Wednesday, October 14, 2009

बात सौ टके की: मुख्यमंत्री नारी शक्ति दल ने किया मोतिहारा में मंचन

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मोतिहारा तालुका पंचायत के तीन गांवों में मंगलवार को नाटक का मंचन मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत किया गया । सबसे पहले मोतीहारा तालुका पंचायत के मोतीहारा गांव में आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर बात सौ टके की तथा ओद्राघाट गांव में कानूनी साक्षरता विषय पर जानना है बहुत कुछ तथा अंत में मैदा गांव में घरेलू हिंसा विषय पर सुख का संसार नाटक का मंचन किया गया। इससे पहले 12 अक्टूबर को किशनगंज प्रखंड के सिघिंया कोलामनी पंचायत के तीन गांवों में किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत सबसे पहले सिघिंया गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर डायनप्रथा विषय पर कोई नहीं अकेला, इसके बाद सतवरमार गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर बाल विवाह विषय पर ऐसा तो ही ही सकता है तथा अंत में कुलामनी गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर कानूनी साक्षरता विषय पर जानना है बहुत कुछ का मंचन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व दारोगा प्रसाद राय महिला प्रशिक्षण एवं औद्योगिक केन्द्र एवं महिला विकास निगम पटना के संयुक्त तत्वावधान में किशनगंज संस्था के प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार यादव ने किया ।

No comments:

Post a Comment