Tuesday, October 27, 2009

ैनरेगा से क्षतिग्रस्त तटों के मरम्मत कराने का रास्ता साफ

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से तटबंधों के मरम्मत कराने की योजना को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह जानकारी स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने 23 अक्टूबर को दूरभाष पर दी । वे पोठिया प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत स्थित पोरलाबाड़ी ग्राम पंचायत में डोक नदी के कटाव से प्रभावित गांवों को नरेगा योजना की राशि से बांध बनाने को ले चलाए गए मुहिम और उसका प्रभाव की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कटाव से प्रभावित पोरलाबाड़ी पंचायत स्थित हल्दा गांव निवासी सह पूर्व मुखिया मो। शमीम अख्तर और पोरलाबाड़ी के मुखिया शरबतिया लाल ने जागरण में छपी आधा दर्जन से अधिक रिपोर्ट बतौर ज्ञापन मुझे सौंप कर कटाव देखने के लिए गांव ले गए थे।

उन्होंने कहा कि उस समय प्रशासनिक अड़चनों के कारण नरेगा से नदियों के किनारे बांध नही बनाए जा सकते थे, लेकिन अब बनेंगे, केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के तहत तटबंध बनाने की मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि उस समय जागरण की पहल को मान लेने पर हल्दागांव, कब्रिस्तान, मस्जिद बच जाता है। उल्लेखनीय है नरेगा से हल्दा गांव में तटबंध बना देने से दो सौ एकड़ भूमि में फिर से कृषि कार्य होने लगेंगे।

No comments:

Post a Comment