Wednesday, October 28, 2009

थाना मुख्यालय में पुलिस बल का अभाव

स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस बल अनुपलब्ध रहने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित करीब नौ सरकारी बैंकों के पास निजी सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण सुरक्षा की जिम्मेवारी चौकीदार -दफादारों के हवाले है। बैंकों में कर्मचारियों की कमी होने के कारण प्रतिनियुक्त चौकीदार भी सुरक्षा कार्य को छोड़कर बैंक के छोटे-छोटे कार्यो में ही व्यस्त देखे जाते हैं। गौरतलब है कि प्रखंड के शहरी क्षेत्र में कोसी ग्रामीण बैंक की दो शाखा, बैंक आफ बड़ौदा की एक शाखा, सेंट्रल बैंक की एक-एक शाखा कार्यरत है। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्र के गांगी पंचायत में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की एक शाखा और कटहलबाड़ी हाट में सेंट्रल बैंक की भी एक शाखा कार्यरत है। जबकि नगर क्षेत्र में कापरेटिव बैक एवं भूमि विकास बैंक की भी एक-एक शाखा स्थित है। सभी बैंकों के पास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर एक भी सुरक्षा गार्ड नहीं है। स्थानीय थाना से प्रतिनियुक्त चौकीदार व दफादार बैंकों की रखवाली कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment