Thursday, October 22, 2009

क्रांति मोर्चा ने प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना

सीमांचल क्रांति मोर्चा के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के आगे धरना का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने भ्रष्टचार, बेलगाम प्रशासन, बढ़ती महंगाई व कोचाधामन थाना कांड संख्या 159/09 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की । वैसे यह आयोजन आगामी 27 अक्टूबर को बहादुरगंज में हुंकार रैली की तैयारी को लेकर किया गया जिसमें एक शिष्टमंडल ने 19 सूत्री की मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा। मांग-पत्र में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा कैम्पस का निर्माण, सीमांचल में स्वीकृत, प्रस्तावित एवं लंबित योजनाओं पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करना, कोल, कनकई नदी के मटियारीघाट, लौंचाघाट व निशन्द्राघाट पर स्वीकृत पुल निर्माण कराना, नव प्रस्तावित प्रखंड व अनुमंडलों का अधिसूचना जारी करना आदि शामिल है। धरना में उस्मान गनी, मास्टर मुजाहिद, प्रो. मुसब्बीर आलम, प्रखंड प्रमुख दयानंद मंडल, मुखिया जाहिदुर रहमान, समिति सदस्य राशीद आलम, पूर्व मुखिया इजहार अशफी के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment