यपाल देवानंद कुंवर के आगमन व अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता इस संस्था संस्थापक सह निदेशक पद्यश्री डा। सैयद हसन ने की। यह जानकारी इंसान डिग्री कालेज के प्राचार्य डा। शाकिर अली ने जागरण कार्यालय में आकर दी। इससे पहले इंसान कालेज के वरिष्ठ प्रोफेसर मजाहिरुल हसन ने कहा कि यह बैठक तीन विषयों पर आधारित है। पहला यह कि 24 अक्टूबर को इंसान कालेज का स्थापना दिवस है जिसमें बिहार के महामहिम राज्यपाल देवानंद कुंवर को आमंत्रित किया गया है जिसकी तैयारी हमे अच्छी तरह करनी है।

दूसरा यह कि डा. सैयद भाई पर हमें एक ऐसी किताब प्रकाशित करनी है जिसमें संस्था के पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं, देश-विदेश के प्रबुद्ध व्यक्तित्यों एवं आम लोगों की उनके और उनकी संस्था के विषय में क्या राय है, मालूम हो सके। तीसरा यह कि इंसान स्कूल कालेज की पत्रिका जो पिछले कई वर्षो से प्रकाशित नहीं हो रही है, उसे पुन: प्रकाशित कराया जाए। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि से इसकी स्वीकृति प्रदान की। डा. सैयद हसन के छोटे बेटे प्रो. सफा सैयद हफीज को पुस्तक एवं पत्रिका के प्रकाशन की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

No comments:

Post a Comment