Friday, October 30, 2009

नगर पंचायत मुख्यालय में यूनीसेफ ने किया नमक का जांच

राष्ट्रीय आयोडिन अल्पता विकार उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय में स्थित थोक एवं खुदरा नमक विक्रेताओं के दुकान में उपलब्ध नमक का जांच किया गया। इस मौके पर यूनिसेफ डीएफएम मृणाल कुमार व आयोडाइज्ड नमक आपूर्तिकत्र्ता कल्याण संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुमन ने बताया कि राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में प्रयोग में लाने जाने वाले नमक में आयोडीन की मात्रा की जांच की जा रही है ।

जांच कर्ता द्वय ने बताया कि रक्त में आयोडीन कमी से होने वाले रोग तथा नमक का रख रखाव को ले यह जांच कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक यशवंत कुमार ने कहा कि नमक का जांच स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्र तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी संभव है। शरीर में आयोडिन की कमी हर उम्र के लोगों के लिए खतरनाक है। आयोडिन की कमी से बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से अपंग पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि आयोडिन रहित नमक का उपयोग करने से गूंगा, बहरा, घेंघा आदि रोगों होते हैं है।

No comments:

Post a Comment