Wednesday, October 28, 2009

भारतीय जीवन बीमा निगम ने दी अभिकर्ताओं को ग्रेच्युटी राशि

स्थानीय एलआईसी शाखा कायार्लय में मंगलवार को वरीय शाखा प्रबंधक बी.बी. भादुड़ी ने वरिष्ठ अभिकर्ताओं को ग्रेच्युटी राशि का चेक प्रदान किया । इस मौके पर वरीय शाखा प्रबंधक श्री भादुड़ी ने कहा कि केन्द्रीय कर्मियों की तरह 60 वर्ष की आयु पूरा करने वाले अभिकर्ताओं को एलआईसी द्वारा अधिकतम दो लाख रूपये तक ग्रेच्युटी दी जाती है। वहीं ग्रेच्युटी चेक प्राप्त करने के उपरांत वरिष्ठ अभिकर्ता ताराचंद अग्रवाल, धरनीधर सिंह, नकुल प्रसाद सिन्हा व नोनी गोपाल घोष ने एलआईसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ताओं को रोजगार के साथ सम्मान भी प्रदान करता है। वही सहायक शाखा प्रबंधक एस.के. हलधर ने आगामी 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली नई योजना जीवन निश्चय की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें निवेशक को गारंटेड एडीशन लाभ दिया जाएगा। निश्चित अवधि के लिए जारी इस योजना के तहत कोई भी न्यूनतम दस हजार रूपये एकल प्रीमियम जमा कर सकता है। इस अवसर पर विकास पदाधिकारी एस.के. पासवान, अजमल अख्तर, अभिकर्ता सी.एम.सिंह, अमित दास अजय सिन्हा, नुरूल इस्लाम नारायण घोष, शिबू घोष,दिलीप सिन्हा व अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment