Friday, October 23, 2009

अन्याय के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने उठाया सख्त कदम

जिला पुलिस अधीक्षक चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद ने अपने कार्यालय आदेश संख्या 784 दिनांक 22।10।09 के तहत वैसे अनुसंधानकर्ताओं व थानेदारों को चेताया है जो गैर जमानतीय वारंटी को गिरफ्तार न कर सिर्फ खानापूर्ति कर वारंट के उल्टे पृष्ठ पर यह लिखकर लौटाया कि गिरफ्तारी के डर से अभियुक्त भागा-भागा फिर रहा है। गौरतलब है कि बिना तामिला वारंट संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा कोई आपत्ति नहीं कर अग्रसारित कर वापस कर देने पर यह कदम पुलिस अधीक्षक श्री चौरसिया ने उठाया है। जारी निर्देश के मजमून से ऐसे कड़क संदेश मिले है कि अनुसंधानकार्ता व थानेदारों की निर्देशों का अनुपालन नही कराने पर खैर नहीं होगा ।

उन्होंने साफ किया है कि वैसे पुलिस पदाधिकारी सुधरें अन्यथा नपेंगे। उन्होंने अपने आदेश में खासकर किशनगंज थानाध्यक्ष को लिखा है कि इसी तरह के आपके थाना में भेजे जाने वाले प्राय: वारंटों के तामिला में मात्र खानापूर्ति की जा रही है। निर्देश दिया है कि वाद संख्या 179/09 के अभियुक्तों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार कर अधोहस्ताक्षरी को सूचित करें अन्यथा अनुसंधानकर्ता के साथ-साथ थानाध्यक्ष के विरूद्ध यथोचित कार्रवाई की जायेगी। एक ओर जहां एसपी ने इस दिशा में एक सराहनीय पहल की है वहीं दूसरी ओर वैसे अकर्मण्य पुलिस अधिकारियों में इस आदेश से हड़कंप मंच गया है।

No comments:

Post a Comment