Friday, October 23, 2009

कृषि रोड मैप के तहत उपलब्ध कराया गया उत्तम बीज

सुखाड़ के कारण खरीफ फसल के उत्पादन में कमी के बाद कृषि विभाग द्वारा किसानों को रवि फसल के अच्छे उत्पादन के गुर सिखाने के लिए कृषि विकास शिविर का आयोजन 22 अक्टूबर को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कनकपुर पंचायत स्थित मानिकपुर मदरसा में किया गया जिसका उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि कृषि रोड मैप के तहत बिहार सरकार किसानों को संपन्न बनाने, सूखा से निपटने के लिए गुणवक्ता युक्त बीज आधे मूल्य पर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने किसानों को प्रेरित करते हुए आधे घंटे के संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जी की सोच है कि जबतक किसानों की दशा नही बदलेगी, तबतक भारत विकसित देशों की कतार में नही शामिल नही हो सकेगा।

इससे पहले शिविर को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ठाकुरगंज श्रीमती नूरजहां बेगम ने गांव में कृषि शिविर के आयोजन को क्रांतिकारी कदम की संज्ञा दी। वहीं मुखिया श्रीमती जहाना खातून ने कहा कि पहली बार उनके गांव में कृषि शिविर का आयोजन किया गया है जो स्वागत योग्य है। इससे पहले जिला स्तरीय कृषि पदाधिकारियों के साथ पशुपालन पदाधिकारी एवं बागवानी मिशन से जूड़े अधिकारी शिविर में आये किसानों को संबोधित किए । जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार पासवान मुख्य थे। स्थानीय प्रतिनिधियों में पंचायत समिति सदस्य साजुउद्दीन, मुश्ताक आलम, नवल यादव, तौैकीर आलम, मो। अलाउद्दीन,सरपंच शौकत अली, गुलाम हसनैन, दिलीप जैन के अलावा वरिष्ठ नागरिक आलोक लाहिड़ी, सुरेन यादव व मो. नजीर अहमद मुख्य रुप से कृषि शिविर में मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment