Tuesday, October 6, 2009

पेंशनर समाज ने किया विधान पार्षद का पुष्पमाला से अभिनंदन

दुआओं से इंसान सितारों सा चमकता है, एक साथ इतने सारे आदरणीय बुजुर्गो का आशीर्वाद पाकर आज मैं धन्य हो गया। अति भावविह्वल होते हुए विधान पार्षद डा। दिलीप कुमार जायसवाल ने यें बात कहीं। रूईधासा स्थित टाउन क्लब में सोमवार को जिला पेंशनर समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वे बोल रहे थे। सेवानिवृत्त पेंशनरों के पेंशन संबंधी दर्द को जानकर वे इतने द्रवित हुए कि बीच समारोह में ही तत्काल मोबाइल फोन द्वारा वित्त विभाग पटना के आला अधिकारियों को उनकी मांगों से अवगत कराया।

साथ ही पटना जाकर पेंशन संबंधी सभी मांगों को वित्तमंत्री सुशील मोदी के समक्ष रखने की बात कहीं। पेंशनरों की मांग पर उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में भवन हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए जिला पदाधिकारी से मिलेंगे। कार्यक्रम की शुरूआत प्रीतोष पांडेय, गार्गी पांडेय, मालविका दूबे व प्राणतोष पांडेय द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से किया गया। तत्पश्चात पेंशनर समाज के अध्यक्ष क्षितिजचंद्र घोष ने पुष्पमाला एवं साल ओढ़ाकर डा। जायसवाल को सम्मानित किया।

इससे पहले उन्होंने युवाओं से अपील की कि हमारे बुजुर्ग अनुभव का खजाना और संस्कृति के धरोहर हैं। युवाओं को उनकी सेवा करके सानिध्य और प्यार प्राप्त करना चाहिए जो उनके जीवन संग्राम में पल-पल राह दिखाएगा। समारोह की अध्यक्षता वयोवृद्ध पेंशनर विश्वनाथ दास तथा मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक महमूद आलम ने की। इस मौके पर जिला पेंशनर समाज के सचिव सीतेश कुमरा मल्लिक, शियाशरण मंडल, कोषाध्यक्ष ऋषिकेश चक्रवर्ती, सुनीति चक्रवर्ती, देवेन्द्र दास, सुजय दास, अमरनाथ दास, शंभूनाथ दास, सौरेन्द्र नाथ दास, नरेश मोहन सिन्हा, हलधर प्रसाद सिंह, सुभाषचंद्र सिंह, विजय सरकार, अभय दास, सदानंद सिन्हा, वृजकिशोर सिंह, नवल किशोर प्रसाद, कैलाशपति गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, लक्ष्मण पोद्दार, शीतल प्रसाद शर्मा, ज्योतिष प्रमाणिक, विद्यानंद प्रसाद व अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment