Thursday, October 29, 2009

जिले में सात सौ किलोमीटर बनेगी प्रधानमंत्री सड़क

जिले में सभी एक हजार की आबादी के ऊपर के गांवों को पीएम सड़क से जोड़ने के लिए 1,048 किलीमीटर सड़क की जरुरत है जिसमें से 40 किलोमीटर सड़क पर कार्य पूर्ण हो चुका है। 180 किलोमीटर पर सड़क पर कार्य जारी है। इतनी लम्बी सड़क का डीपीआर तैयार है। तीन सौ 50 किलीमीटर लम्बी सड़क का प्राथमिक सर्वे हो चुका है। इसके बाद शेष तीन सौ किलोमीटर पर भी कार्य शुरू होगा जिसके पूर्ण हो जाने के बाद जिले में केवल पांच सौ आबादी के नीचे वाले गांव ही पक्की सड़क से वंचित रहे जाएंगे। यह जानकारी आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने दी। वे 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री सड़क की गुणवत्ता को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

कार्यशाला में एसडीओ आरडब्लूडी रघुनंदन विश्वास, प्रताप पासवान, अरबिन्द कुमार, अरुण कुमार व डीपीआर पदाधिकारी प्रभाकर के अलावा कनिष्ठ अभियंता अबू हुसैन, ए. कुमार श्रीवास्तव, ताहिर हुसैन, ब्रजबिहारी साई के साथ आरडब्लूडी के 29 ठेकेदारों ने भाग लिया। शुभारंभ में कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने चेताया कि पीएम सड़क को अनुबंध के समय सीमा के अन्दर हर हाल में तैयार करना होगा। साथ ही उन्होंने साफ किया कि सड़क की गुणवत्ता को शत-प्रतिशत बनाए रखना होगा। इसके साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण संबंधी नयी तकनीक की जानकारी भी ठेकेदारों की दी। कार्यशाला का समापन सभी ठेकेदारों को मिंट्टी कंपेक्शन की जांच का व्यवहारिक ज्ञान देने के साथ किया गया।

No comments:

Post a Comment