Friday, October 30, 2009

आलू बीज का मूल्य आसमान पर व प्रभावित होगी खेती

आलू बीज के मूल्य को लेकर क्षेत्र के किसान चिंतित है । यह जानकारी किसानों ने बुधवार को छत्तरगाछ आलू मंडी में दी । किसान निर्मल दास ,नुरूल हक , जमिल अख्तर, सत्यनारायण गणेश ,जगदीश प्र. गणेश आदि किसानों ने बताया कि आलू बीज बाजार में 18 सौ से 22 सौ प्रति क्िवटल है । एक बीघा खेत में दो किंवन्टल बीज लगेगा । किसानों के अनुसार आलू का मूल्य और नही घटा तो बड़़े किसान भी आलू की खेती अधिक नहीं कर पाएंगे । इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद साह ने जानकारी दी कि आलू का बीज पोपरी सोना , पोपरी पोखराज, पोपरी कंचन का बीज 15 सौ रुपए प्रति क्विंटल अररिया, पूर्णिया, नालंदा और सारण में उपलब्ध है। उन्होंने इससे पहले जानकारी दी कि आलू क बीज पर अनुदान की जानकारी उद्यान पदाधिकारी ही दे पाएंगे। साथ ही बताया कि समाचार पत्र में बिहार सरकार द्वारा जानकारी दी गई थी कि प्रति हेक्टेयर एक हजार रुपए अनुदान आलू की खेती करने पर किसानों को दी जाएगी ।

No comments:

Post a Comment